कौशाम्बी05जनवरी2023**मानक विहीन चल रहे मुख्यालय में अधिकतर निजीअस्पताल।*
*न ही फायर ब्रिगेड की noc और न ही योग्य चिकित्सक।*
*ज्यादातर तो अस्पताल चल रहे है बेसमेंट में।*
कौशांबी। मंझनपुर मुख्यालय ज्यादातर निजी अस्पताल नियमों को ठेंगा दिखाकर चल रहे हैं। लगभग हर दूसरे अस्पताल में बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के बजाय अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में किया जा रहा है। ज्यादातर अस्पतालों के बेसमेंट में दफ्तर और मरीजों के वार्ड तक बनाए गए हैं। और इसमें भी फायर ब्रिगेड की कोई noc भी नही है।
यह है नियम
बिल्डिंग बायलॉज के प्रावधानों के अनुसार बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाना चाहिए। इसलिए बेसमेंट एरिया पर फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) नहीं गिना जाता है। इसका फायदा उठाते हुए तमाम निजी अस्पतालों ने बेसमेंट में ही दफ्तर, स्टोर और मरीजों के वार्ड तक खोले हुए हैं।
बायलॉज के अनुसार व्यावसायिक भवनों में बेसमेंट के अधिकतम 30 फीसदी हिस्से का अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी केवल एसी प्लांट रूम, इलेक्ट्रिक रूम ही बनाए जा सकते हैं। अस्पतालों को केवल पैथोलॉजी या एक्सरे रूम आदि बनाने की छूट है। बैंक के लिए स्वीकृत भवन में बेसमेंट में तिजोरी लगाई जा सकती है। शेष बचे 70 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से पार्किंग के लिए ही किया जाना चाहिए।
देना होगा भारी भरकम जुर्माना
नियमों के खिलाफ बेसमेंट में दफ्तर चलाने वाले अस्पतालों को भारी जुर्माना देना होगा। पार्किंग से हटकर अन्य उपयोग में पूरे एरिया के एफएआर की गणना की जाएगी। इसके आधार पर ही संबंधित अस्पताल को जुर्माना देना होगा।
कार्रवाई की हो रही तैयारी
बेसमेंट का नियमों से इस कदर इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। ऐसे सभी निर्माणों को चिह्नित किया जाएगा। बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के लिए ही होना चाहिए।
आखिर क्या कारण है की स्वस्थ विभाग यह सब जानते हुए भी कार्यवाही के कतरा क्यू रहे है।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने के आरोप गिरफ्तार *
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*