कौशाम्बी04नवम्बर24*धनपरा गांव की सड़क तालाब में तब्दील*
*धनपरा की इस सड़क को देखने के बाद चंबल की घाटी जैसा दृश्य दिखाई पड़ रहा है*
*कौशाम्बी* मंझनपुर ब्लाक अंतर्गत धनपरा गांव की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से जल जमाव बना रहता है ऊबड़ खाबड़ इस सड़क पर चलना जोखिम भरा है आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है इस सड़क को देखने के बाद आप यह नहीं कह सकते कि यहां सड़क है यह तो चंबल की घाटी जैसा दृश्य दिखाई पड़ रहा है आखिर इस सड़क पर लोगों को आना जाना कैसे होगा इस बारे में भी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कभी सोचने की कोशिश नहीं की है ग्रामीणों ने बार-बार सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग अधिकारियों से की बीते 5 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्र के लोग सांसद विधायक और अन्य नेताओं से भी सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं कुछ वर्तमान के सांसद विधायक है तो कुछ पूर्व के सांसद विधायक हो चुके हैं लेकिन हजारों लोगों के आवागमन की इस सड़क की मरम्मत कई वर्ष बाद भी नहीं हो सकी है विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी गांव की इस सड़क की मरम्मत की पहल नहीं की है जिससे गांव के लोगों की समस्या लगातार बनी हुई है एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का फरमान विभागीय अधिकारियों को दे रही लेकिन योगी सरकार का गड्ढा मुक्त का फरमान जिले में हवा हवाई साबित हो रहा है
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*