[7/5, 18:26] +91 95549 78900: *नीम के पेड़ से टच हुई विद्युत तार हादसे का अंदेशा*
*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रामाधीन के पुरवा गांव में एक नीम के पेड़ से बिजली की तार टच हो गई है जिससे नीम की पेड़ में करंट रहता है मामले की शिकायत पावर हाउस पश्चिम सरीरा से ग्रामीणों ने कई बार किया ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पेड़ से विद्युत तार को दूर नहीं किया गया है विद्युत तार छू जाने के बाद पेड़ में करंट रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेड़ से तार दूर किए जाने की मांग की है
*
[7/5, 18:53] +91 99191 96696: *अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलती है मिलावटी*
*शराब*
*अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा काला धंधा*
*चरवा कौशांबी* चरवा थाना अंतर्गत सैय्यद सरावां में अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावटी दारू मिलती है लोगों ने वहां से जब दारु खरीदा और पिया पीने के बाद पता चली तो लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया इससे साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग भी इसमें सम्मिलित है अधिकारियों की मिलीभगत से अंग्रेजी शराब की दुकान में यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है लोगों की माने तो पियक्कड़ों ने अधिकारी से कई बार शिकायत किया किंतु शिकायत को नजरअंदाज करते हुए अधिकारी ने आनाकानी कर के मामले को शांत करा दिया कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे चायल तहसील क्षेत्र में जितने भी अंग्रेजी शराब की दुकान है सभी दुकानदारों का हौसला और बुलंद है
[7/5, 18:53] +91 99191 96696: *सड़क हादसे में बाइक सवार तीन घायल जुर्माना अदा कर मामला हुआ रफा-दफा*
*शराब के नशे में धुत बाइक सवारों ने भैंस को मारी टक्कर भैस की मौके पर मौत*
*कौशांबी* चरवा थाना अंतर्गत ग्राम बलीपुर टाटा गांव में शराब के नशे में धुत तीन बाइक सवार भैंस से टकराकर जमीन पर गिर पड़े हैं हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए हैं बाइक की जोरदार टक्कर लग जाने से एक भैंस की भी मौत हो गई है हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई है सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है दूसरे दिन थाने में पंचायत के बाद भैंस मालिक को बाइक सवारों से रकम दिला दी गई है और मामला रफा-दफा कर दिया गया है
चरवा थाना क्षेत्र के बारियावा पुलिस चौकी अंतर्गत समदा गांव के पप्पू पासी सहित तीन युवक सोमवार की शाम शराब के नशे में बाइक से कही जा रहे थे अचानक बाइक सवार भैस से टकरा गए हैं बाइक सवारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर भैंस की मौत हो गई है बलीपुर टाटा गांव के पंछी लाल पासी पुत्र प्रभु पासी की भैस बताई जाती है हादसे में तीनों बाइक सवारों को चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दुर्घटना के बाद मंगलवार को बड़ी देर तक थाने में पंचायत चली है बाइक चालक पप्पू पासी को 27 हजार भैस की कीमत अदा करनी पड़ी है कीमत देने के बाद मामला रफा-दफा हो गया है दुर्घटना का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है जबकि बताया जाता है कि बाइक चालक के पास वाहन के अभिलेख और लाइसेंस नहीं थे
More Stories
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई