August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जून25*नाबालिक बालिका की रोकी गई शादी*

कौशाम्बी04जून25*नाबालिक बालिका की रोकी गई शादी*

कौशाम्बी04जून25*नाबालिक बालिका की रोकी गई शादी*

*कौशाम्बी* नाबालिक बालिका की शादी कराए जाने की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए और नाबालिक बालिका की शादी को रोक दिया है बताया जाता है कि परिवार के लोग नाबालिक बालिका की शादी 5 जून को कानपुर में करने की तैयारी कर रहे थे 1098 डायल नम्बर में ग्रामीणों ने नाबालिक बालिका की शादी कराए जाने की सूचना दी थी सूचना के संबंध में बाल कल्याण समिति से सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद, जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन से कोऑर्डिनेटर विकास कुमार केशरवानी एएचटी से कांस्टेबल संजयकान्त तिवारी एवं थाना पश्चिम शरीरा पुलिस के साथ मौके पर जाकर जाँच किया गया जांच के दौरान बालिका 16 वर्ष नाबालिक पायी गई। महिला कांस्टेबल के द्वारा बच्ची का रेस्क्यू कर थाना में लाया गया तथा बिंदेश्वरी प्रसाद के द्वारा थाने को बालिका के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया

 

Taza Khabar