कौशाम्बी06जून24*यात्रियों के पानी पीने की मशीन के पास लगा गंदगी का अंबार*
*रोडवेज के कर्मचारियों ने पान की पीक थूक थूक कर भर दी गंदगी*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर का रोडवेज बस स्टॉप अवस्था का शिकार है इस बस स्टॉप में यात्रियों को पानी पीने के लिए कूलिंग मशीन लगाई गई थी लेकिन कूलिंग मशीन के आसपास क्षेत्र में रोडवेज कर्मचारियों यात्रियों ने पीकदान बना दिया है पान खाकर मशीन के आसपास उसकी पीक थूक थूक कर गंदगी फैलाई जा रही है पानी मशीन को पीक दान बना दिया है जिससे मशीन के आसपास भीषण गंदगी व्याप्त है यात्रियों को पानी पीने के लिए लगाई गई मशीन से पानी पीना अब यात्रियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है जिससे बस स्टॉप पर पहुंचने वाले यात्री पानी के लिए परेशान हैं एक तरफ इस बस स्टॉप पर घण्टो बसे नहीं आती है जिससे यात्रियों को बस स्टैंड पर बैठकर इंतजार करना पड़ता है दूसरी तरफ पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है सफाई कर्मचारी भी पानी की मशीन के आसपास सफाई नहीं कर रहा है वह भी केवल रोडवेज विभाग से वेतन लेने तक सीमित रह गया है रोडवेज के कर्मचारी सफाई कर्मचारी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं आखिर ऐसे सफाई कर्मचारी की तैनाती का क्या मतलब है जो रोडवेज बस स्टैंड की गंदगी को ना साफ कर सके यात्रियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यान आकर्षित करते हुए साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी