November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04नवम्बर24*ग्राम समाज और तालाब की जमीन को चिन्हित कर अवैध कब्जा से करायें मुक्त--डीएम*

कौशाम्बी04नवम्बर24*ग्राम समाज और तालाब की जमीन को चिन्हित कर अवैध कब्जा से करायें मुक्त–डीएम*

कौशाम्बी04नवम्बर24*ग्राम समाज और तालाब की जमीन को चिन्हित कर अवैध कब्जा से करायें मुक्त–डीएम*

*जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि मानीटरिंग तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा की जायेंगी*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त उसी सभागार में कानुनगो एवं लेखपालों के साथ बैठक की गयी।बैठक में उन्होंने कानूनगो व लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तालाबों में किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न होने पाये एवं जहॉ कही भी तालाबों पर अवैध अतिक्रमण है उन्हें तत्काल हटायें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में ज्यादातर अवैध अतिक्रमण/कब्जों की शिकायतें आती है। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर जहॉ कही भी अवैध कब्जा हो उनको चिन्हित कर अभियान चलाकार अवैध कब्जा से मुक्त करायें। उन्होंने कहा कि इसकी मानीटरिंग तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा की जायेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में तहसील सिराथू की रैकिंग खराब है उन्होंने सभी से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में शिकायतकर्ता से वार्ता बेहद जरूरी होती है। आप सभी आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करेंगें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव सभागार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने व शिकायतकर्ता का फीडबैग अवश्य लेने को कहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696