[3/5, 15:41] +91 97921 21202: *सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन बनी आग का गोला,दो कोच जलकर हुए राख, भयानक मंजर देख यात्रियों के उड़े होश*
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ट्रेन हादसे ने दिल झकझोर दिया है।शनिवार सुबह लगभग सवा सात बजे दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग का गोला बन गयी।आग इतनी भीषण थी की महज कुछ ही देर में ट्रेन के दो कोच आग में जलकर राग हो गए।इस हादसे में कोच के सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
शुरूआती जांच पड़ताल में ट्रेन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।जानकारी है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के पीछे क्या कारण रहा ये तो जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा।आग लगने की वजह को जानने के लिए रेलवे अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[3/5, 16:28] +91 98397 86493: *खडे़ ट्रक में जा घुसी कैंटर सिपाही की पत्नी व मासूम बेटे की मौत*
Byadmin MAR 5, 2022
Spread the love
*आगरा* ग्वालियर हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही की पत्नी और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में सिपाही भी गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना जोरदार था कि कैंटर में सिपाही की पत्नी और बेटा तीन घंटे तक फंसे रहे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे ने घायल सिपाही सतपाल सिंह खंदौली के नगला अर्जुन के रहने वाले हैं। वह ललितपुर में तैनात हैं। गुरुवार को वो ललितपुर से अपनी पत्नी आंचल और छह वर्षीय बेटे अंशु के साथ घर आ रहे थे। कैंटर में उनका सामान भी था। रात तकरीबन दो बजे ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरोल के पास कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गयी|
खबर मिलते पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई। घायल सिपाही सत्यपाल सिंह और चालक को अस्पताल भेज दिया। वहीं सिपाही की पत्नी और बेटा कैंटर में फंस गए थे। मां-बेटे को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे कैंटर से बाहर निकाला गया। मगर, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[3/5, 16:28] +91 96959 61020: *पाकिस्तान में बम धमाका:*
*जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट, 30 की मौत, 50 घायल*
*हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों पर चलाई गोली एक की मौत एक घायल*
पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली बम धमाका हुआ है। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने यह खबर दी।
पेशावर पुलिस के मुताबिक, पहले किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों के साथ उनका आमना-सामना हो गया।
हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है।
मस्जिद में धमाका इसी हमले के बाद हुआ।पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू टीम घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि 10 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
[3/5, 16:30] +91 96216 39625: *इटावा-*
*इटावा फर्रुखाबाद में शराब पीने से 3 लोगों की मौत के बाद इटावा पुलिस और जिला प्रशासन ने ठेकों पर इंपीरियल ब्लू शराब की बिक्री पर लगाई रोक हर ठेके से इंपीरियल ब्लू के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए !*
[3/5, 20:23] +91 98397 86493: *किशोरी का जबरन अपहरण का प्रयास*
*अपहरण में असफल आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर बरसाए ईट पत्थर दो लहूलुहान*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में घर के बाहर से एक किशोरी के अपहरण की कोशिश आरोपियों ने की है थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस अब आरोपित युवक व उसके साथियों की तलाश मे जुटी है मामला शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है कार सवार युवक ने अपने कुछ साथियो संग मिलकर किशोरी का अपहरण करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों ने विरोध किया तो अपहरणकर्ता की तरफ से करीब 6 लोग ईंट पत्थर फेंकते हुए फरार हो गए। ईंट पत्थर