August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई25*दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ दबंगो ने की मारपीट*

कौशाम्बी04मई25*दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ दबंगो ने की मारपीट*

कौशाम्बी04मई25*दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ दबंगो ने की मारपीट*

*तिल्हापुर मोड कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक मोहित कुमार पुत्र रमेश चंद्र केसरवानी ने कोटिया गांव के अजय कुमार का वाहन 01 मई को किराए पर लिया था वाहन किराए पर लेने के बाद भाड़े को लेकर वाद विवाद होने लगा मोहित का कहना है कि निर्धारित किए गए भाड़े से अधिक अजय मांग रहा था वाहन ले जाने के बाद भाड़ा अधिक मांगने पर विवाद हो गया मोहित ने अधिक भाड़ा देने से इनकार कर दिया जिस पर बात विवाद होने लगा 4 मई को अजय कुमार ने अपने भाई अभय कुमार व अन्य साथियों को फोन करके दुकान में बुला लिया दुकान पर पहुंचे दबंगों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाया दुकान के सामान को तोड़फोड़ दिया और दुकान मालिक को गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए जिस दुकान मालिक को चोट आई है मामले की सूचन थाना पुलिस को दी गई है

Taza Khabar