July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरें

कौशाम्बी04अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरें

[04/10, 12:17] Anil: बुलंदशहर में बड़ा ट्रेन हादसा टला…..

यूपी के बुलंदशहर में दिल्ली – हावड़ा रेल रूट पर बैर रेलवे स्टेशन के पास जम्मू तवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा।

कोई जनहानि या किसी के घायल होने की ख़बर नहीं।

सूचना पर भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंचा।

ट्रेन की तेज़ होती रफ्तार, तो हो सकता था बड़ा हादसा।

बुलंदशहर के वैर स्टेशन के पास हुआ हादसा।

जम्मू से दिल्ली जा रही थी ट्रेन।

सभी यात्री सुरक्षित।
[04/10, 12:18] Anil: *लखनऊ- समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस आज।*

समाजवादी पार्टी के आज 30 साल पूरे हुए।

मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब है।

तबीयत खराब होने के चलते कोई खास कार्यक्रम नहीं।
[04/10, 12:18] Anil: लखनऊ

यूपी की योगी सरकार ने UP SIT को दिया नया नाम

विशेष अनुसंधान दल का नाम बदला गया

SIT को राज्य विशेष अनुसंधान दल यूपी के नाम से जाना जाएगा

SIT का नाम बदल कर SSIT करने का निर्णय

राज्य विशेष अनुसंधान दल रखा गया नाम

एसआईटी को गृह विभाग द्वारा सौंपी जा सकती है
[04/10, 12:28] +91 96706 43576: लखनऊ

दुर्गा पूजा के लिए बना लखनऊ में विशाल पंडाल

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

जानकीपुरम सेक्टर एफ के दुर्गा पूजा पार्क में पंडाल

दुर्गा पूजा,दशहरा उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा

दुर्गा पूजा पंडाल की ऊंचाई 136.646 फीट नापी गई।
[04/10, 12:28] +91 96706 43576: यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले

1 दर्जन से अधिक जिलों में तैनात किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट.।

आइएएस अधिकारी जयदेव सीएस को वाराणसी,
नूपुर गोयल को उन्नाव,
अजय जैन को मथुरा,
प्रत्यूष पांडेय को बरेली,
निधि बंसल को झांसी,

नेहा बंधु को गोरखपुर,
परीक्षित खटाना को आगरा,
रामया आर. को सहारनपुर,
सुथान अब्दुल्लाह को प्रयागराज,
महाराज सुमित राजेश को बाराबंकी,

ओजस्वी राज को मेरठ
विशाल कुमार को अयोध्या
अभिनव गोपाल को कानपुर नगर,

नवनीत सेहारा को मीरजापुर,
पवन कुमार मीना को कन्नौज अजय कुमार गौतम को मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया
[04/10, 12:28] +91 96706 43576: Balrampur Breaking…

*महिला सिपाही की मौत से सनसनी*,

*कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव* ,

*पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका* ,

*पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद ,*

*पति के खिलाफ केस दर्ज ,*

*गैड़ास बुजुर्ग थाने में तैनात थी सिपाही कोलीला यादव*,

*पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा*
[04/10, 13:18] +91 95549 78900: *भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड मामला। मृतकों की संख्या बढ़कर हुई छह। वाराणसी बीएचयू में इलाज के दौरान 70 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत। 69 मरीजों का अस्पताल में चल रहा है इलाज। वाराणसी में 41,प्रयागराज में 4 और भदोही के अस्पतालों में 24 मरीज भर्ती*
[04/10, 13:18] +91 95549 78900: *चित्रकूट : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा,ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक की मौत,16 लोग घायल,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,4 गंभीर घायलों को प्रयागराज किया गया रेफर,भरतकूप थाना क्षेत्र के मानपुर के पास की घटना।*

*बांदा जिले निवासी श्रद्धालु भैरव बाबा के दर्शन करने आए थे। वापस जाते समय चित्रकूट के भरतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।*
[04/10, 13:18] +91 95549 78900: *लखनऊ*

*8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे खाबरी*

*यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं बृजलाल खाबरी*

*8 अक्टूबर को घोषित प्रांतीय अध्यक्ष भी करेंगे पद ग्रहण*

*संगठन में नए लोगों को जोड़ने का किया जाएगा प्रयास*

*पद संभालने के बाद राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएंगे जारी*
[04/10, 15:39] +91 99560 44608: *BREAKING NEWS*

*यमुनानगर – दर्दनाक हादसे में दो भाइयों की मौत*

ट्राले ने दो सगे भाइयों को कुचला

गुस्साए लोगों ने ट्राले में लगाई आग

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम
[04/10, 15:39] +91 99560 44608: *BREAKING NEWS*

