कौशाम्बी05मार्च*एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद कर सराय अकिल पुलिस ने युवक को भेजा जेल*
जानकारी के अनुसार सराय अकिल पुलिस उ0 नि0 प्रशि0 नीरज कुमार सिंह मय हमराह उ0 नि0 प्रशि0 अभिषेख यादव व का0 अरुण चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे।मूखबिर ने सूचना दिया कि एक संदिग्ध ब्यक्ति हाथ मे काला बैग लिये खड़ा है।सूचना पाते ही पुलिस फ़क़ीरबाद चौराहा पहुची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया ,जमा तलाशी के दौरान युवक के बैग से अवैध गांजा बरामद हुआ।वजन करने पर 1 किलो 700 ग्राम निकला।पुलिस द्वारा पूछने पर युवक ने अपना नाम सौरभ केसरवानी पुत्र विनोद केसरवानी निवासी चावल मंडी कस्बा सराय अकिल के रूप में अपना परिचय बताया।
सराय अकिल पुलिस ने नियमानुसार लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*