[06/11, 7:57 am] +91 99560 44608: *अमेरिका में घड़ियों का समय बदला , एक घंटा समय पीछे हुआ अमेरीका*
पूरे अमेरीका में समय परिवर्तित हो गया है । सीधी भाषा में अगर वहां पहले पांच बजते थे , वहां अब चार बजेंगे । जिन भारतीयों के अपने अमेरिका में रहते हैं , उनके लिए जानकारी महत्वपूर्ण हैं। यह समय परिवर्तन 31 मार्च तक बना रहेगा। आजकल अमेरीका के कुछ हिस्सों में शाम को चार बजे ही अंधेरा छाने लगा है ▪️
[06/11, 7:57 am] +91 99560 44608: *भारतीयों की पहली पसंद अमेरीका में प्रवास करना*
सबसे पसंदीदा देश की बात आती है, तो अधिकांश भारतीय अप्रवासियों के लिए अमेरिका में रहना पहली पसंद बनी हुई है. USA पारिवारिक प्रवासियों के लिए प्राइमरी OECD डेस्टिनेशन बना हुआ है. 2022 में, 7 लाख 23 हजार प्रवासियों ने पारिवारिक कारणों से USA में वैध स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त किया, जो 2021 की तुलना में 14% की बढ़ोतरी है. साल 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो US में मेक्सिको, भारत और चीन से 2021 में सबसे ज्यादा लोग रहने गए. इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 के अनुसार भारत ने OECD राष्ट्रों में नए लोगों के लिए मूल देश के रूप में चीन की जगह ले ली, जिससे वैश्विक प्रवासन में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हो गई है. आपको बताते चलें कि साल 2021 में लगभग 1.3 लाख भारतीयों ने OECD सदस्य देश की नागरिकता हासिल की है. वहीं साल 2019 में यह आंकड़ा करीब 1.5 लाख था. वहीं चीन साल 2021 में इस दौड़ में पांचवें स्थान पर आया था, क्योंकि लगभग 57,000 चीनियों ने OECD देश की नागरिकता ली थी. 38-सदस्यीय OECD में तीन देश ऐसे हैं जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासियों को पासपोर्ट सौंपे. वे हैं अमेरिका (56,000 लोगों को पासपोर्ट), ऑस्ट्रेलिया (24,000 लोगों को पासपोर्ट) और कनाडा (21,000 को पासपोर्ट)▪️
[06/11, 7:57 am] +91 99560 44608: *__वाराणसी जंक्शन पर 50 लाख कैश के साथ पकड़ाया दर्शनार्थी_*
*__कोलकाता जा रहा था, GRP ने किया अरेस्ट; बोला- मालिक का पैसा है, कागज नहीं मिला_*
वाराणसी। जंक्शन पर आज 50 लाख रुपए कैश के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। यात्री कैश का कोई कागज या डिटेल GRP पुलिस को नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर इनकम टैक्स अधिकारियों को बुला लिया गया। जिसकी जांच की जा रही है।
GRP पुलिस के CO कुंवर प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यात्री वाराणसी से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था। वह प्लेटफॉर्म नंबर 9 से दून एक्सप्रेस पर सवार होने जा रहा था। ओवर ब्रिज के नीचे बैठा था। संदिग्ध लग रहा था। आगामी त्योहारों के चलते स्टेशन पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस पर नजर पड़ी तो जवानों ने पूछताछ की। इसने अपना नाम गोविंदा पाईक बताया और कहा कि कोलकाता का रहने वाला है।
[06/11, 7:57 am] +91 99560 44608: UP में 8 IPS अफ़सर DIG से IG बनेंगे,2006 बैच के 8 IPS अफ़सरो को IG बनाने की तैयारी,जनवरी 2024 में DIG से IG बन जायेंगे 8 IPS अफ़सर
IPS अब्दुल हमीद
IPS शलभ माथुर
IPS धर्मेंद्र सिंह
IPS L R कुमार
IPS आकाश कुलहरि
IPS डॉक्टर मनोज कुमार
IPS मोहित गुप्ता
IPS हैप्पी गुप्तन
DIG
बनेंगे IG.
——
UP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बनेंगे,2010 बैच के लगभग 40 IPS अफ़सरो को DIG बनाने की तैयारी,जनवरी 2024 में SSP से DIG बन जायेंगे लगभग 40 IPS अफ़सर
IPS वैभव कृष्ण
IPS कलानिधि नैथानी
IPS गौरव सिंह
IPS प्रभाकर चौधरी
IPS संजीव त्यागी
IPS शगुन गौतम
IPS पूनम
IPS कुंतल किशोर
IPS हरीश चन्द्र
IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध
IPS सतेंद्र कुमार
IPS शिव हरि मीना
IPS राहुल राज
IPS शफीक अहमद
IPS राधेश्याम
IPS कल्पना सक्सेना
IPS सुरेश्वर
IPS रामजी सिंह यादव
IPS संजय सिंह
IPS राम किशन
IPS राकेश पुष्कर
IPS मनोज कुमार सोनकर
IPS कुलदीप नारायण
IPS मनीराम सिंह
IPS किरण यादव
प्रमोद कुमार तिवारी
IPS शहाब रशीद खान
IPS एस आनंद
तथा कुछ अन्य अफ़सर बनेंगे DIG.
[06/11, 10:18 am] +91 96951 62024: *लंगूर बंदर के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान*
*कड़ा कौशाम्बी* नगर पंचायत दारानगर कडा धाम के जहांपुर में बन्दर लंगूरों के आतंक से लोग परेशान हैं राहगीर स्कूली बच्चों का गली मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है बंदर मकान के छत पर पानी टंकी पर उत्पात मचाते हुए टंकियां का ढक्कन खोलकर उसके पानी में जमकर नहाते हैं यदि कोई उन्हें भागने के लिए सोचता है तो बंदर उसे काटने के लिए दौड़ते हैं इसके अलावा छत पर सूखने के लिए कपड़ा लोग फैला देते हैं तो उसे बंदर उठा ले जाते हैं सबसे अधिक लंगूर और बंदरों का आतंक नगर पंचायत दारानगर कडा धाम के जहांपुर व शीतला धाम मे है यहां के बंदरों के आतंक से लोग बेहद आतंकित हैं यहां तक की जहांपुर व शीतला धाम के रहने वाले लोगों के रसोई घर में घुसकर बर्तन व पतीले भी उठा ले जाते हैं जिसमें लोग बेहद परेशान हो जाते हैं शीतला धाम के लोगों ने बताया कि यहां तक की दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं तो उनका प्रसाद छीनकर बन्दर भाग जाते हैं जिसमें स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि बंदरो को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाए
*शाहनवाज आलम अखंड भारत संदेश अखबार कडा रिपोर्ट*
[06/11, 11:03 am] Anil: *दुःख_ख़बर*
*UP*
*ब्यूरोकेसी के पूर्व IAS नेपाल सिंह रवि ACS 1984 बैच का डेंगू होने की वजह से निधन हो गया है !!*
विनम्र_श्रद्धांजलि💐
[06/11, 11:03 am] Anil: *दूल्हा समेत सड़क हादसे में चार की मौत*
मोगा में शादी की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं। अजीतवाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया। बरात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। दूल्हे की कार अजीतवाल के पास खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक जख्मी है। उसे मोगा के सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है▪️
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*