[7/7, 20:23] +91 99560 44608: *विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा शिक्षक*
*मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षक के समय देने की बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग*
*कौशाम्बी* विकास खंड कौशांबी क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह सही ढंग से नहीं कर रहा है। आरोप है कि वह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में अधिक समय देते हैं। समाजसेवी ने इसकी शिकायत बीएसए से की है। शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
समाजसेवी आदित्य कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से गुरुवार को शिकायत किया बीआरसी कौशांबी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जुगराजपुर में अवधेश कुमार शिक्षक पद पर कार्यरत है। शिक्षक पद पर तैनाती के बावजूद वह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भी संचालन कर रहे हैं। जबकि शासनादेश के मुताबिक शिक्षक पद पर कार्यरत रहते हुए दूसरे स्कूल का संचालन वह नहीं कर सकते शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह अधिक समय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में देते हैं स्कूल में निर्धारित समय पर वह नहीं पहुंचते है जिससे सरकारी स्कूल का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन शिकायतकर्ता को दिया है।
[7/7, 20:49] +91 6392 177 313: *दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशाम्बी* शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना सैनी पर पंजीकृत पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के तहत अभियुक्त इरशाद अली पुत्र समशाद अली निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास व 25 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
[7/7, 20:18] +91 99191 96696: *रंजीता की गिरफ्तारी ने खोल दी तीन थानेदारों की अपराधियों से संलिप्तता*
*पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली महिला की गिरफ्तारी न कर तीन थानेदारों ने उसे दिया संरक्षण*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के में लव कुश की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है घटना 2 वर्ष से अधिक पुरानी है इस दौरान पश्चिम शरीरा थाने की कमान थानेदार सर्वेश सिंह संजय शर्मा और रोशन लाल को मिली लेकिन तीनों थानेदारों ने लव-कुश की मौत के जिम्मेदार रंजीता को गिरफ्तार नहीं किया लगातार आरोपी रंजीता को पुलिस संरक्षण देती रहे वर्तमान थानेदार भवानी सिंह ने लव कुश की मौत का जिम्मेदार मानते हुए रंजीता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है रंजीता की गिरफ्तारी के बाद पूर्व थानेदारों पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं 2 वर्षों पहले लव-कुश की मौत के बाद रंजीता खुलेआम थाना क्षेत्र में रह रही थी और तीन-तीन थानेदारों ने लव कुश के मौत की जिम्मेदार रंजीता की गिरफ्तारी नहीं की पश्चिम शरीरा थाने में पूर्व में तैनात थानेदारों के पास लव कुश के मौत के मामले में पर्याप्त साक्ष्य थे तो उन्होंने रंजीता को गिरफ्तार करने में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की है यह पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी जांच का विषय है और पुलिस अधिकारियों ने लव-कुश के मौत के मामले में आरोपी रंजीता को न गिरफ्तार करने वाले पूर्व थानेदारों के कारनामों की जांच कराई तो 3 थानेदारों का निलंबन और विभागीय कार्रवाई होना तय हैं लेकिन क्या पुलिस अधिकारी पूर्व थानेदारों के अपराधियों को संरक्षण देने के इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जांच कराते हुए पूर्व के थानेदारों को निलंबित कर उन पर विभागीय कार्यवाही करेंगे या फिर सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाएगा
[7/7, 20:18] +91 99191 96696: *जामुन के पेड़ से गिरा बालक हुई मौत*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के गैंगघाट निवासी गोलू उम्र 06 वर्ष पुत्र पिंटू बृहस्पतिवार दोपहर अपने घर के पास जामुन के पेड़ में चढ़कर जामुन तोड़ रहा था तभी अचानक गोलू जामुन के पेड़ से गिर गया आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक गोलू की दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही इसकी जानकारी गोलू के परिजनों को पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया
[7/7, 20:28] +91 96706 43576: *निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना चरवा से एक थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना सराय अकिल से चार थाना कोखराज से एक थाना सैनी से दो थाना करारी से एक थाना मंझनपुर से चार कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।
[7/7, 20:29] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो-पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहनों का 90 ई-चालान किया गया तथा 03 वाहनों को सीज किया गया।
[7/7, 20:47] +91 96216 39625: *किसानों की भूमिधरी जमीन से जबरन मिट्टी खोदने पर दर्ज होगा अवैध खनन का मामला*
*कौशाम्बी।**जिले के सरसंवा ब्लाक क्षेत्र की कोरीपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा किसानों की भूमिधरी जमीन से अवैध खनन किया जा रहा है इसके साथ ही प्रधान पुत्र द्वारा किसानों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई है। घटना से किसानों में रोष और तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मामले की शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी सरसंवा ने अवैध खनन तुरंत रोकने का आदेश दिया है।