से पीड़ित पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिपरी कोतवाली क्षेत्र के कादिलपुर गांव निवासी जंगबहादुर पुत्र रामकृपाल की 15 साल की बेटी रोशनी घर पर थी शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे दरवाजे पर बंधे मवेशियों को वह चारा पानी कर रही थी। गांव स्थित एक ईंट भट्टे के मालिक का बेटा सूरज कार पर सवार होकर वहां पहुंचा। वो जबरन किशोरी को कार में बैठाने लगा। किशोरी के शोरगुल करने पर जुटे लोगों ने इसका विरोध किया जिससे किशोरी का अपहरण नहीं हो सका और अपहरणकर्ता को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा अपहरणकर्ता और पीड़ित पक्ष में गाली गलौज गई। लोगों के बीच खुद को घिरा देख बदमाश ईंट पत्थर चलाने लगे। जिसमें पीड़ित पक्षों से 2 लोग घायल हुए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर पर पुलिस ने जाँच के बाद शनिवार को केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
[3/5, 20:23] +91 98397 86493: *ननमई के एक ढाबे में बेखौफ तरीके से हो रही अफीम की बिक्री*
*लंबे समय से अफीम के व्यवसाय में लिप्त ढाबा संचालक पर कार्यवाही न हो पाना थाना पुलिस की शिथिलता का जीता जागता उदाहरण है*
*कौशाम्बी* संगठित अपराध के धंधे से कौशांबी का पुराना नाता है अफीम का व्यवसाय चार दशक पूर्व सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा से लेकर कनवार तक तीन दर्जन से अधिक ढाबों में बेखौफ तरीके से फल फूल रहा था फटीचर से दिखने वाले ढाबा संचालक अफीम के व्यवसाय से लग्जरी वाहनों में संगीनों के साए में चलने लगे और सत्ता में मजबूत पकड़ रखने लगे अफीम के धंधे के वर्चस्व को लेकर कई बार गोलियां भी चल चुकी हैं जो पुलिस अभिलेखों में दर्ज है
दो दशक पूर्व तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद के सख्त रवैया पर अफीम के धंधे वालों की कमर तोड़ने का भरसक प्रयास हुआ जिससे अफीम के व्यवसाय पर कुछ हद तक रोक लग गई लेकिन जैसे ही पुलिस ने नकेल ढीली की अफीम कारोबारियों ने फिर अपना व्यवसाय बढ़ाना शुरू कर दिया कनवार क्षेत्र में ढाबे की आड़ में संचालित होने वाले अफीम के धंधे ने अपना पांव पसार कर कोखराज थाना क्षेत्र में भी जड़े जमा ली हैं कनवार क्षेत्र अफीम के व्यवसाय में बदनाम हो चुका था पुलिस की बदनामी के डर से वहां के ढाबा संचालकों ने कोखराज क्षेत्र में ढाबा खोल लिया और अफीम का व्यवसाय चार दशक पुराने सिस्टम से फिर बेखौफ शुरू हो गया गुलामी पुर क्षेत्र के कई ढाबो में अफीम का व्यवसाय बेखौफ तरीके से हो रहा है इन दिनों ननमई गांव के मोड़ के पास एक ढाबे में बेखौफ तरीके से अफीम ट्रक चालकों को उपलब्ध कराई जाती है कनवार क्षेत्र के भी कुछ ढाबों में अभी भी अफीम का व्यवसाय हो रहा है बताते चलें कि पंजाब हरियाणा से आने वाले ट्रक चालक अफीम के नशे का सेवन करते हैं और उन चालकों को कौशांबी की धरती पर ढाबे के आड़ में आसानी से अफीम मिल जाती है इस व्यवसाय को माफियाओं के बोलचाल की भाषा में काली माई के नाम से जाना जाता है लंबे समय से अफीम के व्यवसाय में लिप्त ढाबा संचालक पर कार्यवाही न हो पाना थाना पुलिस की शिथिलता का जीता जागता उदाहरण है।
[3/5, 20:23] +91 98397 86493: *10 वर्षों से हो रही एक ढाबे में बिजली चोरी*
*विभाग की संलिप्तता के बिना ढाबे में विद्युत चोरी के मामले में उठ रहे सवाल*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के अँधावा ननमई मोड़ के पास एक ढाबे में बीते 10 वर्षों से बेखौफ तरीके से विद्युत चोरी की जा रही है विद्युत चोरी के नाम पर ढाबा संचालक द्वारा सब कुछ खुलेआम हो रहा है विभाग द्वारा ढाबे को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है फिर भी बेखौफ तरीके से ढाबे में बिजली उपयोग की जा रही है लेकिन पावर हाउस के विद्युत अधिकारी ढाबे में विद्युत चोरी से अनजान बनने का प्रयास कर रहे हैं इतना ही नही बड़े-बड़े बात करने वाले विद्युत विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर भी विजली की बड़ी चोरी पर अंजान बने रह जाते हैं यदि विभाग की संलिप्तता नहीं होगी तो ढाबे में 10 वर्षों से लगातार ढाबा संचालक विद्युत चोरी करने में सफल नहीं होता इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत और अधिशासी अभियंता विद्युत कौशांबी से बात की गई तो उन्होंने ढाबे में विद्युत चोरी की जानकारी से इनकार करते हुए ढाबे में छापामार कार्यवाही की बात कही है अब सवाल उठता है कि ढाबा संचालक पर तो कार्यवाही होगी लेकिन क्या स्थानीय स्तर के विद्युत अधिकारी के कारनामों पर अधिकारी संज्ञान लेंगे या फिर सरकार के राजस्व का नुकसान कर तिजोरी भरने वाले विद्युत विभाग के अवर अभियंता और उपखंड अभियंता की लापरवाही और संलिप्तता इसी तरह बरकरार रहेगी यह योगी सरकार में विद्युत अधिकारियों की मनमानी का जीता जागता उदाहरण है।
