कौशाम्बी06दिसम्बर23*सब्जी विक्रेता को दबंगों ने बेरहमी से पीटा*
*महेवा घाट कौशांबी।* करारी थाना क्षेत्र के गुलामी पुर के रहने वाले किसान अनुपम कुमार मौर्य करारी बाजार में सब्जी बेचते हैं 6 दिसंबर को 1:00 बजे साइकिल से सब्जी लेकर वह करारी बाजार गए थे पुष्प वाटिका गेस्ट हाउस के सामने जाम लगा होने से ई रिक्शा चालक जावेद पुत्र अहमद अली से उसकी बकझक को गई इतनी बात पर जावेद अहमद ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया मारपीट पर आमदा हो गया लोगों ने बीच बचाव किया कुछ देर बाद वह कस्बे में सब्जी बेच रहा था जावेद अहमद अपने साथी और भाई के साथ लाठी डंडा से लैस होकर सब्जी विक्रेता अनुपम की दुकान पर पहुंचा और मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया जिससे सब्जी विक्रेता का सिर फट गया आरोप है की जेब में रखा 3600 रुपया भी जबरिया छीन लिया है मामले की सूचना पीड़ित के भाई ने थाना पुलिस को दी है।

More Stories
लखनऊ26अक्टूबर25*उत्तर प्रदेश पुलिस में शीतकालीन वर्दी पहनने के लिए आदेश जारी
अयोध्या26अक्टूबर25*संदिग्ध अवस्था में हाईवे किनारे मिला अधेड़ का शव।
अयोध्या26अक्टूबर25*अयोध्या पुलिस की तत्परता से बिछड़े दर्शनार्थियों को मिला परिवार और सामान*