कौशाम्बी05नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[05/11, 6:12 pm] +91 96216 39625: *पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज के विधार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम*
*कौशाम्बी।**प्रयागराज और कौशांबी बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता के क्षेत्र में एक अलग मिशाल कायम कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का मान सम्मान बढ़ाया है। पीपीएस स्कूल एण्ड कालेज के विधार्थियों ने लगातार दूसरे वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में वर्चस्व कायम किया और जीत का परचम लहराया। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रशासन ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के विद्यार्थी एथलेटिक्स व खो – खो में लगातार कई पदक प्राप्त कर चुके हैं। पीपीएस स्कूल एण्ड कालेज के प्रबंधक प्रभु शंकर शुक्ल का मानना है कि 68 वर्षों के बाद क्षेत्र में किसी कॉलेज ने खो – खो एवं एथलेटिक्स में प्रदेश स्तर पर खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है। पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने पहले सम्भाग फिर जनपद और उसके बाद मंडल स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाया इसके फलस्वरुप उपरोक्त विजय के पश्चात राज्य स्तरीय खो – खो में चयन हुआ।
खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज मंडल में रजत पदक प्राप्त किया।एथलेटिक्स में मानसी, आशू यादव, वर्षा, रंजना, सुजीत, सुमित, वैष्णवी, अंजू यादव, ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।एथलेटिक्स में आशू यादव का चयन प्रदेश स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसी क्रम में 15 वर्ष आयु के महिला क्रिकेट में प्रज्ञा सिंह पल्लवी का भी प्रदेश स्तर में चयन हुआ। उपरोक्त सभी जीते हुए खिलाड़ियों को कालेज प्रबंधक डॉ. प्रभुशंकर शुक्ला ढेर सारी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।
[05/11, 6:41 pm] +91 90050 12271: *पूर्व चेयरमैन के यहां भंडारे में नेता विधायक सांसद सहित हजारों लोगों की जुटी भीड़*
*नहीं दिखा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस का जवान गाड़ियों की भीड़ एवम लोगों की भीड़ मे फंसी रही एम्बुलेंस बजाती रही हूटर*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में पूर्व चेयरमैन एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कैलाश केशरवानी के गेस्ट हाउस मे गया जी का भंडारा का कार्यक्रम था जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जनसत्ता दल के प्रधान सचिव एवं पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार वर्तमान सांसद समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज भाजपा के पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता पूर्व प्रत्याशी चायल जनसत्ता दल अनिल केशवानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष भरवारी कविता पासी समाज वादी पार्टी नेता राम सागर सिंहः जनसत्ता दल के प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान जनसत्ता दल के युवा जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह जनसत्ता दल के चुन्नासिंह बीजे पी के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष पटेल समाज वादी पार्टी के व्यापर सभा के जिला अध्यक्ष सन्तोष इंदर केशरवानी समाज वादी पार्टी के जिला महासचिव गुलाम हुसैन पार्षद भरवारी मोहम्मद हुसैन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी समाज वादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव राम बन यादव वयोवृद्ध पत्रकार कल्लू प्रसाद पूर्व चेयरमैन नरेश कुमार प्रधान संघ के अध्यक्ष ठाकुर बीरेंद्र सिंह व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री रमेश अग्रहरी पूर्व चेयर मैन गंगा प्रसाद डॉ ओम प्रकाश गुप्ता भाजपा की नेत्री प्रतिभा कुशवाहा सोनिया राजपूत आदि कम से कम दस हज़ार लोगों ने गया जी के भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया इस बीच काफी दूर तक रास्ता जाम रहा l
भंडारे में भीड़ इस कदर थी कि जो भी भंडारा में शामिल होने के लिया आया उसे उक्त स्थान तक पहुंचाने में घंटों का समय लगा lइस बीच कानून का पाठ पढ़ाने वाले चौकी इंचार्ज को नहीं दिखाई दिया कि घंटों से लोग परेशान होते दिख रहे है एम्बुलेंस फंसी हुए है उसमें मरीज का क्या हाल होगा हूटर पर हूटर बज रहा है l ऐसे में चौकी इंचार्ज ने मुनासिब नहीं समझा कि वहां पर पुलिस की व्यवस्था कर रास्ता साफ करवा सके lसब मिलाकर बाहर से आये मेहमानों ने पुलिस को खूब कोसा
[05/11, 7:11 pm] +91 98391 01290: *जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुई*
