October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी07जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[07/01, 19:18] +91 99191 96696: *एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*

*कौशाम्बी।* जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवा योजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त प्रयास से 10 जनवरी 2023 को कौशाम्बी ब्लाक के अन्तर्गत एआरके कालेज चौपुरवा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी।

[07/01, 19:31] +91 99191 96696: *बिरौली गांव में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान सरकारी रकम में मचाए हुए हैं लूट*

*पंचायत के जिम्मेदारों के साथ खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत पर भी मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी कराए जाने की है जरूरत*

*कौशाम्बी* मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास कराए जाने के नाम पर सरकारी खजाना को खाली करने में ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव मिलकर बड़ी रकम निकाल रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर हकीकत देखा जाए तो विकास कार्यों में बड़े घोटाले हुए है कार्यवाही ना होने से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के हौसले बुलंद है तमाम ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों की उदासीनता से मचाई गई लूट के मामले में मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के बिरौली ग्राम पंचायत में और उसके मजरा जीत का पूरा में विकास कार्य को लेकर मोटी रकम खजाने से निकाली गई है लेकिन विकास कार्य एक तिहाई भी नहीं हुआ है

वित्तीय 2021 2022 में बिरौली ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत हैंडपंप रिबोर सामग्री के नाम पर 08 लाख 11हजार 41 रुपए की भारी भरकम धनराशि फर्जी बिल के जरिए निकाल ली गई है लेकिन गांव में हैंडपंप ठीक नहीं हो सके नाली मरम्मत के नाम पर भी 1 लाख 17 हजार 232 रुपए निकाल लिया गया लेकिन अभी भी पूरे गांव में गंदगी व्याप्त है नाली का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो सका है पंचायत भवन में मरम्मत डेंटिंग पेंटिंग के नाम पर बिना कार्य कराए 3 लाख 43 हजार 404 रुपए की रकम निकाल ली गयी खुलेआम पंचायत के जिम्मेदार मनमानी पर उतारू है और आला अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं बताया जाता है कि एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से कमीशन खोरी कर धृतराष्ट्र बने हुए है

बिरौली ग्राम में टाइल्स कार्य में 1 लाख 12 हजार 169 रुपए निकाले जा चुके हैं लेकिन टाइल्स किस क्वालिटी की कहां लगाई गई है इसको बताने के लिए कोई जिम्मेदार तैयार नहीं है जीता का पुरवा में टाइल्स निर्माण के नाम पर रकम निकाली जा चुकी हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना हैं कि टाइल्स क्या है हमे पता नहीं है बिना टाइल्स लगाए खजाने से रकम निकल गई और जिम्मेदारों को पता नहीं चल सका जिससे योगी सरकार में भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है

लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर कठोर कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने में हीला हवाली करने वाले अधिकारियों के चलते ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार के हौसले कम नहीं हुए और लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार की घटना को वह अंजाम देते रहे स्ट्रीट लाइट के नाम पर 1 लाख 64 हजार 9 सौ रुपए निकाले गए हैं लेकिन जीता का पूरा गांव में रोड़ के किनारे व पूरे गांव में आठ दस स्ट्रीट लाइट लगी होगी लेकिन उसके बाद भी प्रकरण की अभी तक जांच अधिकारियों ने नई शुरू कराई है बेखौफ तरीके से पंचायत के जिम्मेदार सरकारी खजाने को लूटने में लगे हैं और आला अधिकारी शिकायती पत्रों का इंतजार कर रहे हैं पीवी टाइल्स के नाम पर सरकारी खजाना को खाली करने में पंचायत के जिम्मेदार लगे हैं और ब्लॉक के जिम्मेदार आंख मूंदकर कमीशन खोरी में लिप्त है पीवी टाइल्स के नाम पर बिना कार्य कराए 1 लाख 82 हजार 580 रुपए निकाले जा चुके हैं देव स्थान पर सुन्दरीकरण के नाम पर 10 हजार 500 रुपए निकाले जा चुके हैं खाद गढ्ढा के लिए सरकारी खजाने से रकम तो निकाल ली गई लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ विकास के नाम पर तमाम कार्यों की रकम निकाले जाने के बाद कई कार्य अभी भी गांव में अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं जबकि कार्य पूर्ण होने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है इंटरलॉकिंग के नाम पर 1 लाख 60 हजार रूपए निकाले जा चुके हैं मिट्टी की भराई के नाम पर 1 लाख 3 हजार 882 रुपए निकाले जा चुके हैं गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार में यह मामले तो कुछ उदाहरण मात्र है पूरे गांव में भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त है खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत केवल तमाशबीन बने हुए हैं ग्राम पंचायतों की जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदारों के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को भी कमीशन खोरी में हिस्सेदार मानते हुए इन पर भी मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है लेकिन क्या योगी सरकार में निष्पक्ष तरीके से जांच कराकर खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी कराई जाएगी या सब कुछ अंधेरगर्दी की तरह चलता रहेगा

