कौशाम्बी07जून24*काल भैरव के मंदिर में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद*
*कोखराज कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 7 रामनगर झंझागढ में काल भैरव के मंदिर में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस विशाल भंडारे में काल भैरव के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन कर्ताओ द्वारा काल भैरव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया है काल भैरों के स्थान पर भंडारा में इस वर्ष भी हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया मौक़े पर नगर पालिका भरवारी के अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष पासी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के संचालन की अध्यक्षता कर रहे शिवनरेश,आयोजक रामबहादुर पटेल उर्फ दुबरी,मनोज शर्मा आयोजक,गुड्डन तिवारी,जितेंद्र पटेल,संजय,आदि के सौजन्य से विशाल भंडारा मनाया गया हैं जिसमें हजारों भक्तो को प्रसाद ग्रहण कराया गया हैं।

More Stories
बहराइच26अक्टूबर25*छह बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की,
उन्नाव26अक्टूबर25*हर घर स्वदेशी स्टीकर लगाकर और बुकलेट देकर स्वदेशी अभियान की शुरवात की गई।
देवास26अक्टूबर25*देश की शान रोहिणी ने की खुदकुशी!