*कौशाम्बी* जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी के बीच पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई तथा उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया तथा कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर आने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस से लोग जुड़ने के लिए तैयार हैं हम सबको कांग्रेस की नीतियों को हर जगह बताना एवं समझना होगा जिससे लोग हमसे जुड़े बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि बीजेपी की नीतियों को लोग समझ चुके हैं और जिस तरह से बीजेपी के लोग बांटने की बात करते हैं वह लोगों को समझ में आ गया है कि बीजेपी लडाकर सत्ता पाना चाहती है बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से मेहनत करके गरीबों के बीच जाते हैं उससे लोगों का विश्वास राहुल गांधी के प्रति बढ़ा है और इस देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है बैठक में कोषाध्यक्ष आदिल जाफरी उर्फ शम्मूं भाई अलकमा उस्मानी उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप राजनरायन पासी मनोज सिंह पटेल महासचिव कौशलेश द्विवेदी दीपक पांडे बाबूजी रामसूरत रैदास मो आरिज़ सचिव फ़ौज़िया अशोक दुबे श्याम सिंह दुर्गेश प्रजापति सरफराज राम प्रकाश हेमंत रावत आसिफ़ अल्वी विक्की पाण्डेय सचिन पाण्डेय मन्नी लाल संतोष पटेल राम प्रकाश पंडा आदि मौजूद रहे
[05/11, 7:25 pm] +91 98391 01290: *ग्राम प्रधान के बेटे का कुएं में मिला रक्तरंजित शव*
*हत्यारों ने हत्या कर कुएं में फेंका शव,पुलिस जांच में जुटी*
*कौशाम्बी* जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के कुएं में ग्राम प्रधान के बेटे का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मच गई,घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या की सूचना पर एसपी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव की ग्राम प्रधान ननकी देवी के बेटे अजय कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र विश्वनाथ का बुधव की सुबह गांव के बाहर कुएं में रक्तरंजित शव मिला है,अजय का शव कुएं में मिलने की सूचना पर पूरा गांव एकत्रित हो गया,पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया,पुलिस ने शक के आधार पर गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की,उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए है।एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि युवक का शव कुएं में मिला है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए है जिस पर उन्हें आशंका है,घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित की गई है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
[05/11, 7:36 pm] +91 81156 50600: *आमने सामने भिड़ंत मेंबाइक एवं स्कूटी सवार घायल*
*अझुवा कौशांबी।* सैनी कोतवाली के कनवार बोर्डर के नजदीक बाइक व स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक जख्मी हो गए। आसपास लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।
फतेहपुर जनपद के राधा नगर निवासी संजय कुमार पुत्र मनोज कुमार 21 वर्ष मंगलवार को फतेहपुर जनपद के खखरेरू में स्थित शिवपुरी इंटर कॉलेज में स्कूटी से मार्कशीट लेने गया था। संजय मार्कशीट लेने के बाद अझुवा कस्बे के भौतर में अपने फूफा के घर जा रहा था। संजय जैसे ही सैनी कोतवाली के कनवार बाडर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा तभी अझुवा से वापस घर लौट रहे बाइक सवार फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के केवटमई निवासी कल्लू पुत्र राजाराम 30 वर्ष ने सामने से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगो ने हादसा देखा तो अझुवा चौकी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से कल्लू को सिराथू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया , वही घायल संजय के रिश्तेदारों ने सिराथू के एक निजी चिकत्सालय के भर्ती कराया है ।
[05/11, 7:36 pm] +91 81156 50600: *विषैले जंतु के काटने से किशोरी की मौत*
*अझुवा कौशांबी ।* सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे में चारपाई में सो रही नौ वर्षीय किशोरी को बीती रात जहरीले जंतु ने काट लिया , किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन झाड़ फूंक के बाद जिला अस्पताल ले गए जहां किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से घर में कोहराम मच गया ।
कानपुर देहात के झिंझक के रहने वाले बबलू सरोज की नौ वर्षीय पुत्री मोना अपनी बुआ शोभा देवी के साथ भैया दूज पर सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के वार्ड नं चार अड़ार पर भागीरथी उर्फ कनपुरिया के घर आए थे। बताया जाता है कि बीती रात मोना कनपुरिया की बेटी सौम्या के साथ चारपाई में सो रही थी। बीती रात मोना को जहरीले जंतु ने काट लिया जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन मोना को झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां मोना की मौत हो गई , मोना की मौत से घर में कोहराम मच गया