ग्राम पंचायत कोरीपुर अंतर्गत पचामा गांव के किसान विनोद कुमार सिंह पुत्र जगदेव सिंह ने खंड विकास अधिकारी सरसंवा तथा मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में भूमिधरी जमीन पर जबरन अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान केशन प्रसाद व प्रधान पुत्र शिव सागर तथा पंचायत सचिव के द्वारा किसान विनोद कुमार सिंह की भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 53 में 6 जुलाई को अवैध खनन करवाया गया है। किसान ने इस पर आपत्ती जाहिर करते हुए विरोध किया तो प्रधान पुत्र शिव सागर ने एससी – एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया है। पीड़ित किसान ने बताया है कि गांव के अन्य किसानों के साथ भी ऐसा ही दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
प्रधान पुत्र नियम कानून को ताक पर रखकर दबंगई दिखाता है और पिता के स्थान पर खुद प्रधानी कर रहा है। बात – बात पर लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। शिकायती पत्र मिलते ही खंड विकास अधिकारी सरसंवा देवेंद्र कुमार ओझा ने फौरन कार्रवाई करते हुए किसानों के खेत से मिट्टी खोदने पर रोक लगा दी है। बीडियो ने साफ कहा है कि किसी भी किसान की भूमि धरी जमीन से किसान की लिखित सहमति के बिना मिट्टी खोदने का कोई आदेश उनके द्वारा किसी ग्राम प्रधान और सचिव को नहीं दिया गया है, जिन लोगों द्वारा इस तरह की भ्रामक खबर फैलाई जा रही है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मामले में तहसीलदार मंझनपुर भूपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति में अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उस संपत्ति पर अतिक्रमण कहा जाता है, इसके साथ ही अवैध खनन दंडनीय अपराध है और कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।
[7/7, 20:47] +91 96216 39625: *पॉक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी चकुदायगंज थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[7/7, 20:47] +91 96216 39625: *हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिपरी बल द्वारा दो वांछित अभियुक्तो विनोद कुमार उर्फ आजाद पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी तियरा थाना पिपरी व अजय पुत्र रामसूरत निवासी पंचनी का पूरवा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त के कब्जे से बंदूक एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
*
[7/7, 20:47] +91 6392 177 313: *दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशाम्बी* शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना सैनी पर पंजीकृत पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के तहत अभियुक्त इरशाद अली पुत्र समशाद अली निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास व 25 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
[7/7, 21:00] Anil: *दुष्कर्म का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सैनी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अतुल पुत्र सीताराम निवासी जोरावरपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही केप अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[7/7, 21:00] Anil: *एससी/एसटी एक्ट के वाछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना करारी पुलिस बल द्वारा एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चिन्टू पुत्र रामकुमार प्रजापति निवासी नौबस्ता थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[7/7, 21:00] Anil: *_??Ⓜ️जुबैर को बेल न मिलने पर बोले जस्टिस दीपक गुप्ता- “ये चिंता की बात है कि अब जज जमानत देने से डरते हैं”_*
?
[7/7, 21:00] Anil: *_??Ⓜ️ब्रिटेन के पीएम बोरिश जॉनसन ने दिया इस्तीफ़ा। अगले प्रधानमंत्री के चुनाव तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे_*
?
[7/7, 21:00] Anil: *_??Ⓜ️राजबब्बर को दो साल की सजा, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा और 85 हजार का जुर्माना लगाया, 1996 में मतदानकर्मी के साथ मारपीट करने के कारण हुई सजा।_*
?
[7/7, 21:05] +91 81156 50600: _*विवाहिता को लेकर भागे युवक 2 माह बाद मायके छोड़कर हुए फरार*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव की एक युवती की शादी 03 मई को हुई थी शादी के बाद युवती जब वापस मायके कनवार लौटी तो वह दो युवकों के साथ फरार हो गयी है दो महीनों तक युवती गांव छोड़कर दोनो युवकों के साथ फरार थी युवती की शादी में मायके से मिले जेवरात और 5000 रुपए लेकर वह युवकों के साथ फरार हो गई थी मौज मस्ती के दौरान जेवर बेच दिए गए हैं और नगदी खर्च हो गई है युवती के मायके के परिजन उसे खोजने के लिए काफी परेशान थे लेकिन वह नहीं मिली बीती रात को दोनों युवक उक्त युवती को गांव के बाहर छोड़ गए है परिजन युवती को घर मे रखने को तैयार नही हैं वहीं ससुराल पक्ष भी युवती को अपनाने को तैयार नही है जिस पर युवती के माता-पिता ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दे कर कार्यवाही की मांग की है।_
[7/7, 21:06] +91 81156 50600: _*विद्युत खंभे से गिरा लाइनमैन*_
_*अझुवा कौशाम्बी* विद्युत पावर हाउस सिराथू में कार्यरत प्राइबेट लाइनमैन शिवलाल मूल निवासी रामपुर धमावा मजरा सरैया गुरुवार को विद्युत सप्लाई ठीक करने विद्युत खंभे में चढ़ा था विद्युत लाइन ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से लाइन मैन खंभे से नीचे गिर गया हादसे में लाइनमैन को गंभीर चोटें आई हैं इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है घायल लाइनमैन शिवलाल का इलाज निजी नर्सिग होम में चल रहा है_

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*