कौशाम्बी06नवम्बर23**सर्प दंश से किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम*
*मवेशी चराकर लौटते समय घटी घटना*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में रविवार की शाम मवेशी चरा रहे किशोर को बिल में बैठे सर्प ने डस लिया । जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में स्वजन उसे झाड़ फूंक के लिए लेगए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों का रोना पिटना मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानुनी औपचारिकताएं परी की।चौराडीह निवासी ज्ञान सिंह प्रयागराज शहर में मजदूरी पर हाथ रिक्शा चलाकर घरवालों का भरण पोषण करते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा रितेश कुमार रविवार को बकरियां को चराने के लिए खेतों की तरफ गया हुआ था। इस बीच वह गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच उसे बिल में बैठे सर्प ने पैर में काट लिया। जिसके बाद वह चूहा काटने के शक करते हुए पुन: खेलने लगा। कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो वह घर आकर बिस्तर पर सोने लगा। तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो मुंह से झाक निकल रहा था। यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन – फानन में उसे नजदीकी क्लीनिक लेकर पहुंचे । जहां पर रहे चिकित्सकों ने जहरीले जंतु के काटने की बात कही। जिसके बाद उसे अरई सुमेरपुर सहित कई स्थानों में झाड़ फूंक कराया गया। इसी बीच उसकी मौत हो गई। रात करीब नौ बजे तक जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो चायल सीएचसी लेजाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां ज्ञानमती बेटे के गम में बेहोश हो जा रही थी। वह छाती पीट – पीट कर रो रही थी।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*