कौशाम्बी07अक्टूबर23*सपा मानसिकता के कर्मचारी तकनीकी सहायक योगेंद्र यादव लगा है। योगी सरकार की जीरों टॉरलेंस में पलीता*
*मामला उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के गृह जनपद कौशाम्बी के कड़ा ब्लॉक का*
*कौशाम्बी।**जिले के विकास खंड कड़ा के तकनीकी सहायक का जो इस समय विकास खंड कड़ा में कार्यरत है। लगभग 12 वर्षो से कार्यरत है। तकनीकी सहायक योगेंद्र यादव का कुछ दिनों पहले विकास खंड मंझनपुर में इसकी तैनाती हुई थी मात्र 1 माह विकास खंड मंझनपुर में तैनात था किंतु सिस्टम के आगे जिले के अधिकारियों को इसको पुनः कड़ा ब्लाक भेजना पड़ा आखिर क्या वजह है। इस तकनीकी सहायक की इस विकास खंड से मोह नहीं भंग हो रहा है। और क्यों नही जाना चाहता है। ये किसी और अन्य ब्लाक जबकि योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है। की 3 साल से जमा कर्मचारी अधिकारियों का स्थान परिवर्तन होना है। किंतु अधिकारियों ने कागजी कोरम पूरा करके इसको पुनः विकास खंड कड़ा ही भेज दिया सूत्रों से पता चला है। की मनरेगा योजना में बिना काम के ही ये मोटी रकम लेकर एमबी करता है। और अपनी जेब भरकर घर जाता है। लोगो ने इसका ध्यान उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य की ओर आकृष्ट कराया है। की अगर ये तकनीकी सहायक विकास खंड कड़ा हटेगा याफिर योगी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा आखिर यह है। ना गंभीर जांच का विषय सभ्रांत लोगों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम का ध्यान आकृष्ट किया है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।