 

[07/01, 21:29] +91 95549 78900: *चोरी की 24 बैटरी के साथ वांछित गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मोहब्ब्तपुर पइन्सा क्षेत्रान्तर्गत 26 व 27 दिसम्बर 22 की रात ग्राम मोहब्ब्तपुर वारी में पंचायत भवन में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना करित की गयी थी इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के सिघ्र अनावरण हेतु थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को निर्देशित किया गया

इस क्रम में थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अफजलपुर वारी नहर पुलिया के पास दो अभियुक्तों अफसार अली व अच्छे अली पुत्र गण जब्बार को एक विना नम्बर मोटरसाइकिल पर दो अदद सोलर बैटरा के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि जनपद के थाना मोहब्बतपुर पइन्सा के ग्राम मो०पुर वारी की घटना ग्राम अफजलपुर वारी व गडरियन का पूरा मजरा मकनपुर बारी से हुई चोरी की घटना तथा सैनी में पंचायत भवन ननसैनी की घटना तथा थाना कोखराज, मंझनपुर, चरवा आदि क्षेत्रों में घटना कारित करना बताया तथा जनपद फतेहपुर के ग्राम डेण्डा सई से चोरी की घटना करना तथा गहुरे, निदौरे आदि ग्रामों से चोरी की घटना करना तथा चोरी के माल को सिराथू स्थित शिव इण्टर प्राइजेज अभियुक्त शिव मिलन सिंह उर्फ विवेक सिंह की दुकान पर बैटरियाँ बेचना एवं राह चलते व्यक्तियों को भी चोरी का माल मजबूरी बताकर बेच देना बताया। अभियुक्त गण की निशा देही पर सिराथू स्थित शिव इण्टरप्राइजेज से चोरी की बेची गयी 22 अदद बैटरी कुल 24 अदद बैटरी कीमती करीब 1.5 लाख रुपया बरामद हुई। इनके विरुद्ध थाना कोखराज में कुल 05 अभियोग पंजीकृत जनपद के अन्य थानो पर व बाह्य जनपद एव जीआरपी में भी अभियोग पंजीकृत होना बताया गया है

