January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जून*संगठन की मदद लेकर पीड़ित पत्रकार की लड़ी जाएगी लड़ाई--न्यूज़ रिपोर्ट्स क्लब*

कौशाम्बी04जून*संगठन की मदद लेकर पीड़ित पत्रकार की लड़ी जाएगी लड़ाई–न्यूज़ रिपोर्ट्स क्लब*

कौशाम्बी04जून*संगठन की मदद लेकर पीड़ित पत्रकार की लड़ी जाएगी लड़ाई–न्यूज़ रिपोर्ट्स क्लब*

*कौशांबी न्यूज़ रिपोर्टस क्लब की बैठक में उपस्थित हुए तमाम पत्रकार*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के विकास भवन के पास सरस हाल में कौशांबी न्यूज़ रिपोर्टर क्लब की एक बैठक शनिवार को संरक्षक राम बदन भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न पर कैसे उन्हें अधिकार और न्याय दिलाया जाएगा इस पर विचार विमर्श हुआ

जिला कार्यकारिणी के विस्तार एवं तहसील के गठन पर इस बैठक पर चर्चा हुई जिसे सर्वसम्मति से पत्रकारों ने समर्थन दिया इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बढ़ गया है इसे रोका जाना आवश्यक है सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किया इस मौके पर पत्रकार राकेश केसरवानी ने कहा कि जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्तर पर न्यूज़ क्लब में सदस्य बनाया जाए जिससे सर्वसम्मति से समर्थन किया गया अजय कुमार ने कहा कि पत्रकारिता की विधा से जुड़े लोगों को संगठन में सदस्य बनाया जाए जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है कि यदि किसी पत्रकार साथी के साथ अधिकारी नेता या किसी स्तर पर अभद्र ब्यवहार होता है तो उसकी लिखित सूचना न्यूज़ रिपोर्टर क्लब के अध्यक्ष मोअज्जम खान एवं महामंत्री सुशील केसरवानी को दिया जाए उसके बाद अध्यक्ष महामंत्री यह तय करें कि संगठन पीड़ित की लड़ाई किस तरीके से लड़ेगा चाहे संगठन की मदद लेकर पीड़ित पत्रकार की लड़ाई लड़ी जाएगी या फिर कोर कमेटी की बैठक से सलाह ले कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अधिकारी नेता अपनी आदत में सुधार लाएं वरना उन्हें शब्द भाषा सिखाया जाएगा इस मौके पर राम बदन भार्गव मोअज्जम खान सुशील केसरवानी अजय कुमार राकेश केसरी रमेश त्रिपाठी राजू सक्सेना पवन दुबे एनडी तिवारी पवन मिश्रा सच ज्ञान चंद्र द्विवेदी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे

 

Taza Khabar