[3/5, 20:23] +91 98397 86493: *दो घरों से लाखों का माल उठा ले गए चोर*
*हाल में हुई शादी और होने वाली शादी के घरों को चोरों ने बनाया निशाना*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो किसानों के सूने घरों को अपना निशाना बनाया घर मे सेंधमारी कर और ताला तोड़ कर नकदी जेवर कपड़े बर्तन आनाज समेत करीब चार लाख रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो गृहस्वामियों के होश उड़ गए भुक्तभोगियों ने घटना की तहरीर पुलिस को दिया है। तहरीर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया है थाना क्षेत्र में इसके पूर्व भी दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं जिनका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है
पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी कंधई लाल पुत्र रामबहादुर खेती किसानी करके परिवारीजनों का भरण पोषण करते हैं शुक्रवार को पूरामुफ्ती के तेवारा गांव निवासी अपने मामा महेंद्र सिंह के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ गए थे। रात्री मामा के घर पर ही रुके थे। इसी बीच आधी रात को चोरों ने कंधई लाल के घर के पीछे की दीवार में सेंध कर चोर कमरे में प्रवेश कर गए और कमरे में रखे दो छोटे बक्सा जिसमें रखी दस हजार रुपये की नकदी समेत सोने के एक तोला का हार झुमका अठन्नी भर अंगूठी चांदी की आधा किलो का करधनी, एक पाव की छागल, दस स्टील की बाल्टी, पीतल आदि के करीब 40 हजार रुपये के बर्तन 12 साड़ी पैंट शर्ट आदि समेत करीब तीन लाख का माल चोरों ने पार कर दिया दो छोटे बक्सा भी नहीं मिले पास रहे किसान तुलसीराम गांव के बाहर बने नए मकान में घरवालों के साथ रहते हैं सूने पड़े तुलसीराम के पुराने घर में लगा ताला तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने पीतल के हंडे स्टील ड्रम समेत पचास हजार रुपये के बर्तन और गैस सिलेंडर व दस बोरी गेंहू धान समेत करीब एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर किसानों के होश उड़ गए। भुक्त भोगियों ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दिया है। तहरीर के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का निरिक्षण किया है मखदुमपुर चौकी क्षेत्र में इसके पूर्व दर्जनों घरों में चोरियां हो चुकी है जिनका खुलासा तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है।
[3/5, 20:45] +91 99191 96696: *चारा पानी की व्यवस्था नहीं चालू कर दिया गौशाला*
*कौशांबी* नगर पंचायत चरवा में अधूरा निर्माण के बाद चारा पानी की व्यवस्था किए बगैर गौशाला चालू करवा दिया गया है जिससे पशु चारा पानी के बिना तड़प रहे हैं मामले की जानकारी भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे के द्वारा अधिकारियों को दी गई पशुओं के देखरेख व चारा पानी की व्यवस्था किए बिना 3 मार्च को नगर पंचायत चरवा का गौशाला चालू करवा दिया गया है
योगीराज में नगर पंचायत चरवा के अधिकारियों की अंधेर गर्दी का आलम यह है कि गौशाला में जानवरों के लिए चारा का कोई इंतजाम नहीं कराया गया और खराब से खराब सूखा पैरा खिलाया जा रहा है राशन के नाम पर नगर पंचायत चरवा गौशाला में अभी तक कुछ नहीं है केवल सूखा चारा पैरा पशुओं को दिया जाता है यह सब फालतू नहीं खा रहे हैं आखिर बेजुबान पशुओं को साथ अत्याचार करने वाले इन अधिकारियों के कारनामों को क्या जिलाधिकारी संज्ञान लेकर दोषी नगर पंचायत के अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे
[3/5, 20:45] +91 99191 96696: *7 लोगों ने मिलकर की सूरज की हत्या किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस*