[07/01, 21:29] +91 95549 78900: *दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा दो वांछित अभियुक्तों हेमराज पुत्र स्व0 राम शरण नि० घुमाई थाना सैनी व शिव प्रसाद पुत्र स्व0 गज्जू सरोज निवासी खरकापुर मजरा घुमाई थाना सैनी को गरई सिराथू रोड हनुमान क्लीनिक के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[07/01, 21:29] +91 95549 78900: *गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शिवम पुत्र स्व. रामभवन निवासी चकिया थाना सैनी को चकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त शिवम उपरोक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये रूपये व सामान (26 हजार 600 रूपये नगद व जेवरात गहने) बरामद किया गया तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिवम द्वारा अपने साथी बलराम पटेल पुत्र मंगल निवासी रसपालपुर थाना किशनपुर जिला फतेहपुर के साथ दीवाल फांदकर आटे की चक्की में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की गयी है तथा अभियुक्त शिवम की निशादेही पर अन्य अभियुक्त बलराम पटेल उपरोक को लगभग 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ मजार तिराहा गनपा के पास से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा रात्रिगस्त/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र शारदा सिंह निवासी मुबारकपुर थाना महेवाघाट को साहपुर पावर हाउस के पास से 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक चन्दन सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 04/23 धारा 272/34 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों 1. हेमराज पुत्र स्व0 राम शरण निवासी धुमाई थाना सैनी जनपद कौशाम्बी 2. शिव प्रसाद पुत्र स्व0 गज्जू सरोज निवासी खरकापुर मजरा धुमाई थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को गरई सिराथू रोड़ हनुमान क्लीनिक के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*जनपद कौशांबी।* में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा रात्रिगस्त/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र शारदा सिंह निवासी मुबारकपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को साहपुर पावर हाउस के पास से 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*जनपद कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक सियाकान्त चौरसिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 466/15 धारा 406/419/420/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त उमेश चन्द्र मिश्रा पुत्र राजनाथ मिश्रा निवासी दरवेशपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *27 ली0 अवैध शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*जनपद कौशांबी।* में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 27 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद कौशांबी।* में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 95 वाहनों का ई-चालान किया गया ।

*निरोधात्मक कार्यवाही मे 14 अभियुक्त गिरफ्तार*

*जनपद।* में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना मंझनपुर से 01, थाना करारी से 02, थाना प0 शरीरा से 02, थाना महेवाघाट स 01, थाना पिपरी से 03, थाना कोखराज से 01, थाना सैनी से 03, थाना मो0पुर पइन्सा से 01 ) कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।

[07/01, 22:26] +91 97942 47081: *चोरी के वांछित अभियुक्तों को चोरी की 24 अदद बैटरी के साथ किया गिरफ्तार।*

*जनपद कौशांबी।* थाना मोहम्मदपुर पइन्सा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26/27.12.22 की रात ग्राम मोहम्मदपुर वारी में पंचायत भवन में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना करित की गयी थी इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना के सिघ्र अनावरण हेतु थाना मोहम्मदपुर पइन्सा को निर्देशित किया गया था।

इस क्रम में थाना मोहम्मदपुर पइन्सा पुलिस उप निरीक्षक शिव चरन राम मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अफजलपुर वारी नहर पुलिया के पास 02 अभियुक्तों 1.अफसार अली 2.अच्छे अली पुत्र गण जब्बार को एक विना नम्बर मो0सा0 पर दो अदद सोलर बैटरा के समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया जो मु0अ0सं0 8/23 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी से सम्बन्धित थे, को बरामद किया गया । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि जनपद कौशाम्बी के थाना मोहम्मदपुर पइन्सा के ग्राम मोहम्मदपुर वारी की घटना ग्राम अफजलपुर वारी व गडरियन का पूरा मजरा मकनपुर वारी से हुई चोरी की घटना तथा सैनी में पंचायत भवन ननसैनी की घटना तथा थाना कोखराज, मंझनपुर, चरवा आदि क्षेत्रों में घटना कारित करना बताया तथा जनपद फतेहपुर के ग्राम डेण्डा सई से चोरी की घटना करना तथा गहुरे, निदौरे आदि ग्रामों से चोरी की घटना करना तथा चोरी के माल को सिराथू स्थित शिव इण्टर प्राइजेज अभि0 शिव मिलन सिहं उर्फ विवेक सिहं की दुकान पर बैटरियाँ बेचना एंव राह चलते व्यक्तियों को भी चोरी का माल मजबूरी बताकर बेच देना बताया । अभियुक्त गण की निशा देही पर सिराथू स्थित शिव इण्टरप्राइजेज से चोरी की बेची गयी 22 अदद बैटरी कुल 24 अदद बैटरी कीमती करीब 1.5 लाख रुपया बरामद हुई । इनके विरुद्ध थाना कोखराज में कुल 05 अभियोग पंजीकृत जनपद के अन्य थानो पर व बाह्य जनपद एंव जीआरपी में भी अभियोग पंजीकृत होना बताया गया हैं। जाँच की जा रही हैं।