August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07नवम्बर*अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में चायल विधायक संजय गुप्ता ने किया जनसुनवाई*

कौशाम्बी07नवम्बर*अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में चायल विधायक संजय गुप्ता ने किया जनसुनवाई*

कौशाम्बी07नवम्बर*अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में चायल विधायक संजय गुप्ता ने किया जनसुनवाई*

*कौशांबी।* जनपद में आज चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान 173 शिकायतें प्राप्त हुई ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रहे। 8 शिकायतों का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया । शिकायतकर्ता मे मुख्य रूप से शेखपुर रसूलपुर के शाहीपर से लल्लू सिंह ने बताया कि गांव के ही कृष्णा प्रसाद ने दबंगई के बल पर मेरी भूमिधरी जमीन कब्जा कर लिया है, बड़ी धमनी से कमला देवी गांव के ही अनवर द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया, गुड़िया देवी मलिकपुर महेवा से पारिवारिक विवाद को बताया, अनीता देवी की टीकरडीह से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया, कृतिका गुप्ता भरवारी से अपने ही परिवार के विवाद को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया, सुनील मौर्या महगांव से गांव की ही मोहम्मद अहमद पर जबरन विवाद करने का आरोप लगाया विधायक श्री गुप्ता ने सभी शिकायतों को गंभीर केता से लेते हुए संबंधित विभाग को फोन के माध्यम से व पत्र के माध्यम से सभी शिकायतों को अभिलंब निस्तारण हेतु निर्देशित किया

*राम प्रसाद गुप्ता जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*

Taza Khabar