[06/01, 6:36 PM] +91 98397 86493: *अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र विजय लाल गौतम निवासी ग्राम ननमई थाना कोखराज को 01 अदद तमचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मनमोहन उर्फ भुलई पुत्र बहोरी निवासी बारा तफारिक थाना मंझनपुर को 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
*विजय कुमार पत्रकार चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[06/01, 6:36 PM] +91 98397 86493: *धोखाधड़ी करने वाला साइबर शातिर रकम के साथ गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मंझनपुर में पंजीकृत अज्ञात जिसके द्वारा वादी मुकदमा ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र स्व० चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम मेदुआ कनैली थाना सराय अकिल के एटीएम से धोखाधड़ी करके भिन्न-भिन्न एटीएम से 2 लाख 65 हजार रुपये निकाल लिया गया जिसके सफल अनावरण हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया साइबर सेल के द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुये उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त प्रशान्त सिंह पुत्र उद्योश्याम निवासी ग्राम अम्बावा पूरब थाना मझनपुर प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी मुखबीर की सूचना व साइबर सेल के आधुनिक तकनीक के प्रयोग से समदा पेट्रोल पम्प के पहले थाना मंझनपुर से गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 2 लाख 65 हजार रुपए नकद धनराशि एक अदद मोटर साइकिल व 01 एटीएम बरामद कर बरामद रकम के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह धनराशि ज्ञानेन्द्र सिंह का एटीएम कार्ड धाखे से ले लिया था तथा जिले के भिन्न-भिन्न बैंको के एटीएम बूथ से निकाल लिया।
*विजय कुमार पत्रकार चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[06/01, 6:36 PM] +91 98397 86493: *कोरोना के दृष्टिगत की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर घूमने मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिनमें 115 वाहनों का ई चालान किया गया।
*विजय कुमार पत्रकार चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[06/01, 6:36 PM] +91 98397 86493: *बांका के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कडाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त हृदेश कुमार सोनकर पुत्र इन्द्रलाल सोनकर निवासी ग्राम म्योहरा गढ़ी थाना कडाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद बाका बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।