January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04अप्रैल*साहब ऐसी कूलर में गेट पर मौजूद होमगार्ड को नहीं नसीब छप्पर*

कौशाम्बी04अप्रैल*साहब ऐसी कूलर में गेट पर मौजूद होमगार्ड को नहीं नसीब छप्पर*

कौशाम्बी04अप्रैल*साहब ऐसी कूलर में गेट पर मौजूद होमगार्ड को नहीं नसीब छप्पर*

*कौशांबी* भारतीय संविधान में समान नागरिक अधिकार की बात करने वाले अधिकारी और नेता किस कदर से छोटे कर्मचारियों पर जुल्म ज्यादती करते हैं सरकारी कानून में किस तरह से समान नागरिक अधिकार मेबपक्षपात किया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण सरकारी कार्यालयों में देखा जा सकता है साहब एसी कूलर में काम करते हैं और गेट पर मौजूद होमगार्ड खुले आसमान के नीचे तपन भरी दुपहरी में ड्यूटी देते रहते हैं तपन भरी धूप के बीच हो या फिर बारिश ठंड का मौसम के बीच हो उन्हें जी हुजूरी करनी पड़ती है धूप में तपते छोटे कर्मचारियों पर आते जाते साहब की नजर भी पड़ती है लेकिन फिर भी साहब का दिल नहीं पसीजता है हम बात कर रहे हैं कौशाम्बी कलेक्ट्रेट कार्यालय का जहां साहब के लिए एसी कूलर की व्यवस्थाएं हैं कर्मचारी भी कमरों के अंदर एसी कूलर में मौज कर रहे हैं बिजली के गुल होते ही जनरेटर चलाए जाते हैं लेकिन कलेक्ट्रेट के गेट पर गेट खोलने और बंद करने के लिए होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है यह होमगार्ड पूरे दिन तपन भरी दुपहरी में गेट खोलते बंद करते हैं लेकिन किसी ने भी गेट पर मौजूद होमगार्ड को छावनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास नहीं किया है क्या यही समान नागरिक अधिकार है।