October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जनवरी2023*डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

कौशाम्बी04जनवरी2023*डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

कौशाम्बी04जनवरी2023*डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल मे लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि कार्ययोजना बनाकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य बाजार में 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा सैनी-लेहदरी रोड से पावर हॉउस मार्ग के बीचो-बीच स्थित पेड़ को हटाये जाने के अनुरोध पर ईओ ने बताया कि डीपीआर शासन स्तर पर लम्बित है। बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि देवीगंज में भारी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें जिलाधिकारी ने ईओ सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ईओ को प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्यवृत्त जारी करने के निर्देश दियें इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं एलडीएम सहित अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।