*गुरुग्राम – डेढ़ करोड रुपए की हेरोइन बरामद*

ड्रग तस्करी के आरोप में नाइजीरिया ही शख्स गिरफ्तार

हाई क्वालिटी की 150 ग्राम हेरोइन बरामद

खेरकी दौला टोल के पास से हुई गिरफ्तारी

थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी गुरुग्राम पुलिस
[04/10, 15:41] +91 99560 44608: ?️हरदोई- हरदोई में लगातार पैर पसार रहा डेंगू का कहर, मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में लगा ताला, डेंगू से मां की मौत के बाद बेटी की भी मौत, 3 दिन के अंदर आधा परिवार हुआ समाप्त, स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है लापरवाह।
[04/10, 15:42] +91 99560 44608: ?️दिल्ली

➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे

➡पिता मुलायम सिंह से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे.
[04/10, 17:01] +91 99191 96696: *त्यौहार के पूर्व मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने किया गस्त*

*कौशाम्बी* दशहरा त्योहार के पूर्व मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के संपूर्ण थाना और चौकी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया है क्षेत्राधिकारी मंझनपुर एवं प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक थाना मंझनपुर के हमराह पुलिस बल के साथ मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने कस्बा मंझनपुर के विभिन्न मोहल्लों ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गस्त किया कस्बा क्षेत्र में चल रहे त्यौहार दुर्गा पूजा नवरात्रि रामलीला एवं आगामी त्यौहार बारावफात के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध वस्तु की चेकिंग की तथा जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया दशहरा के त्यौहार को लेकर पुलिस ने सड़कों के साथ गलियों का भी भ्रमण किया और लोगों से वार्ता की पूरे जिले के थाना और चौकी पुलिस अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने में लगी है

[04/10, 17:38] +91 97921 21202: आज के समय सच्चे कलम वीर नहीं हैं सुरक्षित ना कोई जांच ना कोई पड़ताल सीधी f.i.r.

प्रदेश के मुखिया एवं गए मंत्री के निर्देशों के बाद भी पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने के मामले सामने आ रहे हैं।

डिजिटल इंडिया ने कलम चलाने वाले हाथों की उंगलियों को तीव्र गति प्रदान की है जिससे क्षेत्र में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना, राजनैतिक हलचल, पीड़ितों के साथ होने बाला अन्याय, भ्रष्टाचार, प्रशासन के द्वारा की जाने वाली लापरवाही , शासन,प्रशासन एवं आम जनता के बीच पहुंच सके, आजादी के कई वर्ष बीत गए। भारत देश को डिजिटल तो बनाया लेकिन देश का चोंथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार आज भी गिरफ्त में हैं प्रशासन के खिलाफ किसी मामले से जुड़ी सच्चाई की खबर लिखने वाले पत्रकार पर आरोप लगते हैं। जैसे पत्रकार हमें ब्लेक मेल कर रहा है या कर रहा था, पत्रकार ने कार्यालय में घुस कर यह सरकारी दस्तावेजों से की छे़डछाड़, पत्रकार ने शासकीय कार्य में दिया दखल, और कुछ नहीं तो झुटे आरोप तैयार किय जाते हैं महिला से छेड़छाड़, अशलील हरकत, कितने शर्म की बात है। जब कोई आम नागरिक या ईमानदार प्रशासनिक कर्मचारी, अधिकारी किसी के द्वारा पीड़ित होता है चाहे वह बाहरी व्यक्ति हो या फिर प्रशासनिक वह सीधा क्षेत्र की मीडिया को अपनी समस्या से अवगत कराता है जिसके बाद हर जिम्मेदार पत्रकार सच्चाई के साथ उस पीड़ित व्यक्ति की समस्या के चलते खबर का प्रकाशन तो करता है बिना कोई फीस लिए अपने कर्तव्य को पूर्ण करने वाला पत्रकार क्या सच्चाई लिख कर कोई गलती करता है।
[04/10, 17:38] +91 97921 21202: ?लखनऊ- 6 साल पहले लगाए पौधे बचे या नहीं,होगी जांच,यूपी सरकार प्रदेशभर में कराएगी जांच,हर साल अक्टूबर से मार्च तक चलेगा अभियान,इस बार 15 अक्टूबर से होगी शुरुआत,सत्यापन में लगाई जाएंगी प्रदेश में 13 टीमें,15 अक्टूबर से शुरू होगा सत्यापन का काम।
[04/10, 18:15] +91 98391 01290: *मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान करने वालों का हुआ अभिनंदन*

*काशी से पधारी साध्वी ने सुंदर राम कथा का वर्णन किया है*

*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के एनडी कॉलोनी में मंदिर निर्माण करने के लिए जमीन दान देने वालों लोगों का अभिनंदन स्वागत किया गया है नवरात्रि के पावन पर्व पर भरवारी कस्बे के एनडी कॉलोनी में नवरात्रि के पर्व पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है दुर्गा पूजा के अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष भक्त पंडाल में उपस्थिति हो कर माँ का जयकारा लगा रहे है काशी से पधारी साध्वी ने सुंदर राम कथा का वर्णन किया है