*घर से बुलाकर सूरज ले गए आरोपित युवक की हत्या कर गंगा नदी के किनारे फेंका*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत चंदवारी मोड़ निवासी सूरज केसरवानी उम्र 24 वर्ष को घर से बुलाकर ले जाने के बाद 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और लाश गंगा नदी के किनारे फेंक दिया घटना 24 फरवरी की है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी सूरज की हत्या के 7 आरोपियों में एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है जबकि आरोपी कोखराज थाना क्षेत्र में मौज कर रहे हैं
घटनाक्रम में बताया जाता है कि सूरज केसरवानी ने गैर बिरादरी की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था यह बात उसके परिजनों रिश्तेदारों को खराब लगी और सूरज को दुनिया से हटाने की रणनीति बनाई गई सूरज की हत्या के पहले उसकी रेकी करने के लिए तीन लोगों को लगाया गया जिन्होंने सूरज की गतिबिधियों के बारे में हमलावरों को बताया और रेकी करने वालों की मदद से सूरज को 24 फरवरी की सुबह घर से बुला लिया गया बाइक में लेकर आरोपी उसके साथ गंगा नदी किनारे गए और एक मंदिर में बैठकर सूरज के साथ सभी आरोपियों ने पहले गांजा पिया फिर सूरत की हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपियों ने सूरज की लाश को गंगा नदी किनारे फेंक दिया है सूरज की हत्या की कहानी परत दर परत उजागर हो चुकी है लेकिन हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोखराज पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है
[3/5, 20:45] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में हो सम्मिलित*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 प्रदेश के सभी जनपदो में निधार्रित परीक्षा केन्द्रों पर आयेजित किया जाना है। इस परीक्षा हेतु आँनलाइन आवेदन 28 फरवरी 2022 से प्रारम्भ है। आँनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2022 निधर्रित की गई है आँनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नही किये जायेंगे। उक्त परीक्षा हेतु आँनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 मे सम्मिलित होने की आहर्ता जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 7 की परीक्षा प्रोन्नत की हो ऐसे छात्र छात्राएं जो सत्र 2021-22 में राजकीय अशसकीय सहायता प्राप्त स्थनीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो। केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय राजकीय आवासीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु हर्र नहीं है ऐसे छात्र/छात्राएं जिनके अभिभावकों की आय सभी स्रोतो से एक लाख पचास हजार मात्र से अधिक न हो इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा आवेदन करते समय सभी अभ्यथिर्यों को तहसीलदार/सक्षम अधिकारी द्वारा निगर्त आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग चुनौतीग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यथिर्यों को निधार्रित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा निगर्त आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। प्रमाण पत्र आँनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि के पूर्व का निगर्त होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य क्ष्रेणी के रूप मे माना जायेगा आँनलाइन आवेदन पत्र में परीक्षा से सम्बन्धित सभी सूचनाएं अंकित हैं
[3/5, 20:45] +91 99191 96696: *लिंगानुपात को सुधारने हेतु जागरुकता कायर्शाला का आयोजन*
*कौशाम्बी* मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद स्तरीय कायर्शाला का आयोजन 05 मार्च 2022 से अधोहस्ताक्षरी कायार्लय में किया गया पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत जनपद में लिंगानुपात को सुधारने की दिशा में प्रयास करते हुये जनमानस में सदेंश के प्रचार-प्रसार तथा जागरुकता हेतु कायर्शाला का आयोजन गया पीसीपीएनडीटी अधिनियम-1994 के अन्तगर्त कायार्शाला में
