June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06नवम्बर *यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी06नवम्बर *यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[06/11, 20:52] +91 99191 96696: *अराजकता के बीच संपन्न हुआ नया बाजार भरवारी का दशहरा भरत मिलाप*

*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के नई बाजार मोहल्ले के दशहरा मेला में दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि जमकर तांडव हुआ है जगह जगह पर झगड़े हुए मेला कमेटी के पदाधिकारी की इस मामले में स्पष्ट लापरवाही दिखाई पड़ी है कमेटी के लोग मेले की व्यवस्था नहीं संभाल सके हैं जिसके चलते मेले में विवाद हुआ और विवाद इस कदर बढ़ गया कि मेले में भगदड़ मच गई लोगों को मेला छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा लेकिन मेले की व्यवस्था न संभाल पाने वाले मेला कमेटी के अध्यक्ष पर अभी तक मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है

बताते चलें कि भरवारी कस्बे के नया बाजार का दशहरा राम रावण युद्ध डिथवन एकादशी के एक दिन पूर्व होता है और दूसरे दिन डिथवन एकादशी के दिन मीना बाजार दंगल भरत मिलाप आयोजित किया जाता है मेले में आकर्षक सजावट और आकर्षक रोशनी चौकी का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया जाता है बीते सैकड़ों वर्ष से रामलीला के 10 दिन पूर्व से नगर क्षेत्र में महापुरुषों और प्रभु के जीवन पर आधारित बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा नाटक मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता था लेकिन सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस बार तोड़ दिया है डिथवन एकादशी शुक्रवार की रात भरत मिलाप के बाद रोशनी चौकी के चालक को मेला कमेटी के लोगों ने गाली गलौज कर पीट दिया जिससे रोशनी चौकी का चालक सड़क पर चौकी खड़ा करके फरार हो गया जिससे मेले में जाम की स्थिति बन गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चला दी जिससे मेले में भगदड़ मच गई और कई लोग मेले में गिर गए यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मेले में फिर दूसरा मामला उभर कर सामने आ गया एक बालिका से छेड़खानी को लेकर मेले में मारपीट लड़ाई झगड़ा हो गया पुलिस वहां भी पहुंची और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिर लाठीचार्ज कर दिया जिससे दूसरे स्थान पर फिर भगदड़ मच गई इसके बाद बस स्टॉप के पास एक जलेबी दुकानदार के कढ़ाई में रखे सीरे में किसी अराजक तत्वों ने पान के पीक थूक दिया जिसका दुकानदार ने विरोध किया इसके बाद बात विवाद शुरू होने लगा विवाद से आक्रोशित अराजक तत्वों ने खोलते तेल में पानी डाल दिया जिससे तेल उबालकर गया और खौलते तेल की छीटे भीड़ के ऊपर पड़ गयी खौलते तेल से अराजक तत्व तो बच गया लेकिन कई लोगों के शरीर मे खोलते तेल के छींटे पड गए जिससे फिर एक बार भगदड़ मच गई मेले में भगदड़ के चलते मेला बर्बाद हो गया और लोग मेला छोड़कर जान बचाकर घर की ओर लौट पड़े खौलते तेल की चपेट में आने से दुकानदार उसकी पुत्री व युवक झुलस गए है युवक की हालत गंभीर है। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नई बाजार मोहल्ले का शुक्रवार रात भरतमिलाप मेला था। मेले में पुरानी बाजार निवासी अशोक कुमार मोदनवाल ने चाय-नाश्ते की दुकान लगाई थी। नया बाजार का शरद कुमार मेला देखने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शरद ने गुटखा खाकर थूका तो इसकी छीटें अशोक की दुकान में रक्खे सीरे की कढ़ाई में पड़ गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने खोलते तेल में डिब्बे से पानी डाल दिया जिससे गर्म तेल उबालकर गया उसकी छीटे बाहर निकलने लगी गर्म तेल की चपेट में आने से दुकानदार अशोक कुमार, उसकी पुत्री तथा शरद झुलस गए। शरद को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकानदार ने एसपी से घटना की शिकायत की है। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

