March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06जुलाई*रेलवे रिजर्वेशन काउंटर में दलाल हावी*

कौशाम्बी06जुलाई*रेलवे रिजर्वेशन काउंटर में दलाल हावी*

कौशाम्बी06जुलाई*रेलवे रिजर्वेशन काउंटर में दलाल हावी*

*रेलवे स्टेशन भरवारी रेलवे स्टेशन सिराथू और मंझनपुर पोस्ट ऑफिस के रेलवे आरक्षण केंद्र का मामला*

*रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बदतर व्यवस्था में सुधार करने की मांग*

*कौशाम्बी* रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के चलते रेलवे आरक्षण केंद्र में दलालों का बोलबाला है रेलवे स्टेशन से सिराथू रेलवे स्टेशन भरवारी के साथ-साथ मंझनपुर कस्बे के पोस्ट ऑफिस परिषर में रेलवे आरक्षण केंद्र में भी दलाल हावी हैं दलालों के हावी होने से यात्रियों को आरक्षण का लाभ आसानी से नहीं मिल पाता है दलाल आगे लाइन में खड़े हो जाते हैं और टिकट बुक करा लेते हैं बाद में यही दलाल यात्रियों से समझौता कर उनके हाथ टिकट बेच देते हैं यात्रा के पूर्व आरक्षण कराने पहुंची आम जनता को आरक्षण में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है रेलवे आरक्षण केंद्र में मौजूद कर्मचारियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है रेलवे के टिकट में छूट का लाभ लेने वाले विकलांग बीमार यात्रियों के टिकट की बुकिंग करने में आरक्षण काउंटर में तरह-तरह के बहाने करते हैं उनके विकलांग प्रमाण पत्र को मानने से काउंटर के लोग इंकार कर देते हैं मंझनपुर स्थित आरक्षण केंद्र में विकलांगों को छूट का टिकट नहीं दिया जाता है मजबूरन बीमार और विकलांगों को भी पूरी कीमत अदा कर रेलवे में यात्रा करनी पड़ रही है

यात्रियों की सहूलियत के लिए खोले गए रेलवे आरक्षण केंद्र में लापरवाही और अत्याचार की हद हो गई है आरक्षण केंद्र में पहुंचे यात्रियों को बहाने बताकर काउंटर से वापस किया जा रहा है तत्काल टिकट में भी दलाल हॉबी है भरवारी सिराथू और मंझनपुर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में तत्काल रेलवे आरक्षण आम जनता को मिलना मुश्किल होता है पूरे समय दलाल आरक्षण केंद्र के अगल-बगल मंडराते रहते हैं इस बात की हकीकत सीसीटीवी कैमरे से खंगाली जा सकती है रेलवे आरक्षण केंद्र की बदतर हालत पर आम जनमानस में रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बदतर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है

 

About The Author

Taza Khabar