[06/12, 5:52 pm] +91 99194 75893: *हज यात्री 20 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी जिला* अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारी सुनीता ने अवगत कराया है कि हज-2024 पर जाने वाले हज यात्री दिनांक 20 दिसम्बर 2023 तक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्व गाइडलाइंस व घोषणा पत्र अवश्य पढें। गाइडलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन के लिए मशीन पठित वैद्य अन्तर्राष्टीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व 31 जनवरी 2025 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है। उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा हज आवेदन फार्मो की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यो को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए श्री गुलाम मोहम्मद से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अथवा उनके दूरभाष के नम्बर 7310103543 पर सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
[06/12, 5:52 pm] +91 99194 75893: *कई ग्राम पंचायतों में 07 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-बरीपुर, नेवारी, शाखा बरीपुर, घोंसिया, अतरसुईया व दानपुर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा रमसहाईपुर, अमीनपुर संवरो, सकाढ़ा, खोंपा, बकोढ़ा व पूरब सरावां में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
[06/12, 5:55 pm] +91 81156 50600: *परिनिर्वाण दिवस पर डा. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि*
*अझुवा कौशांबी* डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज बुधवार सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो ,विभिन्न संस्थाओं में डॉ भीमराव अंबेडकर को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तमाम शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
इसी कड़ी में आदर्श नगर पंचायतअझुवा के कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक उत्थानों पर प्रकाश डालते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है उन्होंने उनके तमाम विचारों को उल्लेखित किया उन्होंने कहा इस देश से छुआछूत के भाव को मिटाकर समानता का भाव उत्पन्न कर देश को नई दिशा देने का काम किया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह, वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव,मनोज कुमार सहित नगर पंचायत के सभासद,कर्मी मौजूद रहे।
[06/12, 5:55 pm] +91 81156 50600: *पुलिस रह गई ताकती, कातिल ने किया कोर्ट में सरेंडर*
*अझुवा कौशांबी* हत्या के नामजद आरोपी ने सैनी कोतवाली पुलिस को छकाते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है
ग्राम सभा धूमाई में 11 अक्टूबर की शाम नाली का पानी रास्ता में भरे होने के विवाद में राहुल विश्वकर्मा पुत्र हरदेव ने पड़ोसी राम नेवाज़ पुत्र भिक्खू ,को तमंचे से गोली मार दी गोली के छर्रे से पार्वती पत्नी अमृत लाल,विनीता पुत्री अमृत लाल घायल हो गई वहीं रामनेवज की मौत हो गई थी रामनेवाज की पत्नी यशोदा ने राहुल विश्वकर्मा के नाम नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था ।मुकदमा दर्ज कर सैनी कोतवाली पुलिस कातिल राहुल को तलाश रही थी किंतु राहुल नही मिला 4 दिसम्बर को राहुल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
[06/12, 6:14 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *संस्कृत विद्यालया के शिक्षक मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार चयन के लिए 15 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयां में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार चयन के लिए वेबसाइट पर दिनांक 15 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने देते हुए बताया कि शिक्षकगण अपने समस्त अभिलेख/उत्कृष्ठ कार्यों का विवरण एवं उत्कृष्ठ कार्यों के सम्बन्ध में 05 मिनट का वीडियो अपलोड करें। आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[06/12, 6:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पत्नी की हत्या के आरोपी युवक की जहर खाने से मौत*
*साले पर जहर खिलाने का आरोप गम्भीर हालत में युवक खुद पहुंचा थाने*
*कौशाम्बी* जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गए युवक की जमानत पर छूट कर आने के बाद जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान मौत हो गई है गंभीर हालत में तड़प रहे युवक ने साले पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है हालत बिगड़ने पर युवक खुद पुलिस थाना पहुँचा युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है,मृतक कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था, युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के मिथलेश कुमार की शादी एक साल पहले संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भीटी गांव में हुई थी। साल भर पहले उसकी पत्नी की की लाश फंदे पर लटकती हुई मिली थी। मामले में ससुरालियों ने मिथिलेश पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पत्नी की मौत व खुद के ऊपर हुई कार्रवाई से वह काफी आहत था।परिवार वालों का कहना है कि 10 दिन पहले वह जमानत पर रिहा होकर आया था। वह काफी गुमसुम रहा करता था,वह प्रयागराज में ई रिक्शा चला कर मां का और अपना पेट पालता था,मंगलवार दोपहर मिथिलेश ने जहर निगल लिया और ससुराल वालो के खिलाफ शिकायत करने संदीपन घाट थाना पहुंच गया। कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, आनन फानन उसे एंबुलेंस से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*