August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

 

[04/05, 7:58 pm] +91 63921 77313: *विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने निकाला स्वच्छता अभियान*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी जिले की गतिविधि एसएफडी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के द्वारा प्रत्येक रविवार को होने वाले मंझनपुर नगर में प्लास्टिक मुक्त अभियान संडे फॉर मंझनपुर के अंतर्गत रविवार को विकास भवन परिसर की सफाई की परिसर में फैले प्लास्टिक को विकासार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा किया और उसको नष्ट किया प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवांशु शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है जिसमें विविध प्रकार के विद्यार्थी अपना योगदान देते हैं तहसील संयोजक सुशील सोनकर ने बताया कि एसएफडी जल जंगल जन जमीन जानवर के हित में कार्य करती है। इसके निमित्त यह प्लास्टिक मुक्त अभियान पिछले जुलाई महीने से लगातार चल रहा है प्लास्टिक से मृदा प्रदूषित होती है एवं पर्यावरण भी प्रदूषित होता है हर व्यक्ति को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, नगर मंत्री दिव्यांश द्विवेदी, अवधेश कुमार, अविरल मौर्या ,अभिषेक कुमार, सौरभ मौर्या ,आलोक कुमार ,मोहित सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

[04/05, 8:24 pm] +91 99191 96696: *आंगनबाड़ी की फर्जी भर्ती हुई निरस्त*

*शहरी क्षेत्र के 44 रिक्त पदों पर वार्डवार विज्ञप्ति प्रकाशित न होने के कारण ऑगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती निरस्त*

*शीघ्र ही शहरी क्षेत्र के 44 निरस्त पदों पर नवीन विज्ञप्ति की जाएगी प्रकाशित*

*कौशाम्बी।* कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी कौशाम्बी की प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2024 के क्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर संविदा आधारित मानदेय पर तैनाती हेतु सीधी भर्ती के तहत विभागीय भर्ती पोर्टल पर 190 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। तत्क्रम में निहित नियमों मानकों के अनुसार 146 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।

शहरी क्षेत्र के सिराथू-12, कड़ा-03, सरसवा-03, मंझनपुर-06, शहर स्लम-03, मूरतगंज-06 एवं चायल- 11 कुल 44 रिक्त पदों पर वार्डवार विज्ञप्ति प्रकाशित न होने के कारण ऑगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती हेतु गठित चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के क्रम में उक्त विज्ञप्ति निरस्त कर दी गयी है। शीघ्र ही शहरी क्षेत्र सिराथू, कड़ा, सरसवा, मंझनपुर, शहर स्लम, मूरतगंज एवं चायल के 44 निरस्त पदों पर ऑगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन हेतु नवीन विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। आंगनबाड़ी की भर्ती में फर्जी वाड़े का आरोप लगाया गया था जिस पर भर्ती निरस्त कर दी गई है।

[04/05, 8:36 pm] +91 98391 01290: *75 वर्ष की वृद्ध महिला घर से गायब नहीं लगा सुराग*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकनगर कस्बा की रहने वाली 75 वर्षीय बृद्ध महिला नाजो पत्नी कासिम हुसैन 26 अप्रैल शनिवार की दोपहर को मंझनपुर स्थित घर से अचानक गायब हो गयी है बृद्ध महिला के गायब होने के बाद उनकी बेटी कम्मो पत्नी इकबाल हैदर ने काफी खोजबीन की लेकिन गायब हुई वृद्ध महिला का कहीं सुराग नहीं लगा है धीरे-धीरे 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन महिला के न मिलने से परिवार के लोग परेशान हैं महिला की बेटी कम्मो ने कहा कि यदि किसी को उनकी अम्मी नाजो के बारे में जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 8928 90 95 81वा 8081 93 4852 वा 9115 33 2181पर
सूचना दे

[04/05, 8:37 pm] +91 96486 24949: *पिता को लाठियो से पीट कर बेटे ने उतारा मौत के घाट*

*महेवाघाट कौशांबी* महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक बेटे ने पिता को लाठियों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे की तहरीर पर छोटे बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के अनुसार शनिवार के दोपहर 12:00 महेवाघाट निवासी रमेश चंद्र यादव के बीच उसके छोटे बेटे करन सिंह से कहासुनी हो गई थी। इस दौरान करन सिंह ने अपने पिता को लाठियों से पीट पीट कर गम्भीर घायल कर दिया परिजनों ने घायल रमेश चंद्र यादव को इलाज के लिए कंचन अस्पताल, राजापुर ले गए यमुना पुल के पास उनकी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना मृतक के बड़े बेटे अनूप कुमार ने पुलिस को दी है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना महेवाघाट पर मुकदमा अपराध संख्या 73/25 धारा 105 वीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है,पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी और जांच में जुटी हुई है।

 

[04/05, 9:30 pm] +91 94152 56811: *अहिरारा में हर घर नल पानी की टंकी से मात्र दिन में सुबह एक घंटे ही पानी की सप्लाई*।

*कल्याणपुर कौशांबी* तहसील सिराथू के ग्राम पंचायत अहिरारा में बनी पानी की टंकी से दिन में सुबह ही एक बार पानी की सप्लाई की जाती है जब की लोगों को दोपहर में और शाम में भी पानी की जरूरत होती है गर्मी के दिनों में लोगों के घरों का पानी गरम हो जाता है और गांवों के हैंडपंप जवाब दे रहे है।जगह जगह पाइप लाइन से पानी काफी मात्रा में बह रहा है लेकिन विभाग सूरदास बना है बस टंकी बना कर हर घर नल से पानी देने का ढिंढोरा सरकार पीट रही है। हर घर जल योजना से पानी की सप्लाई न मिल पाने से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है और गर्मी अधिक पड़ने से पानी की जरूरत बढ़ गई है जिसे हर घर जल योजना पूरा नहीं कर पा रहा है आम जनता परेशान है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है

[04/05, 9:42 pm] +91 96486 24949: *बालिका की हत्या के आरोपी सुरेंद्र सिंह के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत*

*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में बालिका की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए भगवतपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के जेल जाने के बाद से उनके पिता धीर सिंह काफी तनाव में आ गए थे उधर रिश्तो का खून और बेटे को जेल जाने का गम वह नहीं झेल सके| और रविवार शाम करीब 5:00 बजे धीर सिंह की अचानक तबीयत खराब होने लगी और कुछ देर बाद हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई धीर सिंह की मौत से पूरे गांव में शोक ब्याप्त है|

 

Taza Khabar