कौशाम्बी06दिसम्बर23*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मनाया महापरिनिर्वाण दिवस*
*कौशाम्बी।* सिराथू स्थित एम.आर.यू.एन.(बालिका) स्कूल गोविंदपुर गोरियों में बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।स्कूल के प्रधानाचार्य फहीम अहमद ने बच्चो को बताया कि बाबा साहब शोषित, वंचितों और दलितों के दिलो की धड़कन तथा महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार देने वाले बाबा साहब ही है।बाबा साहब के जीवन संघर्ष से हमे प्रेरणा लेकर उनके बताए रस्तो पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के वाइस चेयरमैन अतीक अहमद, प्रधानाचार्य फहीम अहमद, प्रधानाचार्य अंकित द्विवेदी नीरज गुप्ता सरफराज अहमद आकाश कुमार श्रीवास्तव सुनील कुमार, लिपिक जहीन अहमद शाहिद हसन अंशुमान श्रीवास्तव अवधेश यादव विजय कुमार सोनकर तेज सिंह विजय यादव ज्ञान सिंह यादव अजीत कुमार कामता प्रसाद फहीम अख्तर अवधेश पटेल मोती लाल, श्रीमती कोमल जायसवाल श्रीमती नीतू सागर, श्रीमती रशीदा खातून,श्रीमती मनीषा यादव, कु. गुलफशा जैनब,गौसिया बानो,गुड़िया चौरसिया,पुष्पा देवी, मोनिका देवी शाहीन बानो, अब्दुल मतीन आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–