कौशाम्बी04मार्च24*शादी में नाना के घर आये प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, मध्यरात्रि में सोते समय सिर में मारी गोली*
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदारत्ती गांव में नाना के घर शादी समारोह में शामिल होने आए निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची छपिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामा की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
चांदारत्ती गांव के रहने वाले मृतक के मामा आज्ञाराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके भांजे 32 वर्षीय दिनेश कुमार यादव आए थे।दिनेश सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे।
रविवार की रात परिवार के सभी लोगों ने दिनेश के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी सोने चले गए। दिनेश दुकान पर सोने के लिए चला गया। देर रात सिसहनी गांव के ही रहने वाले अजय वर्मा व राज सिंह पहुंचे और दिनेश के सिर में गोली मार दी। बगल में सो रहे दिनेश के भाई उमेश यादव व धर्मेंद्र यादव ने दोनों

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें