कौशाम्बी05नवम्बर23*महेवाघाट थानाअध्यक्ष द्वारा भारी फोर्स के साथ किया गया पैदल गस्त.*
*महेवाघाट कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रविवार रात को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में थाना अध्यक्ष महेवा घाट रजनीकांत राजपूत द्वारा भारी फोर्स के साथ पैदल ग्रस्त किया गया एवं लोगों से भय मुक्त व्यापार एवं भय मुक्त रहने का आश्वासन दिया गया एवं सड़कों के किनारे खड़ी संदिग्ध गाड़ियों को चेक किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि अपने दुकान एवं अपने मकान में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया जिससे कि अपराधियों को पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए उनके साथ सब इंस्पेक्टर नंदू यादव सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल शामिल रहे
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।