[06/11, 20:52] +91 99191 96696: *माल्यार्पण कर नम आंखों से दी गई उपनिरीक्षक को विदाई*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार माली का अनुकंपा के आधार पर मेरठ जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है उनका स्थानांतरण होने के बाद मंझनपुर कोतवाली के कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की गई है विदाई समारोह के मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विरेंद्र माली उप निरीक्षक का कार्यकाल सराहनीय था वह अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करते थे उन्होंने कहा कि यहां से स्थानांतरण होने के बाद नई तैनाती स्थल पर वह अपने बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकारी कार्यों के दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें यही उनसे उम्मीद है जिससे नाम रोशन हो सके विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा चौकी इंचार्ज कादीपुर राजेंद्र वर्मा सौरभ दुबे हरिशंकर गुप्ता विनय कुमार आशीष कुमार महिला पुलिसकर्मियों सहित मंझनपुर कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे

[06/11, 21:18] +91 95549 78900: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तो कुसुम मिश्रा पत्नी रमाकान्त मिश्रा निवासी हटया अम्बासपुर व अतुल कुमार तिवारी पुत्र स्व० किशोरी लाल तिवारी निवासी उमरांबा व शिवदयाल सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी सरसवा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया है

[06/11, 21:23] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 676 वाहनों का ई-चालान व 18 वाहन का चालान कर 13 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[06/11, 21:23] +91 95549 78900: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा चार अभियुक्त को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खे लते हुए गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गई जानकारी के मुताबिक आलोक निषाद पुत्र रामनरेश रमेशचन्द्र पुत्र स्व द्वारिका प्रसाद रामचन्द्र व भूरीलाल पुत्रगण स्व हीरालाल निवासीगण कण्ठुआ थाना कड़ाधाम को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 750 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 280 रुपए बरामद कर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

[06/11, 18:07] +91 90056 31209: योगी सरकार की 6 योजनाएं दिव्यांगों की बदल देंगी जिंदगी, शादी से लेकर लोन तक का उठाएं फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही हैं। इस योजनाओं से दिव्यांगजनों को काफी लाभ मिल सकता है, लेकिन जानकारी की कमी होने के कारण दिव्यांगजन फायदा नहीं उठा पाते हैं। इसकी जानकारी समाजसेवी रंजन तोमर ने आरटीआई के जरिए मांगी। रंजन तोमर ने बताया कि शहर में अनेकों दिव्यांगजनों को सरकारी सेवा नहीं मिल पा रही है। हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसे दिव्यांगजनों को लाभ दिलवाने के लिए कार्य किया जाए।

यह हैं 6 योजना

1- दिव्यांगजन : भरण पोषण अनुदान योजना जिसके तहत 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगजनों को पेंशन का प्रावधान है। इसके लिए www.sspy.gov.nic पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते है।

2- मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल योजना : जिसके तहत जीवन में एक बार यह ट्राई साइकिल 80 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों को दी जाएगी। इसका आवेदन www.hwd.uphq.in पर किया जा सकता है।

3- कृत्रम अंग सहायक योजना : जिसके तहत 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, छड़ी, बैसाखी, कृत्रम हाथ एवं पांव दिए जाने होते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है।

4- शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना : 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही। इस योजना के लिए आवेदन www.divyangjan.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। दंपत्ति में से पुरुष के दिव्यांग होने पर 15,000 हजार रुपए एकमुश्त, युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 एकमुश्त और दोनों के दिव्यांग होने पर 35,000 हजार रुपए एकमुश्त प्रदान किए जायेंगे।

5- दूकान निर्माण | संचालन योजना : इस योजना के तहत ठेला आदि के क्रय हेतु 10,000 हजार रुपए ऋण दिया जाता है। जिसमें से 2,500 अनुदान होता है और बाकी राशि 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होता है। इसमें भी 40 प्रतिशत से ज़्यादा दिव्यांगजन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके लिए www.divyangjandukan.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है।

6- विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र : इसे प्राप्त करने हेतु www.svavlambancard.gov. in, UID पर आवेदन किया जा सकता है।
[06/11, 20:52] +91 99191 96696: *अराजकता के बीच संपन्न हुआ नया बाजार भरवारी का दशहरा भरत मिलाप*

*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के नई बाजार मोहल्ले के दशहरा मेला में दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि जमकर तांडव हुआ है जगह जगह पर झगड़े हुए मेला कमेटी के पदाधिकारी की इस मामले में स्पष्ट लापरवाही दिखाई पड़ी है कमेटी के लोग मेले की व्यवस्था नहीं संभाल सके हैं जिसके चलते मेले में विवाद हुआ और विवाद इस कदर बढ़ गया कि मेले में भगदड़ मच गई लोगों को मेला छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा लेकिन मेले की व्यवस्था न संभाल पाने वाले मेला कमेटी के अध्यक्ष पर अभी तक मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है

बताते चलें कि भरवारी कस्बे के नया बाजार का दशहरा राम रावण युद्ध डिथवन एकादशी के एक दिन पूर्व होता है और दूसरे दिन डिथवन एकादशी के दिन मीना बाजार दंगल भरत मिलाप आयोजित किया जाता है मेले में आकर्षक सजावट और आकर्षक रोशनी चौकी का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया जाता है बीते सैकड़ों वर्ष से रामलीला के 10 दिन पूर्व से नगर क्षेत्र में महापुरुषों और प्रभु के जीवन पर आधारित बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा नाटक मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता था लेकिन सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस बार तोड़ दिया है डिथवन एकादशी शुक्रवार की रात भरत मिलाप के बाद रोशनी चौकी के चालक को मेला कमेटी के लोगों ने गाली गलौज कर पीट दिया जिससे रोशनी चौकी का चालक सड़क पर चौकी खड़ा करके फरार हो गया जिससे मेले में जाम की स्थिति बन गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चला दी जिससे मेले में भगदड़ मच गई और कई लोग मेले में गिर गए यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मेले में फिर दूसरा मामला उभर कर सामने आ गया एक बालिका से छेड़खानी को लेकर मेले में मारपीट लड़ाई झगड़ा हो गया पुलिस वहां भी पहुंची और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिर लाठीचार्ज कर दिया जिससे दूसरे स्थान पर फिर भगदड़ मच गई इसके बाद बस स्टॉप के पास एक जलेबी दुकानदार के कढ़ाई में रखे सीरे में किसी अराजक तत्वों ने पान के पीक थूक दिया जिसका दुकानदार ने विरोध किया इसके बाद बात विवाद शुरू होने लगा विवाद से आक्रोशित अराजक तत्वों ने खोलते तेल में पानी डाल दिया जिससे तेल उबालकर गया और खौलते तेल की छीटे भीड़ के ऊपर पड़ गयी खौलते तेल से अराजक तत्व तो बच गया लेकिन कई लोगों के शरीर मे खोलते तेल के छींटे पड गए जिससे फिर एक बार भगदड़ मच गई मेले में भगदड़ के चलते मेला बर्बाद हो गया और लोग मेला छोड़कर जान बचाकर घर की ओर लौट पड़े खौलते तेल की चपेट में आने से दुकानदार उसकी पुत्री व युवक झुलस गए है युवक की हालत गंभीर है। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नई बाजार मोहल्ले का शुक्रवार रात भरतमिलाप मेला था। मेले में पुरानी बाजार निवासी अशोक कुमार मोदनवाल ने चाय-नाश्ते की दुकान लगाई थी। नया बाजार का शरद कुमार मेला देखने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शरद ने गुटखा खाकर थूका तो इसकी छीटें अशोक की दुकान में रक्खे सीरे की कढ़ाई में पड़ गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने खोलते तेल में डिब्बे से पानी डाल दिया जिससे गर्म तेल उबालकर गया उसकी छीटे बाहर निकलने लगी गर्म तेल की चपेट में आने से दुकानदार अशोक कुमार, उसकी पुत्री तथा शरद झुलस गए। शरद को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकानदार ने एसपी से घटना की शिकायत की है। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.