कौशाम्बी04नवम्बर*2 दिन बीते दलित बालिका की इज्जत लूटने का प्रयास करने वाले नहीं गिरफ्तार हुए आरोपी*
*नाबालिग दलित बालिका की इज्जत लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी मुकदमा वापस लेने का परिजनों पर बना रहे दबाव*
*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित ईट भट्टे में मजदूरी करने वाले दलित व्यक्ति की नाबालिग बेटी को अकेला पाकर भट्ठा मालिक के परिजन ने बलात्कार करने का प्रयास किया था घटना को 2 दिन बीत चुके हैं मामले में पुलिस ने एस सी एस टी बालिका के साथ छेड़खानी और पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन घटना को 2 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास नहीं शुरु किया है इतना ही नहीं नाबालिग दलित बालिका का मेडिकल परीक्षण कराए जाने का भी प्रयास 2 दिन बाद पुलिस ने नहीं शुरू किया है जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल उठना स्वाभाविक है बालिका की इज्जत लूटने का प्रयास करने वाले भट्ठा मालिक के परिजन खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित दलित बालिका के परिजनों पर नाजायज दबाव बनाकर मुकदमा वापसी लेने का प्रयास कर रहे हैं भट्ठा मालिक मनौरी कस्बे के रहने वाले बताए जाते है बताते चलें कि पिपरी थाना क्षेत्र के फरीदपुर सलेम का दलित बिरादरी का एक ब्यक्ति प्रकाश ईट भट्ठा दरियापुर में मजदूरी करता है और भट्ठे में परिवार सहित रहता है मंगलवार को वह तिल्हापुर मोड़ बाजार करने चला गया उसकी 13 वर्ष की बेटी अकेली थी मौका पाकर भट्ठा मालिक के परिजन ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया कमरा बंद कर लिया बालिका किसे जैसे छत के रास्ते से कूदकर बालिका ने इज्जत और जान बचाई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई है सूत्रों की माने तो आरोपियों से पुलिस की सेटिंग हो चुकी है सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपियों को स्पष्ट कह दिया है कि पीड़ित बालिका के परिजनों से किसी तरह एक समझौता पत्र दिला दो इस मुकदमे को खत्म कर देंगे आखिर दलित नाबालिग बालिका की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करने वाले आरोपियों के साथ इतनी रहम दिली क्यो है जबकि भट्ठा मालिक खुलेआम इलाके में घूम रहे हैं
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सहारनपुर23दिसम्बर24*थाना देवबंद पुलिस ने एक आरोपी को भारी मात्रा मे स्मैक सहित किया गिरफ्तार…*