September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06सितम्बर24*विचाराधीन वादों की प्रतिदिन कार्यवाही कर वादों का शीघ्र करायें निस्तारण-डीएम*

कौशाम्बी06सितम्बर24*विचाराधीन वादों की प्रतिदिन कार्यवाही कर वादों का शीघ्र करायें निस्तारण-डीएम*

कौशाम्बी06सितम्बर24*विचाराधीन वादों की प्रतिदिन कार्यवाही कर वादों का शीघ्र करायें निस्तारण-डीएम*

*जिलाधिकारी ने की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबन्दी श्री प्रबुद्ध सिंह के साथ चकबन्दी कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे वाद जो पाँच वर्ष से अधिक समय से विचाराधीन है, उन वादों की दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही करते हुए वाद का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ऐसे ग्राम जो माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से प्रभावित है, उन ग्रामों की प्रगति बढ़ाये जाने के लिए स्थायी अधिवक्ता, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से सम्पर्क स्थापित कर स्टे समाप्त कराये जाने की कार्यवाही अविलम्ब की जाय।

आई०जी०आर०एस० संदर्भों की समीक्षा में पाया गया कि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आवेदक को सुनकर उनकी शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाय।इसके साथ ही उन्होंने चकबन्दी ग्रामों की कार्य प्रगति की कार्ययोजना बनाकर ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामों का जिनमें चकबन्दी संचालित है. शीघ्र पूर्ण कर धारा-52 की कार्यवाही करायी जाय।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.