November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खाद खबरें

कौशाम्बी04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खाद खबरें

कौशाम्बी04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खाद खबरें

 

[04/06, 7:56 pm] +91 99562 82731: *दहेज हत्या के अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 15,000 रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष पहले विवाहिता की हत्या के मामले में मु0अ0सं0 132/20 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट अभियुक्त मनोज पासी पुत्र जगेश्वर निवासी लोधौरा कायमपुर थाना पश्चिम शरीरा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया था मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने अभियुक्त को अपराध का दोषी पाया और 04 जून को न्यायालय एडीजे एफटीसी प्रथम द्वारा अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा 15,000 रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया

[04/06, 7:58 pm] +91 89577 51550: *बकरीद त्योहार को लेकर एएसपी का सख्त आदेश*

*कौशांबी* बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।एएसपी ने स्पष्ट किया है कि कुर्बानी केवल चिन्हित एवं निर्धारित स्थलों पर ही की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी करने की सख्त मनाही है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। एएसपी ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से प्रयोग करें और कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं और जिले में शांति एवं भाईचारा बनाए रखें।

[04/06, 7:58 pm] +91 89577 51550: *महेवाघाट पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा इजरा वाद सं0 190/24 धारा 147 बीएनएसएस से संबंधित वारण्टी अभियुक्त शहरुफ उर्फ बिल्लू पुत्र हसमत अली उर्फ खैराती निवासी अन्धावां थाना महेवाघाट को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

[04/06, 8:25 pm] +91 96486 24949: *राजकीय कृषि बीज भंडार सरसवां में नहीं आया जिप्सम, किसान कैसे बनाएं खेतों को उपजाऊ*

*कौशांबी* राजकीय कृषि बीज भंडार सरसवां में इस बार अब तक जिप्सम की आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे किसान परेशान हैं। खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ाने और मृदा सुधार के लिए जिप्सम की आवश्यकता होती है, लेकिन समय से न मिलने के कारण किसान चिंतित हैं कि कैसे अपने खेतों को उपजाऊ बनाया जाए। गौरतलब है कि हर साल खरीफ व रबी सीजन से पहले किसानों को अनुदानित दरों पर जिप्सम उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इस बार आपूर्ति न होने से किसान विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। बीज भंडार से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक विभाग से कोई आपूर्ति नहीं आई है। वहीं, किसानों का कहना है कि अगर समय रहते जिप्सम नहीं मिला, तो खेती की लागत बढ़ेगी और उत्पादन पर असर पड़ेगा। किसान नेताओं ने कृषि विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द जिप्सम की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, जिससे किसान खेतों की तैयारी समय से कर सकें।किसानों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी स्थिति का संज्ञान लें और शीघ्र जिप्सम उपलब्ध कराया जाए।

[04/06, 8:48 pm] +91 98391 01290: *संविधान बचाओ अभियान के तहत गिरधरपुर गढ़ी में बैठक आयोजित*

*कौशाम्बी* सिराथू विधानसभा में संविधान बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को कड़ा ब्लाक के ग्राम सभा गिरधरपुर गढ़ी में बैठक आयोजित की गई इस कार्यक्रम के आयोजक उपाध्यक्ष मनोज पटेल व मुस्तफा सिद्दीकी के नेतृत्व में किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय व मुख्य अतिथि कौशांबी कांग्रेस के संयोजक, प्रदेश सचिव राजेश साहनी थे संविधान बचाओ रैली में गौरव पाण्डेय ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को भाजपा सरकार के द्वारा खत्म किए जाने के संदर्भ में बताया और अगर भाजपा की 400 सीटे आती तो भाजपा संविधान को खत्म कर देती तत्पश्चात मनोज पटेल ने कहा की बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से आज हर एक व्यक्ति को अपने अधिकार को पहचानने और हर कार्यक्षेत्र में सुगमता होती है इसके बाद मुस्तफा सिद्दीकी ने के कहा की वे भारत के संविधान के जनक थे, जिन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई। इसके बाद बूथ अध्यक्षों का गठन किया गया जिसमें वीर सिंह यादव आसिफ अली चांद शेख को बूथ अध्यक्ष बनाया गया जिनका जिला अध्यक्ष ने और कौशांबी के संयोजक ने माला पहनकर स्वागत किया और उनके जिम्मेदारी से अवगत कराया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद श्याम मूर्ति तिवारी राम बहादुर त्रिपाठी श्याम सिंह भदोरिया बरसाती लाल पंडा सुरेंद्र शुक्ला निक्की पाण्डेय सचिन पाण्डेय शकील अहमद कैलाश केसरवानी रामसूरत रैदास नसीमुद्दीन सिद्दीकी हेमन्त रावत रहीस अहमद दीवान राजा भाई व सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस मौजूद रही.!