कौशाम्बी07अक्टूबर23*सरकारी केंद्रों में ज्वार और बाजरा की खरीद शुरू*
*कौशाम्बी* शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार जनपद में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत ज्वार व बाजरा की खरीद प्रारम्भ हो गयी है,जो 31 दिसम्बर 2023 तक चलेगी। ज्वार (हाइब्रिड) का समर्थन मूल्य 3180 रुपए प्रति कुंतल तथा ज्वार मालदाण्डी का समर्थन मूल्य 3225 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है। इसी तरह बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। ज्वार के दो क्रय केन्द्र,ओसा मण्डी में तथा दो क्रय केन्द्र अझुवा मण्डी में खोले गये हैं। बाजरा की खरीद के लिए कुल 09 क्रय केन्द्र ओसा मण्डी, अझुवा मण्डी, भरवारी मण्डी, सरसवां, कुम्हियाँवा, कौशाम्बी तथा मनौरी में खोले गये हैं। ज्वार व बाजरा के विक्रय हेतु कृषकों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा । कृषकों का पंजीकरण उनके आधार संख्या तथा पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित ओ०टी०पी० के आधार पर किया जायेगा। पंजीकरण के समय आधार कार्ड में दिये गये मोबाइल नम्बर तथा बैंक खाते में दिया गया मोबाइल नम्बर एक होना चाहिए। कृषकों को भुगतान शत-प्रतिशत आधार बेस्ड व आधार लिंक बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अपील की है कि आधार व बैंक खाता व मोबाइल नम्बर व कृषक का नाम, उपनाम दोनों की स्पेलिंग व मात्राओं में कोई भिन्नता न हो उन्होंने किसानों से कहा कि अपने ज्वार व बाजरा की उपज सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेंचें और न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें। किसी भी तरह की समस्या होने पर वह अपने विकास खण्ड के विपणन निरीक्षक तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने दी।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें