कौशाम्बी05अप्रैल24*झंडापुर और भटपुरवा में अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी* *गई।*
*मुल्क के लिए अमन चैन की मांगी गई दुआ।*
*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* सिराथू क्षेत्र के झंडापुर, भटपुरवा, ननमई, शहजादपुर सहित आसपास के गाँव में माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। झंडापुर और भटपुरवा की मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में रोजेदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। झंडापुर के मुस्लिम आबादी वाले गाँव में सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारी शुरू हो गई। झंडापुर की जामा मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दोपहर को गाँव के लोगो ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की। और नए कुर्ता पायजामा पहनकर छोटे छोटे बच्चे भी जुमा अलविदा की नमाज में शामिल हुए। और नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम और नमाजियों ने मुल्क की सलामती, अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। नमाज पढ़कर मस्जिद से निकलने के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद भी दी। झंडापुर, भटपुरवा ,ननमई, शहजादपुर में आखरी जुमा – की नमाज अदा की गई पुलिस चौकी टेड़ी मोड़ शहजादपुर प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ प्रत्येक जगह मुस्तैद रह कर भ्रमण करते रहे।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*