सोमवार की सायं माँ दुर्गा पूजन के पश्चात मंदिर निर्माण हेतु दुर्गा पूजन स्थल की जमीन दान करने वाले दानवीर विवेक केसरवानी मधुकर एवम पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत गंगा प्रसाद केसरवानी का भक्तो ने अभिनंदन किया दुर्गा पूजा पंडाल स्थल पर काशी से पधारी मानस मंदाकिनी साध्वी चंद्रा मिश्रा ने राम वन गमन की सुंदर कथा सुनाई साध्वी चंद्र मिश्रा की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो उठे और माता के जयकारे से पंडाल को गूंज उठा देवी पंडाल में श्रोताओं की भारी भीड़ मौजूद थी

[04/10, 18:33] Anil: *पुलिस ने किया पैदल मार्च*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में थाना चरवा अंतर्गत पुलिस बल के साथ फूटमार्च किया गया। मूर्ति स्थापना स्थलों, रामलीला मंचन की जगहों का पुलिस बल ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। शांति व्यवस्था बनाये रखने की आम जनमानस से पुलिस द्वारा अपील की गयी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के बिभिन्न थाना पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनमानस से अपील किया गया है
*
[04/10, 18:33] Anil: *दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है थाना पुलिस ने बताया कि जुगल किशोर मौर्या पुत्र देशराज मौर्या निवासी उस्मानपुर थाना सराय अकिल दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है

[04/10, 18:34] Anil: *आधा किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मो0पुर पइंसा पुलिस द्वारा आधा किलो नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है थाना पुलिस ने बताया कि राज सिंह सोनकर पुत्र श्यामलाल निवासी मोंगरी कड़ा गांजा बेचने जा रहा था जिसे गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है

[04/10, 18:49] +91 96216 39625: *मूर्ति विसर्जन में पुलिस को बरतनी होगी चौकशी*

*अन्य निर्देशो की तरह हवा हवाई तो नहीं साबित होगा योगी सरकार का यह निर्देश*

*कौशाम्बी।**एक तरफ शीर्ष अदालत का निर्देश की नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होगा दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फरमान जारी किया है कि ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में सवारिया नहीं भरी जाएंगी लेकिन देवी प्रतिमाएं विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में दर्जनों भक्त सवार होकर नाचते झूमते मस्ती करते माता का जयकारा लगाते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित किए गए निर्धारित स्थान तक पहुंचते हैं और निर्धारित स्थान पर विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन करते हैं।

बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों देवी प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित स्थान पर होगा। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉलियों का इंतजाम तमाम भक्तों ने कर लिया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम भक्त ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में देवी प्रतिमाओं को रखकर नगर भ्रमण कराते हुए मां का जयकारा लगाते भक्त विसर्जन स्थल तक पहुंचेंगे। बीते वर्ष के अनुभव बताते हैं कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कई दर्जन भक्त ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में सवार होकर नाचते झूमते माता का जयकारा लगाते विसर्जन स्थल तक पहुंचते थे लेकिन इस बार ट्रैक्टर की ट्राली में आमजन को सवार होने पर योगी सरकार ने पूर्ण रोक लगा दी है। अब देखना यह है कि योगी सरकार का यह कठोर कानून कौशांबी जिले में किस तरह से लागू हो पाता है। यातायात पुलिस एआरटीओ और थाना पुलिस योगी सरकार के इस कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने में सफल होती है या फिर योगी सरकार का निर्देश केवल अन्य निर्देशो की तरह हवा हवाई ही साबित होगा।

[04/10, 18:49] +91 96216 39625: *शांति भंग में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जिले के अलग-अलग थाना पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपियों को पुलिस ने संबंधित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने में निरोधात्मक कार्यवाही पुलिस ने की है।

[04/10, 18:49] +91 96216 39625: *124 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*

*कौशाम्बी।**पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दृष्टिगत कार्यवाही की गई है। दो पहिया चार पहिया वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 124 वाहनों को गलत पाए जाने पर ई चालान किया है और दो वाहनों से पुलिस ने जुर्माना वसूला है।

[04/10, 19:03] +91 96706 43576: *विसर्जन को लेकर भक्तों में दिखाई पड़ रहा है उत्साह*

*कौशाम्बी।* नवरात्र के 9 दिन पूजन अर्चन भजन कीर्तन करने के बाद मंगलवार को यज्ञ के उपरांत बुधवार को मां भगवती बिदा होगी विसर्जन को लेकर भक्तो में उत्साह दिखाई पड़ रहा है मूर्ति विसर्जन को लेकर कौशांबी जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने कर लिए हैं मूर्ति विसर्जन में डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीना के निर्देशन में जिम्मेदारों द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित स्थानों पर विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का निरीक्षण मुआयना थाना और चौकी पुलिस द्वारा किया जा चुका है कौशाम्बी जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में लगभग 900 स्थानों पर देवी पंडालों में मां भगवती की मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की है जिन का विसर्जन किया जाना है।

