November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06मार्च24*अर्धसैनिक बल के साथ संदीपन घाट पुलिस ने किया पैदल गस्त*

कौशाम्बी06मार्च24*अर्धसैनिक बल के साथ संदीपन घाट पुलिस ने किया पैदल गस्त*

कौशाम्बी06मार्च24*अर्धसैनिक बल के साथ संदीपन घाट पुलिस ने किया पैदल गस्त।

कौशाम्बी से शशिभूषण सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

*महगाव कौशाम्बी* लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ संदीपन घाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कासिया, लोहरा, मोहिउद्दीनपुर गौस और उजहानी खालसा आदि संवेदनशील गांव में भ्रमण करके जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास बहाली एवं निर्भीक होकर अपना मतदान करने के संबंध में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र के दुराचारी एवं संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय एवं संवाद स्थापित किया गया तथा आवश्यक हिदायत की गई।