[05/11, 7:36 pm] +91 81156 50600: *मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट ,दोनों पक्षों से 11 जख्मी*
*अझुवा कौशांबी ।* सैनी कोतवाली के एक गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में दोनों पक्षों से 11 लोग जख्मी बताए जा रहे है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जख्मी हुए लोगो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव के रहने वाले रामचंद्र पुत्र राम सजीवन ने मंगलवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात पड़ोस में घर के बाहर शोर शराबा सुनकर बाहर निकला तो देखा कि पड़ोस के रहने वाले करीब आधा दर्जन लोग उसके चाचा राम लखन का दरवाजा तोड़कर चाचा के पुत्र आशीष व पुत्री सपना को बाहर घसीट कर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर दबंगों ने कप्तान पुत्र राम स्वरूप , भाभी निर्मला पत्नी कप्तान के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। और जान से मारने की धमकी देने लगे । बीच बचाव में रामचंद्र , नेहा, धनराज भी चोटहिल हो गए । दूसरे पक्ष से सोनू लाल पुत्र लवकुश ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात उसकी मां व बहन घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान पड़ोस का एक युवक बहन के साथ मारपीट करने लगा । बीच बचाव करने पर सोनूलाल पुत्र लवकुश , जितेंद्र पुत्र पंचम , दीपक पुत्र लवकुश , प्रियांशी पुत्री लवकुश , वन देवी पत्नी पंचम लाल आदि जख्मी हो गए , पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
मामले में थाना प्रभारी सैनी जयचंद्र शर्मा का कहना है। कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्षों से घायलों को मेडिकल के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
[05/11, 7:36 pm] +91 81156 50600: *प्रेमी के साथ फरार हुई युवती*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती प्रेमी के साथ बीते 15 अक्टूबर को फरार हो गई परिजनों ने तलाश करते हुए गांव के ही युवक पर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर लेकर फरार हुआ है परिजनों ने बताया युवती अपने साथ बेसर सहित सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हुई है।पुलिस तहरीर लेकर कागजी कार्रवाई में जुट गई है।
[05/11, 7:45 pm] +91 98391 01290: *डॉ.एएच रिज़वी पीजी कॉलेज के मैदान में अंतर महाविद्यालयीय महिला एवं पुरुष क्रिकेट टीम चयन प्रतियोगिता संपन्न*
*कौशाम्बी* प्रोo राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज की अंतर महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम चयन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिन मंगलवार को डॉ. ए. एच. रिज़वी पी. जी. कॉलेज करारी के मैदान में संपन्न हुई।
डॉ.ए. एच. रिज़वी पी. जी. कॉलेज करारी के मैदान में आयोजित क्रिकेट टीम चयन हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भास्कर शुक्ला क्रीड़ा सचिव प्रोo राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्याल प्रयागराज उपस्थिति रहे उन्होंने रिजवी कॉलेज के शानदार मैदान की तारीफ करते हुए आयोजित कार्यक्रम को सफल बताया इस अवसर पर डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. शरद चंद्र राय (शारीरिक शिक्षा विभाग) डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय फतेहपुर मैदान में उपस्थित रहे l जिनकी निगरानी में संपूर्ण क्रिकेट चयन प्रक्रिया 2024-25 संपन्न हुई चयनकर्ता के रूप में हसबीन अहमद वीरेंद्र नाथ उपाध्याय राघवेंद्र राय एवं शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. भास्कर शुक्ला क्रीड़ा सचिव प्रोo राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं पर्यवेक्षक डॉ. शरद चंद्र राय के द्वारा पुरुष क्रिकेट टीम के लिए लगभग 25 खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय में लगने वाले आगामी कैंप के लिए किया गया जहां प्रदर्शन के आधार पर 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा lअंतर महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर डॉ. ए. एच. रिज़वी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. साकिब तौफीक एवं डॉ. राजेश सक्सेना के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया l उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए l जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके l
महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी और महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र एवं अवधेश मिश्र ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय से संबंधित चार जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं फतेहपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 99 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और डॉ. ए. एच. रिज़वी पी. जी. कॉलेज के मैदान में अपना दमखम दिखाया l इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों डॉ. कैप्टन अबू तल्हा अंसारी, डॉ. अशरफ अब्बास, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी एजाज अहमद दीपक मिश्र मुकेश कुशवाहा, डॉ. शैला भारती गुलनाज नकवी आनंद गुप्ता श्रीमती रश्मि सिंह राजेंद्र कुमार राकेश कुमार एवं तौकीर अहमद आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l
[05/11, 8:01 pm] +91 99353 82505: कौशांबी
तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने युवक को रौंदा मौके पर हुई युवक की दर्दनाक मौत।
हादसा होने के बाद डंपर लेकर ड्राइवर मौके से हुआ फरार।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सैनी कोतवाली के चक सैनी गांव के पास की घटना।
[05/11, 8:51 pm] +91 89577 51550: *78 लाख की लागत से बना पंप हाउस वर्षों बाद नहीं हुआ चालू*
*कौशांबी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कोर्रो वार्ड नंबर 14 वत्स नगर में जल सप्लाई के लिए 78 लाख रुपए की लागत से एक वर्ष पहले पाइपलाइन बोरिंग और पंप हाउस का निर्माण तो कराया गया लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद नगर पालिका के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं शुरू हो सकी है सभासद वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गांव के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव में पानी सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग की है विभाग का कहना है कि गांव के लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया है इसलिए पानी की सप्लाई नहीं शुरू हुई है और गांव के लोग कनेक्शन ले लें तो पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी *
05/11, 8:58 pm] +91 98391 01290: *यातायात माह कार्यक्रम में लोगो ने सड़क सुरक्षा के प्रति लिया संकल्प*
*एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने किया कौशाम्बी में यातायात माह 2024 का शुभारंभ*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारंभ एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, व्यापार मंडल, टैम्पू यूनियन के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक, तथा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता को रेखांकित किया और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा हेतु प्रेरित किया।यातायात पुलिस ने इस अवसर पर जागरूकता के लिए पंपलेट्स का वितरण किया, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और प्रमुख स्थलों पर यातायात नियमों को समझाने वाले पोस्टर लगाए। कार्यक्रम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करने, और रेड लाइट व जेब्रा क्रॉसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई। वाहन चालक से नशे में गाड़ी न चलाने और गति सीमा का पालन करने का विशेष आग्रह किया गया।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में यातायात नियमों की विधिक और व्यावहारिक जानकारी देकर छात्रों और नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा लें और सड़क पर सुरक्षित रहें। जन-जागरूकता के इस संकल्प के साथ, यातायात माह को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस ने ठोस कार्ययोजना बनाई है।
[05/11, 9:00 pm] +91 96486 24949: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव के पास बाइक सवार पप्पू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी दौलतपुर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया है जिससे पप्पू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े हैं हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल पप्पू को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया है जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं
[05/11, 9:02 pm] +91 72030 25344: *सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत*
*कौशांबी सैनी* कोतवाली के चक सैनी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बाइक सवार युवक राजू को रौंद दिया है जिससे मौके पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई है हादसा होने के बाद डंपर लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे के बाद फरार डंपर और चालक की तलाश थाना पुलिस कर रही है घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुँच गए है
[05/11, 9:11 pm] +91 72030 25344: *पुलिस थाना से चंद कदम की दूरी पर जज के घर चोरी के लिए घुसे चोर*
*एक चोर पकड़ा गया,बाकी हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी*
*कौशाम्बी* जिले के मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने पुलिस थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित जज के घर पर देर रात धावा बोल दिया,चोर छत पर लगे लोहे के पाटन को खोलकर अंदर घुसे और दरवाजे के ताले तोड़कर चोरी करने में जुट गए,तभी आहट सुनकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया,शोर सुनकर सारे चोर भाग गए ,वही एक चोर को लोगो ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़कर थाने लाई और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मोहब्बतपुर पैंसा थाना से महज चंद कदम की दूरी पर जज सुरेश चंद्र के मकान को चोरों ने निशाना बनाया है,चोरों ने घर के अंदर लगे लकड़ी के दरवाजे के बगल के हिस्से को तोड़कर चोरी करने के प्रयास किया है बहरहाल पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।
[05/11, 9:14 pm] +91 96486 24949: *टमाटर, पातगोभी, लौकी, करेला, शिमला एवं लहसुन का निःशुल्क वितरण 06 नवम्बर को*
*कौशाम्बी* जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त लक्ष्य 125 हे0 के सापेक्ष शाकभाजी बीज वितरण के अन्तर्गत संकर टमाटर, पातगोभी, लौकी, करेला, शिमला मिर्च एवं खीरा तथा मसाला के अन्तर्गत रबी प्याज एवं लहसुन बीज का वितरण निःशुल्क पहले आवक-पहले पावक/लक्ष्य पूर्ति होने तक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, मंझनपुर परिसर में दिनांक 06.11.2024 को प्रातः 12 बजे से किया जायेंगा। बीज प्राप्त करने के लिए कृषकों को शपथ-पत्र, खतौनी, आधार कार्ड एवं बैक पासबुक की फोटो प्रति व एक फोटो लाना अनिवार्य होगा। बीज प्राप्त करने वाले इच्छुक कृषक को विभागीय वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन कराना होगा
[05/11, 9:14 pm] +91 96486 24949: *पराली न जलायें जलाने वालों से वसूला जायेंगा जुर्माना*
*कौशाम्बी* कृषकों द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन यथा-पराली/पुवाल/पैरा/ठूठ/गन्ना की पत्तियों एवं केले का तना इत्यादि फसल अपषिश्ट जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे धुआं से वातावरण में पहले से विद्यमान विभिन्न गैसों के साथ कोलाइड बनाने से वायु अत्यन्त ही प्रदूषित व जहरीली हो जाती है।
उप कृषि निदेशक, सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पैरा/पराली आदि जलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सैटेलाइट रिमोट सेन्सिंग से प्राप्त सूचना के आधार पर रू0-2500 व रू0 5000 एवं रू0 15000 की दर से कुल 06 कृषकों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर पर्यावरण क्षतिपूर्ति की वसूली की कार्यवाही की जा रहीं हैं। बिना एस0एम0एस0 लगे कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई करने वालें वाहन स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व कृषि विभाग सक्रिय है, 06 कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन को सीज करने की कार्यवाही की गयी है। किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रयास नहीं करनें वाले कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जिसमें श
अभयराज गुप्ता, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू व इन्द्रजीत यादव, उ0सं0कृ0प्र0अ0, मंझनपुर को कठोर चेतावनी जारी किया गया है, सहायक विकास अधिकारी कृषि मनमोहन मिश्र अरूण कुमार पटेल, देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय भगौती प्रसाद मौर्य को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविश्टि प्रदान किया गया है।अशीष कुमार पाल, योगेन्द्र सिंह पटेल, शिवभोला पाल, कृष्ण कुमार, अमित अग्रहरि, अनुराग सिंह, अनिल कुमार, टी0ए0सी0 को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि व माह-नवम्बर, 2024 का वेतन अवरूद्ध एवं शशिकान्त पटेल, बी0टी0एम0, हरिनारायण, संयम सिंह, ए0टी0एम0 को कठोर चेतावनी व माह-नवम्बर, 2024 का एफ0टी0ए0 बाधित किया गया है। जनपद के कृषकों से अनुरोध है कि पराली न जलायें, पराली का उचित प्रबन्धन करें तथा एस0एम0एस0 लगे हार्वेस्टरों से ही धान की कटाई करायें। जिन कृषक भाइयों के यहां पराली अधिक होती है वे अपने नजदीकी गौ-आश्रय केन्द्रों में पराली ले जाये व उसके बदले एक ट्राली गोबर की खाद ला सकतें हैं अथवा जनपद में उपलब्ध बेलर मशीन से पराली प्रबन्धन करें, इस प्रकार किसान अपने खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं। पराली जलाने वालों पर 02 एकड़ से कम भूमि पर रू0 5000 का जुर्माना एवं 05 एकड़ से ऊपर भूमि पर रू0 15000 का जुर्माना वसूला जायेंगा।
[05/11, 10:09 pm] +91 98391 01290: *निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य 05 दिसम्बर तक करे पूर्ण–डीएम*
*जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी केन्द्रों/भवनों का निर्माण कार्य 05 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सीडीपीओ, ऑबनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ऑबनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य कराया जाना है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर अवश्य उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्हांने सभी सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए आरबीएसके की टीम एवं ऑगनबाड़ी सुपरवाइजरों की एक टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गॉव-गॉव भ्रमण कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण टै्रकर को चेक करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने आरबीएसके की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के पास ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं का नम्बर अवश्व हों, जहॉ कहीं पर भी टीम भ्रमण में जायें उनसे बात कर जरूर मिलें। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि होम विजिट 90 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सीडीपीओ, आशा तथा एएनएम को आयरन की गोलियां एवं पोषाहार नियमित रूप से महिलाओं तथा किशोरियों, बच्चों एवं पात्र लोगों में वितरित कराये जाने के लिए कहा। उन्हांने आरबीएसके की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि गॉव भ्रमण के दौरान यदि कुपोषित/अति कुपोषित गर्भवती महिलायें एवं बच्चे मिलतें हैं, तो उनके नाम की सूची की एक प्रति ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं को अवश्य उपलब्ध करायें। उन्हांने पोषण टै्रकर के अन्तर्गत लाभार्थियों का मोबाइल/आधार बेरीफिकेशन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[05/11, 10:09 pm] +91 98391 01290: *महिला पेंशन (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रहीं लाभार्थियो का फेमिली आई0डी0 होगा अनिवार्य*
*कौशाम्बी* जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने सूचित किया है कि जनपद में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रहीं लाभार्थियां का शासन द्वारा फेमिली आई0डी0 अनिवार्य कर दिया गया है। योजना का लाभ प्राप्त कर रहीं, जिन महिलाओं का राशन कार्ड नही बना है अथवा राशन कार्ड में नाम नहीं है, वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा जिला पूर्ति कार्यालय जाकर अपना फेमिली आई0डी0 पंजीकृत करा ले अन्यथा की स्थिति में शासन द्वारा निराश्रित महिला पेंशन के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।
[05/11, 10:10 pm] +91 98391 01290: *परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक*
*प्रधानाध्यापकों को डीएम ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित मदरसों के प्रधानाध्यापक एवं समस्त आश्रम पद्धति विद्यालय एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल/इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनको आगामी 04.12.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में प्रतिभाग कराया जाय। परीक्षा का उद्देश्य जनपद अथवा प्रदेश रैंकिंग न होकर छात्र-छात्राओं का वास्तविक आंकलन किया जाना हैं, जिससे छात्र राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य बच्चों को मॉडल पेपर एवं ओ0एम0आर0 शीट पर सतत् अभ्यास कराना सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षा में छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। परीक्षा कक्षा-3, कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के छात्रों के लिये आयोजित होगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का सृजन किया जाय तथा आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षण भी कराया जाय।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा के लिए कक्षा-3 में 45 प्रश्न, कक्षा-6 में 51 प्रश्न एवं कक्षा-9 में 60 प्रश्न परख सर्वेक्षण के लिए निर्धारित है, जो फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स व सी0बी0एस0ई0 के पर्यवेक्षकों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें।
[05/11, 10:43 pm] +91 99194 75893: *गैंगेस्टर के आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा*
कौशाम्बी गैंगस्टर के तीन दोषियों को अदालत ने मंगलवार को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना न जमा करने पर एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वर्ष 2019 में सरायअकिल के घेसिया गांव में चारा काटने गई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुराचार किया था। इतना ही नहीं गैंगरेप का आरोपियों ने वीडियो बनाया था और उसको वायरल भी कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस मामले में मो. आदिल उर्फ छोटका उर्फ आतंकवादी पुत्र मो. इस्माइल, आदिल का सगा भाई मो. आकिब उर्फ बड़का और गांव का ही मो. नाजिम पत्र उबैस उल्ला आरोपी बनाए गए थे। गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले थे। तत्कालीन एसओजी प्रभारी विजय यादव व उनकी टीम ने पिपरी थाना क्षेत्र के समीप