कौशाम्बी06सितम्बर24*वन स्टॉप शॉप’ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को डीएम ने दिया प्रमाण-पत्र*
*कौशाम्बी।* प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत ’’वन स्टॉप शॉप’’ खोलने व जनपद स्तर पर रोजगार मुहैया कराने एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक चलायी जा रही है। चयनित 22 अभ्यर्थियों को निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), घानापुर, मंझनपुर में 13 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 22 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक-06 सितम्बर को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शुक्रवार को उदयन सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कॉमना की गई।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि उ0प्र0 राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का कार्यक्रम 13 दिन कराये जाने के शासन से निर्देश प्राप्त हुए थे, प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त खाद, बीज व कीटनाशी का लाइसेंस कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क जारी किया जायेंगा व सभी 22 अभ्यर्थियों को रू0 05 लाख का ऋण बैंक से मुहैया कराया जायेंगा, ऋण स्वीकृत के लिए डी0पी0आर0 बैंकों को भेजा जायेगा। बैंकों द्वारा डी0पी0आर0 स्वीकृत कर लेने के बाद रू0-60000 ब्याज सब्सिडी की धनराशि बैंकों को प्रेषित कर दी जायेंगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, निदेशक आरसेटी व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,