कौशाम्बी04अक्टूबर23*कौशाम्बी में शौर्य जागरण यात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत*
*30 सितंबर को सोनभद्र से निकली यात्रा मंगलवार को देर शाम पहुंची थी चरवा*
*करारी कौशाम्बी*। हिंदू समाज के वीर बलिदानियों और क्रांतिकारियों के शौर्य व उनके संघर्षों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से जिले में बुधवार को शौर्य जागरण यात्रा पहुँची यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर फूल बरसाए गाजे-बाजे क़े साथ जय श्री राम क़े जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया मंगलवार को यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर गई है।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा शौर्य जागरण यात्रा सोनभद्र से 30 सितंबर को चलकर मंगलवार की देर शाम चरवा पहुंची।बुधवार को सुबह 8 बजे यात्रा चरवा से निकलकर दरियापुर चौराहा पहुंची। यहां पर दर्जनों गाड़ियों क़े साथ विहिप क़े जिला उपाध्यक्ष राम अभिलाष मौर्य ने गाजे बाजे व डीजे क़े साथ स्वागत किया। यात्रा पर फूल बरसाए गए। इसके बाद गुवारा होते हुए करारी चौराहा पहुंची। चौराहे पर विहिप क़े जिला कोषाध्यक्ष उमेश केसरवानी ने दर्जनों साथियों क़े साथ यात्रा का स्वागत किया। फूल बरसाये गए। जय श्री राम व भारत माता की जय घोष किया गया। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया। इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री नील मणि ने धर्म व राष्ट्र की रक्षा करने के लिए लोगों से एकजुट रहने पर जोर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
करारी से यात्रा निकलकर
ओसा चौराहा, मंझनपुर, समदा, सिंघिया भरवारी गौरा चाकवन होते हुए कोखराज टोल प्लाजा पहुंची। यहां से यात्रा प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर विहिप क़े जिलाध्यक्ष अजय कुमार, शिव पूजन राही, मोहन लाल, नीलमणि, राम अभिलाष मौर्य, उमेश केसरवानी,सुनील वर्मा, गुड्डा वर्मा, जगदीश , गणेश वर्मा,करन मौर्या,अमित पाठक आशीष मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।