जिला अधिकारी कौशाम्बी के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा0 आबिद सईद,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एच0पी0मणि नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0यस अग्रवाल जिला कायर्क्रम प्रबन्धक ओपी राव महेन्द्र द्विवेदी डीईओ पीसीपीएनडीटी एवं रोडियोलाॅजिस्ट संयुक्त जिला चिकित्सालय महिला विशेषज्ञ संयुक्त जिला चिकित्सालय समस्त संचालक आल्ट्रासोनोलाॅजिस्ट एएनएम व स्वयंसेवी संस्थाओं के कायर्कतार्ओं द्वारा कायार्शाला का प्रतिभाग किया गया डा0 एचपीमणि नोडल अधिकारी कौशाम्बी द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तगर्त जानकारी दी गयी अल्ट्रासाउण्ड द्वारा लिंग परीक्षण कराया
जाना पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तगर्त अपराध है।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तगर्त भ्रूण लिंग परीक्षण कराये जाने पर
तीन वर्ष की सजा एवं पचास हजार से एक लाख रुपये तक का दण्ड निधार्रित किया गया है जनपद कौशम्बी में 2001 की जनगणना मे शिशु लिंग अनुपात 895 से 2011 की जनगणना के अनुसार 908 रहा गया है, जो समाज के लिए एक ज्वलन्त समस्या है। गोष्ठी में उपस्थित चिकित्साधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एचईओ एवं जनपद स्तर के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इस समस्या को लिंगानुपात कोे कम करने का प्रयास अपने स्तर से किये जाने की अपेक्षा की गयी
[3/5, 20:45] +91 99191 96696: *5 बाइक के साथ बाइक चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार*
*एसओजी इंटलीजेंस विंग थाना पुलिस के हाथ लगी सफलता*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पंनोई मोड़ के पास बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद किया हैं पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक बेचने के जुगाड़ में लगे थे लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है
क्षेत्राधिकारी सिराथू के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी इंटेलिजेंट विंग और कोखराज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर कोई मोड़ के पास बाइक छोड़ जाएंगे के सदस्यों की घेराबंदी कर चार आरोपियों को मौके से धर दबोचा बाइक चोर गैंग के सदस्यों के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की 5 बाइक बरामद की है पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना मोहम्मद फैजल उर्फ अददु पुत्र लल्लू निवासी प्रीतम नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज बताया जाता है उसके साथ विकास पासी पुत्र राजेश कुमार वा सुरजीत कुमार उर्फ छोटू पुत्र इंदल निवासी पंनोई और राहुल सरोज पुत्र बबलू सरोज निवासी लोकीपुर चरवा बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे पुलिस टीम ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
[3/5, 20:59] +91 97956 31116: *मतगणना के सम्बन्ध में कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न*
*डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की ना बरती जाए लापरवाही*
*कौशाम्बी* जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पोस्टल बैलट मतगणना के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिकों को विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होनें कार्मिकों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट मतगणना के सम्बन्ध में जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय सभी उप जिलाधिकारीगण द्वारा सम्बन्धित कार्मिकों को पोस्टल बैलट मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया
[3/5, 20:59] +91 97956 31116: *एसपी ने किया नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण*
*कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस कार्यालय में स्थित नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर वहां की जानकारी ली तथा उपस्थित लोगो से बात की एंव नव निर्मित भवन की स्थिति को जाना व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए *
[3/5, 20:59] +91 97956 31116: *मोटर साइकिल व अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस द्वारा रात्रिगस्त वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुल कटहुला गौसपुर के पास से चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों सैदान उर्फ मक्खू पुत्र हमीद हुसैन व सद्दाम पुत्र निक्के निवासीगण पिपलगाव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जामातलासी से अभियुक्त सैदान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई *
