कौशाम्बी04अगस्त*257. दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराए जाएंगे जरूरी उपकरण*
*कौशाम्बी* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिह के निर्देशन में 04 अगस्त को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वाधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र मूरतगंज पर आयोजित किया गया। कैंप में कुल 270. बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें.260. दिव्यांग बच्चे उपकरण एवं उपस्कर हेतु चिन्हित किए गए। दिव्यांग बच्चों को दिनांक 15 अक्टूबर को बीआरसी मूरतगंज में सहायक उपकरण एवं उपस्कर का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। कैंप में ट्राई साइकिल 73 व्हीलचेयर 15 बैसाखी 2. एल्बो क्रच 1 रोलेटर 17.एमoआरo किट 47 ब्रेल किट 22 स्मार्ट केन 7.हियरिंग एड 42 एवं कैलीपर चिन्हित किये गये। उक्त कैंप में एलिम्को कानपुर से पीoएंडओo टेक्निशियन दीलीप ऑडियोलॉजिस्ट राजू कुमार पी एन्ड ओ सुभाष कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज मुकेश नरायण मिश्रा समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय फिजियोथेरेपिस्ट पकज शाहू तथा समस्त वी आर. सी .स्टाप आलोक द्विवेदी समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहेl
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें