कौशाम्बी05जनवरी2023*कपकपाती ठंड में बिना लकड़ी जलाए नगर वासियों को राहत दे रहा है अझुवा नगर प्रशासन*_
*_कागजों में जल रहा अलाव,कांप रहे हैं लोग चहेतों के दरवाजों पर लकड़ियां डाल एहसान चुका रहे कर्मचारी_*
_*अझुवा कौशाम्बी* हाडकपाऊ शीतलहरी पछुवा हवाओं के प्रकोप से आमजन जीवन त्रस्त हो रहा है सुबह शाम कोहरे की चादर छा रही है लोग ठंड से बचने के लिए लकड़ी रजाई बिस्तर का सहारा ले रहे हैं वही सरकारी आदेशों के तहत गली चौराहों नुक्कड़ों पर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाई जाए किंतु नगर पंचायत अझुवा के जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारियों की वजह से नगर वासी त्रस्त हो गए हैं 4 दिन पहले जिस चौराहे पर अलाव लकड़ी गिराई गयी हो वहाँ फिर से अलाव लकड़ी की मांग पर कर्मचारी का कहना है कि हम एक ही जगह लकड़ी गिराने का ठेका लिए हैं क्या ? जहां लकड़ियां गिराई जा रही हैं वहां आग नहीं लगाई जा रही है बिना लकड़ी जलाएं सूखी लकड़ी के सहारे नगर पंचायत के अधिकारी लोगों को कप कपाती ठंड से राहत देने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि नगर प्रशासन के अनुसार हनुमान मंदिर,मस्जिद टाण्डा मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है वहीं नगर वासियों के अनुसार नगर प्रशासन की अलाव व्यवस्था नाकाफी हो रही है पुरानी गल्ला मंडी जहां लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है पल्लेदार लोग अपनी आजीविका के लिए आते है इस भयानक गलन वाले मौसम बोरी और पन्नी जलाकर तापते हैं यही पोजिशन नगर पंचायत के अधिकतर वार्डों में दिखाई देती है ग्रामीण क्षेत्र अमिरतापुर वार्ड 8,अजमत पुर वार्ड 5,वार्ड नं 2 दलित बस्ती अम्बेडकर नगर, रसूलपुर मढिया मई आदि नगर वासियों ने आरोप लगाया हम ग्रामीण शहरी भी हाउस टैक्स जलकर देते हैं फिर हम लोगों के चौराहों पर अलाव की व्यवथा क्यों नही होती नगर कर्मी अपने चहेते लोगों के घरों दरवाजों पर अलाव की लकड़ी डालकर शाम को डीजल डालकर फोटो क्लिक करते हैं भले ही अलाव की लकड़ी जले न जले वहीं अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा अलाव वहां जलवाए जा रहे हैं जहां पर राहगीरों का आनाजाना है चौराहों नुक्कड़ों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।_

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*