मुठभेड़ में मुख्य आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों अन्य आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। गैंगरेप के मामले में आरोपियों को सजा हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों का गैंगचार्ट बनाया। इसका सरगना आदिल ही था। गैंगस्टर के मामले में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी द्वितीय/विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया। उभयपक्षों को सुना गया। सरकारी अधिवक्ता ने गवाहों को परीक्षित कराया। पत्रावली का अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने आरोपियों पर दोष सिद्ध पाया। आरोप साबित होने पर दोषियों को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई गई। साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
[05/11, 10:44 pm] +91 99194 75893: *गैंगेस्टर के आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा*
कौशाम्बी गैंगस्टर के तीन दोषियों को अदालत ने मंगलवार को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना न जमा करने पर एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वर्ष 2019 में सरायअकिल के घेसिया गांव में चारा काटने गई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुराचार किया था। इतना ही नहीं गैंगरेप का आरोपियों ने वीडियो बनाया था और उसको वायरल भी कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस मामले में मो. आदिल उर्फ छोटका उर्फ आतंकवादी पुत्र मो. इस्माइल, आदिल का सगा भाई मो. आकिब उर्फ बड़का और गांव का ही मो. नाजिम पत्र उबैस उल्ला आरोपी बनाए गए थे। गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले थे। तत्कालीन एसओजी प्रभारी विजय यादव व उनकी टीम ने पिपरी थाना क्षेत्र के समीप मुठभेड़ में मुख्य आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों अन्य आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। गैंगरेप के मामले में आरोपियों को सजा हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों का गैंगचार्ट बनाया। इसका सरगना आदिल ही था। गैंगस्टर के मामले में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी द्वितीय/विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया। उभयपक्षों को सुना गया। सरकारी अधिवक्ता ने गवाहों को परीक्षित कराया। पत्रावली का अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने आरोपियों पर दोष सिद्ध पाया। आरोप साबित होने पर दोषियों को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई गई। साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
[05/11, 10:51 pm] +91 96216 39625: *योगीराज में भ्रष्टाचार की हद पार कर रहा मानिकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र*
*प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से मानिकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में होती है अवैध वसूली*
*महीने में छः लाख रुपए से अधिक मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में होती है अवैध वसूली*
*प्रयागराज।**जनपद के मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली प्रत्येक महिलाओं को ग्लूकोज का बाटल लगाकर एक हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक की अवैध वसूली नर्स द्वारा किया जाता है। अवैध वसूली की रकम न देने वाली महिलाओं को प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिए जाने का भय दिखाया जाता है। प्राइवेट हॉस्पिटल जाने से बचने के लिए महिलाओं के परिजन नर्स की बात चुपचाप मान लेते हैं। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक महिला प्रसव के लिए आती हैं। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में बिना भय के अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। अवैध वसूली की रकम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं इस बात की चर्चा चारो तरफ हो रही है, जिसके चलते अवैध वसूली के खेल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा रोक लगाने तक की कोशिश नही हुई। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन बीस हजार रुपए से अधिक की अवैध वसूली की जाती है। अवैध वसूली की रकम किन – किन अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है जांच के बाद खुलासा होना तय है। मानिकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स के कारनामें की सूक्ष्म जांच स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी करा लें तो मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे भ्रष्टाचार की रकम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं तो मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच भी होना टेढ़ी खीर के बराबर होगा।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,