कौशाम्बी07अप्रैल24*जनहित कारिणी समिति के तत्वाधान मे मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम*
*नेवादा कौशाम्बी* जनहित कारिणी समिति उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी मे गठन किया गया जो समिति के माध्यम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम दिनांक 7अप्रैल रबिवार को तिल्हापुर मोड़ के बिष्णू भगवान गेस्ट हाउस मे धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि व वक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केशरवानी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन (एडवोकेट) ने किया कार्यक्रम मे बहुत ही जोरों से पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गायक कलाकारों ने अपनी गायकी के माध्यम से तरह तरह के गीत होली व भक्ति रसों मे झूमते हुये कार्यक्रम सजाया गया व मुख्य रुप से कार्यक्रम संयोजक रहे समिति के जिला अध्यक्ष रामबाबू केशरवानी के अथक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया गया समिति के महामंत्री मदन केशरवानी ने भी खूब अच्छा सहयोग निभाया इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुनील केशरवानी संगठन मंत्री डा.गनेश प्रसाद सदस्य रनविजय सिंह कमलेश शर्मा संजीव चौरसिया जिला अध्यक्ष प्रयागराज अभिलाष केशरवानी नगर अध्यक्ष यमुनापार सोनू केशरवानी मुन्ना सिंह यादव सदाव्रत पांडेय प्रदीप केसरवानी ब्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाश केशरवानी महामंत्री संतोष सोनी एवं अन्य पदाधिकारी व तिल्हापुर मोड़ वासी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*