[3/5, 21:22] +91 97921 21202: *गांजा के साथ युवक गया जेल*
*कौशाम्बी* सराय अकिल पुलिस उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक अभिषेक यादव के साथ चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण के लिए में थे मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ब्यक्ति हाथ मे काला बैग लिये खड़ा है सूचना मिलते ही फ़क़ीराबाद चौराहा पर संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी जमा तलाशी के दौरान युवक के बैग से एक किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ नाम पता पूछने पर युवक सौरभ केसरवानी पुत्र विनोद केसरवानी निवासी चावल मंडी कस्बा सराय अकिल के रूप में हुई लिखापढ़ी कर युवक को न्यायालय भेज दिया है
[3/5, 21:22] +91 97921 21202: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर घूमने मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 98 वाहनों का ई चालान किया गया
[3/5, 21:22] +91 97921 21202: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना करारी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन पुत्र अर्जुन धमार निवासी अवाना आलमपुर थाना करारी व प्रीतम उर्फ छोटू पुत्र सुखलाल मौर्य निवासी हिसामपुर थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[3/5, 21:33] +91 81156 50600: _*सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोसायटी सचिव गंभीर घायल*_
_*स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर घायल सोसायटी सचिव को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया रेफर*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहंदा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार को पीएनसी की ट्रेलर से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस कर्मियों ने घायल अधेड़ को इस्माइलपुर में भर्ती कराया है_
_जानकारी के अनुसार ब्रह्म देव दीक्षित उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र विद्याधर दीक्षित निवासी रामपुर मडुकी किशनपुर फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सोसाइटी डोरमा में सचिव पद पर तैनात है ड्यूटी से घर वापस जाते समय लोंहदा मोड़ पर पीएनसी कंपनी की ट्रेलर जो असामान्य गति से राष्ट्रीय राजमार्ग में दौड़ते हैं टक्कर लग गई जिससे ब्रह्मदेव दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर108 एंबुलेंस कर्मियों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थित देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है वही सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं।_
[3/5, 21:36] +91 99191 96696: *ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत एक घायल*
*चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ के आगे शनिवार की रात 8:30 बजे हुआ दर्दनाक हादसा*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ से बलीपुर टाटा रोड पर बाइक सवार दो युवकों को बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंद दिया है घटना शनिवार रात लगभग 8:30 बजे की है हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल है हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है
घटनाक्रम में बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के सुनील कुमार और विनय कुमार बाइक से बलीपुर टाटा गांव की ओर कहीं जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक पिपरी मोड़ से बालीपुर टाटा रोड पर आगे बढ़े अचानक तेज गति बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया है जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई दूसरा युवक जीवन मौत से जूझ रहा है घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे की सूचना दुर्घटनाग्रस्त युवको के परिजनों को पुलिस ने दी है खबर लिखे जाने तक अन्य डिटेल नहीं मिल सकी है
[3/5, 21:43] +91 99560 44608: #8749
तो राजस्थान में सिर्फ मेडिकल स्टोरों से होती है 100 करोड़ रुपए की वार्षिक वसूली।
50 हजार रिटेल और होलसेल मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण का काम करते हैं 116 ड्रग इंस्पेक्टर।
जयपुर की ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए एएसपी बजरंग सिंह शेखावत को शाबाशी मिलनी चाहिए।
=========
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने जयपुर की ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। इसके लिए एएसपी शेखावत को शाबाशी मिलनी चाहिए। एसीबी की अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के नाम पर स्टोर मालिकों से ड्रग इंस्पेक्टर रिश्वत वसूलते हैं। सरकार के नियमों में ऐसी पेचीदगियां हैं, जिनके कारण स्टोर मालिकों को रिश्वत देनी ही पड़ती है। स्टोर पर दवाइयां देने वाले युवक भी फार्मासिस्ट होने चाहिए। लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि अधिकांश मेडिकल स्टोर पर दवाइयां देने वाले युवक गैर फार्मासिस्ट होते हैं। यदि कोई युवक फार्मासिस्ट है तो वह स्वयं का मेडिकल स्टोर खेलेगा, लेकिन यदि किसी मजबूरी में अपना स्टोर नहीं खोल पाता है तो वह किसी स्टोर पर काम करने के कम से कम 30 हजार रुपए का मासिक वेतन लेगा। ऐसे में मेडिकल स्टोर का मालिक अधिकतम 8 हजार रुपए मासिक पर गैर फार्मासिस्ट को नौकरी पर रखते हैं। अनिवार्य रूप से डॉक्टर की पर्ची पर जो दवाइयां बेची जाती है, उनका ब्यौरा अलग से रखना होता है। सरकार के सख्त कायदे कानूनों के अंतर्गत कोई रिटेल या होलसेल का मेडिकल चलाना मुश्किल है। इसलिए स्टोर मालिक प्रतिवर्ष एक मोटी राशि ड्रग इंस्पेक्टर को देते हैं, ताकि कोई परेशानी नहीं हो। 4 मार्च को जब जयपुर के एक मेडिकल स्टोर के मालिक से ड्रग इंस्पेक्टर सिंध कुमारी रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी, तभी एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंधु कुमारी का कहना रहा कि रिश्वत लेना उनकी मजबूरी है। रिश्वत की राशि विभाग में ऊपर तक पहुंचाई जाती है। यदि बड़े अफसरों को रिश्वत न दी जाए तो तबादला कर देते हैं। सिंधु कुमारी के इस बयान से राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। स्वाभाविक है कि बड़े अफसरों को सरकार में बैठे प्रभावशाली व्यक्तियों तक राशि पहुंचानी पड़ती है। राजस्थान में रिटेल मेडिकल स्टोरों की संख्या 25 हजार है। इसी प्रकार होलसेल स्टोर भी करीब 25 हजार ही है। होलसेल स्टोर के निरीक्षण की रिश्वत करीब 20 हजार रुपए बताई जाती है। यानी होलसेल स्टोर के मालिकों से 50 करोड़ रुपए की वसूली होती है। इसी प्रकार 25 हजार रिटेल मेडिकल स्टोरों से 10 हजार के हिसाब से 25 करोड़ रुपए वसूले जाते हैं। दोनों राशि करीब 75 करोड़ रुपए होती है। इसके अतिरिक्त होली, दीवाली एवं अन्य अवसरों पर अलग से गिफ्ट आदि लिया जाता है। यह राशि करीब 25 करोड़ रुपए की मानी जा रही है। यानी मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के नाम पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 100 करोड़ रुपए वसूले जा रहे हैं। प्रदेश में पात्र 116 ड्रग इंस्पेक्टर हैं। इससे इन ड्रग इंस्पेक्टरों की आय का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह वसूली तो सिर्फ साधारण निरीक्षण की है। मेडिकल स्टोर संचालकों से अन्य तरीकों से भी राशि वसूली जाती है। इसमें बड़ा खेल नशीली दवाओं की बिक्री से जुड़ा है। नशीली दवाएं सस्ती खरीद कर बहुत ऊंची कीमत पर बेची जाती है। लाइसेंस के अनुरूप नशीली दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों और ड्रग इंस्पेक्टरों का चोली दामन का साथ होता है। जब कोई मेडिकल स्टोर का मालिक रोज रोज की वसूली से तंग आ जाता है, तभी एसीबी के पास पहुंचता है। अधिकांश मेडिकल स्टोर के मालिक चुपचाप भुगतान करते रहते हैं।
[3/5, 21:43] +91 99560 44608: #8748
हिन्दुस्तान में हिजाब को मुद्दा बनाने वाले पाकिस्तान की शिया मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट की घटना को गंभीरता से लें।
57 मुसलमान तब मरे, जब वे मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। आत्मघाती बम्बर भी मुसलमान ही था।
==================
