January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जनवरी*भरवारी की बेटी की जापान में मौत l

कौशाम्बी05जनवरी*भरवारी की बेटी की जापान में मौत l

कौशाम्बी05जनवरी*भरवारी की बेटी की जापान में मौत l
18दिन पूर्व में हुआ था बेटा l
तीन वर्ष पूर्व में हुई थीं शादी l

भरवारी कौशांबी भरवारी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मेहता रोड निवासी राधे किशन केसरवानी की पुत्री अनुषा पत्नी। मनीष कुमार केसरवानी की शादी तीन वर्ष पूर्व मनीष कुमार के साथ हुएथी दोनो पति पत्नी जापान में ही रहा करते थे पति जापान में ही इंजीनियर के पद पर कार्यरत था l

कल बेटी अनुषा देवी को ब्रेन हेमरेज हो गया इसके पहले बेटी ने 18दिन पूर्व एक बेटे को जन्म दिया था बच्चा सकुशल v स्वस्थ है परंतु मां का कल ब्रेन हेमरेज होने से आज उसकी मौत हो गई l

बेटी की मौत की खबर मिलते ही घर परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हाल है वही मोहल्ला में गम का मोहाल है l

जबकि पति मनीष मूल रूप से सुलेम सराय के रहने वाले थे अब सबसे बड़ी बात ये है की नवजात शिशु बेटे की परवरिश घर परिवार का कोई भी नही है ऐसे में बच्चा अस्पताल के कैस्टेडी में ही रहेगा l