कौशाम्बी04जनवरी24*रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिशाषी अधिकारी का किया सम्मान*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह को राम मंदिर का चित्र समर्पित कर, अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है पदाधिकारियों ने विगत दिनों रामलीला के सफल मंचन में कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवम अंतरराष्ट्रीय नव वर्ष की बधाई दिया है अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में राम मय माहौल बनाने में सहयोग मांगा है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रतिनिधि,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा,कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ केसरवानी,आशीष मोदनवाल,संजीव केसरवानी, वरिष्ठ सभासद सुरेश चंद्र केसरवानी सहित कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?