July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06अगस्त21*निर्माण कार्यों को तेजी से कराए पूर्ण--डीएम*

कौशाम्बी06अगस्त21*निर्माण कार्यों को तेजी से कराए पूर्ण–डीएम*

कौशाम्बी06अगस्त21*निर्माण कार्यों को तेजी से कराए पूर्ण–डीएम*

*जिला पंचायत राज अधिकारी ए आर कोऑपरेटिव डीपीएम आर ई यस के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि*

*जिलाधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के डीएम ने दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में बताया गया कि गौशालाओं में क्षमता से कम पशुओं को रखा गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं की क्षमता के अनुरूप निराश्रित पशुओं को रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय में अगर बिजली बिल बकाया है, तो वह धनराशि उपलब्ध होने की स्थिति में तत्काल बिजली बिल जमा करायें, धनराशि न होने की स्थिति में अपने विभाग से धनराशि की मांग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं उन्हें हैण्डओवर कर दिया जाए। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन करायें, जिससे वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके यहां जितने भी ऋण आवेदन लंबित हैं, उन सभी का तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर डी0पी0एम0 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी तथा ए0आर0को-आपरेटिव को राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता आर0ई0एस0 के बैठक में न आने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को विभिन्न ग्राम प्रधानों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो की जांच में लापरवाही बरतने एवं संबंधित ग्राम प्रधानों की जांच बहुत दिनों से लंबित होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं जांच हेतु नामित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन में और प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना, हर घर नल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, दुग्ध समितियां एवं आपरेशन पर्यावरण सहित आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निर्देशक सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.