कौशाम्बी04जनवरी24*जेसीबी लेकर पहुंची अधिशाषी अधिकारी,जल निकासी की समस्या का कराया समाधान*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड 7 राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सर्विस लाइन पर नाला का ओवर फ्लो पानी भर जाता था कुछ स्थानीय निवासी नाला नहीं बनने दे रहे उसी वार्ड के सभासद सुघर सिंह और गुड्डू विश्वकर्मा,कमला विश्वकर्मा,पप्पू विश्वकर्मा, रफीक आदि ने नगर पंचायत में शिकायत कर जल निकासी की मांग की थी जिसको संज्ञान लेकर आज गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह नगर कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंची हैं और लगभग 20 मीटर खुदाई करवाकर सिमेंटेड नाला बनवाने को कहा है इस दौरान नगर पंचायत के तमाम तमाशबीन मौजूद रहे।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?