October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जनवरी24*नही थम रही निजी अस्पतालों की मनमानी फिर एक किशोर की मौत*

कौशाम्बी04जनवरी24*नही थम रही निजी अस्पतालों की मनमानी फिर एक किशोर की मौत*

कौशाम्बी04जनवरी24*नही थम रही निजी अस्पतालों की मनमानी फिर एक किशोर की मौत*

*परिजनों ने लगाया आरोप डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 15 वर्षीय किशोर की गयी जान*

*कौशांबी।**प्रदेश सरकार भले ही निजी अस्पतालों के लिए कड़े कानून बनाकर इलाज के दौरान लापरवाही पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही हो किंतु जिले में स्वास्थ्य महकमें के साहब की मेहरबानी के चलते सरकार का मंसूबा कौशांबी में कामयाब होता नहीं दिख रहा है। आए दिन निजी अस्पतालों में हो रही मौतें कौशांबी स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदारों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं। मालूम हो कि सैनी कोतवाली से चंद कदम दूर मौजूद निषाद हॉस्पिटल में एक महिला अपने 15 वर्षीय बच्चे के सिर दर्द का इलाज करवाने आई थी जिसे अस्पताल में एडमिट कर लिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि पूरे दिन उसके बच्चे का इलाज अस्पताल के डॉक्टर की बजाय नर्स करती रही और जिसके चलते उसके बच्चे की मौत हो गई। वहीं सूत्रों की माने तो घटना के बाद से ही पूरे मामले में परिजनों पर दबाव बनाने के लिए अस्पताल डॉक्टर ने कई लोगों को लगा दिया। मामला सुलझाने के लिए अस्पताल के चाटुकार इर्द – गिर्द मंडराने लगे हैं।

Taza Khabar