कौशाम्बी04मई25*नेशनल एन्टी करप्शन एन्ड आपरेशन कमेटी ऑफ इन्डिया के कार्यालय का उद्घाटन*
*भरवारी कौशाम्बी* नेशनल एन्टी करप्शन एन्ड आपरेशन कमेटी ऑफ इन्डिया के कार्यालय का उद्घाटन 4 मई दिन रविवार सुबह दस बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डा0 राजेश शुक्ला द्वारा बिसारा भरवारी में किया गया है उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण कमेटी हैं किसी भी प्रकार का उत्पीड़न चाहे वह अपराधिक हो समाजिक हो कानूनी हो या गरीबो के साथ हो हमारा काम है हम संविधान के दायरे में रहकर पीड़ित की मदद करते है जिला जाचं अधिकारी के द्वारा जांच कराते है पुलिस का भय आम जनता के मन से निकाल कर असहाय लोगो की पर्यावरण की खाद पदार्थो की समाज में रिश्वत खोरी की जनमानस को जागरूक कर के सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाना दहेज में अंकुश लगाते हुए समाजिक श्रमिक शोषण तथा यातायात नियमों के बारे मे लोगो को जागरूक करते हुए भ्रष्ट लोगों का समय-समय पर आर टी आई का उपयोग करते हुए पर्दा फास किया जायेगा इस उद्घाटन समारोह मे सिंधिया चौकी इंचार्ज मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रशासनिक के द्वारा किया गया जिसमें पंडित सीताराम विश्वकर्मा अजय शुक्ला नसीम राईन राज कुमार केसरवानी देशराज यादव ओपी तिवारी एडवोकेट सुमित शुक्ला सुऐब अहमद प्रियासूं शाहू देवेन्द्र यादव गुफरान मो0 नसीम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*