हिन्दुस्तान में ऐसे लाखों हिन्दू मिल जाएंगे जो मुस्लिम सूफी संतों की दरगाहों में जाकर जियारत करते हैं, लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पेशावर प्रांत के किस्सा ख्वानी बाजार की जामा मस्जिद में 4 मार्च को जब जुम्मे की नमाज पढ़ी जा रही थी, तब आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 57 मुसलमान नमाज पढ़ते हुए ही मौत के घाट उतर गए। विस्फोट में 200 नमाजी जख्मी हुए जिनका अब अस्पतालों में इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि आत्मघाती बम्बर भी मुसलमान ही था। पाकिस्तान की शिया मस्जिद में हुए इस विस्फोट की घटना को हिंदुस्तान में उन लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए जो हिजाब को मुद्दा बना रहे हैं। हिजाब को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं खासकर स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को हिजाब पहनने का संवैधानिक अधिकार है। सवाल उठता है कि मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने से कौन रोक रहा है। हिजाब ही नहीं मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर घूम रही है, लेकिन कभी भी किसी ने एतराज नहीं किया। मुस्लिम छात्राएं स्कूल कॉलेज की कक्षाओं में भी हिजाब पहन कर बैठे, इसको लेकर बेवजह का मुद्दा बनाया जा रहा है। निजी स्कूल कॉलेजों ने अपना यूनिफार्म कोड बना रखा है। कुछ लोग ऐसे यूनिफॉर्म कोड को भी तोडऩा चाहते हैं। जबकि यूनिफार्म कोड कक्षा में समानता का प्रतीक है। यानी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी एक समान है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग देश में हिजाब को मुद्दा बना रहे हैं। भले ही पाकिस्तान की घटना का भारत से कोई ताल्लुक न हो, लेकिन भारत के लिए यह घटना गंभीर है। पाकिस्तान पहले हिन्दुस्तान का ही भूभाग था, लेकिन 1947 में आजादी के समय मुस्लिम आबादी के लिहाज से पाकिस्तान को अलग मुल्क बनाया गया। तब हमारे नेताओं ने पाकिस्तान को तो मुस्लिम राष्ट्र स्वीकार कर लिया, लेकिन हिंदुस्तान को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र माना। धर्म के आधार पर विभाजन हो जाने के बाद भी हिंदुस्तान को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने को लेकर आज भी सवाल उठते हैं। लेकिन यह सही है कि जिस पाकिस्तान को धर्म आधारित मुस्लिम राष्ट्र बनाया, उसी पाकिस्तान की शिया मस्जिद में आज नमाजियों पर बम फोड़े जा रहे हैं। यानी मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान में ऐसे तत्व है, जिन्हें शिया मुसलमानों को नमाज पढ़ना भी पसंद नहीं है। इसके विपरीत हिन्दुस्तान में हर दरगाह और मस्जिद के प्रति श्रद्धाभाव है। मुसलमान शिया हो या सुन्नी सभी पूरे सुकून के साथ नमाज पढ़ सकते हैं। हिंदुस्तान में मुसलमान जितना सुरक्षित और सम्पन्न है, उतना किसी भी मुस्लिम देश में नहीं है। अच्छा हो कि यह भाई चारा बना रहे। भारत जैसे देश में हिजाब का मुद्दा बनना ही नहीं चाहिए। जो मुस्लिम लड़कियां कान्वेंट स्कूल कॉलेजों में पढ़ती हैं, वे ऐसे मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रखती। जो लोग हिजाब को मुद्दा बना रहे हैं, क्या वे मुस्लिम लड़कियों को मुंबइया फिल्मों में काम करने से रोक सकते हैं?
[3/5, 22:22] +91 99191 96696: पीएम मोदी और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्प्णी पर प्राइमरी शिक्षक को नोटिस
अखंड भारत संदेश
प्रयागराज l विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वायरल होने लगा। इस बात की जानकारी होने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में विकास खंड बहरिया के बहरिया के कंपोजिट विद्यालय सरांय ख्वाजा में तैनात सहायक अध्यापक अजीत यादव ने भी संबोधित किया।
आरोपी शिक्षक रह चुका है छात्रनेता
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। इसका वीडियो वायरल हुआ। मामला बीएसए के संज्ञान में आया। इस पर बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।बीएसए का कहना है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद किसी राजनैतिक दल का प्रचार, मंच से भाषण देना और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ है। इस पर शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब न देने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक पूर्व में इविवि छात्रसंघ के नेता रहे चुके हैं।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,