विसर्जन को लेकर चिन्हित स्थानों तक जाने वाले मार्गो की साफ-सफाई, विसर्जन वाले स्थान पर पानी की उपलब्धता समेत कई व्यवस्थाएं पूरी की गईं जिले के तीनों उप जिलाधिकारियों क्षेत्राधिकारियों एवं मंझनपुर चरवा कोखराज कड़ाधाम करारी,सैनी समेत सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा आला अधिकारियों ने थाना पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

[04/10, 19:03] +91 96706 43576: *करोड़ों की लूट के खुलासे में झोल ही झोल*

*गुजरात के व्यापारी से हुई कौशाम्बी में तीन दिन पहले लूट मामला दर्ज, लूट कितने की हुई बाद में बताएगा व्यापारी*

*कौशाम्बी।* जिले में तीन दिन पहले कार सवार व्यापारी से कई करोड़ की लूट की घटना हुई थी,कार चालक गुजरात का रहने वाला है,लूट कितने की हुई अभी तक नही पता चला सका है,पुलिस ने गुजरात के व्यापारी कार मालिक की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

कोखराज थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले कार सवार से करोड़ों की लूट मामले में नया मोड़ आ गया है,गुजरात के पाटन जिला निवासी व्यापारी अजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है,लूट कितने की हुई है तहरीर में व्यापारी ने बाद में बताने की बात लिखी है,पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर चार अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

कोखराज थाना क्षेत्र में कार सवार व्यापारी का अपहरण कर लूट मामले में प्रयागराज जोन एडीजी प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया था की कार चालक को अगवा कर लूट हुई है,लेकिन पुलिस ने मुकदमा केवल लूट का लिखा,अपहरण का मुकदमा लिखा ही नहीं गया,लूट का लगभग 25 लाख बरामद भी बताया गया लेकिन उसका भी कही जिक्र नहीं है।

व्यापारी के साथ हुई इतनी बड़ी लूट की घटना में कही न कही बड़ा झोल है, जिसके चलते न तो लूट की रकम दिखाई जा रही है और न ही कार चालक के अपहरण की बात तहरीर में है, इतनी बड़ी लूट की घटना के बावजूद पुलिस ने कही भी किसी भी प्रकार की राशि नही दर्शाई है।जिससे मामला बहुत बड़ा लग रहा है,बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।

[04/10, 19:22] +91 99191 96696: *शंभू नाथ कॉलेज की एक छात्रा का हुआ अपहरण*

*एक बालिका समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली*

*धर्म परिवर्तन कराकर बालिका से निकाह करने के प्रयास के चलते हुआ अपहरण*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव की एक बालिका शंभू नाथ कालेज में पढ़ाई करती थी अपने घर से स्कूटी से छात्रा प्रतिदिन संभूनाथ कॉलेज शिक्षा ग्रहण करने जाती थी शिक्षा ग्रहण करने स्कूटी से संभूनाथ कॉलेज जा रही छात्रा का एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाते वक्त रास्ते से बलपूर्वक अपहरण कर लिया गया है मामले में बालिका के पिता ने चरवा पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने एक बालिका समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद बालिका को पुलिस खोज नही सकी है बताया जाता है कि गैर धर्म के लोग बालिका को जबरिया उठा ले गए हैं उसका धर्म परिवर्तन कर निकाह करना चाहते थे एक सप्ताह से बालिका का कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है जिससे परिजन परेशान हैं

गैर धर्म की बालिकाओं के धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने के मामले को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया और उत्तर प्रदेश में लव जिहाद करने वालों को कठोर दंड देने के मकसद से योगी सरकार ने लव जिहाद विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है उसे विधानसभा में पारित कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी लव जिहाद करने वाले लोगों के मंसूबे कमजोर नहीं हुए हैं और उक्त कानून नियम को बलाए ताक पर रखकर धर्म परिवर्तन करा कर बालिका से शादी निकाह करने का प्रयास करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बार-बार कह रही है कि लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं होगी लेकिन उसके बाद भी लव जिहाद की घटनाओं से बालिकाओं के परिजन परेशान हो उठते हैं चरवा थाना क्षेत्र में 7 दिनों पूर्व घर से कॉलेज जा रही एक बालिका को जबरिया उठा ले जाने और धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने की धमकी देने के मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जिससे योगी की पुलिस की कार्यों का अंदाजा लगाया जा सकता है छोटे-छोटे मामले में बुलडोजर चलाने वाली पुलिस लव जिहाद के इस मामले में एक सप्ताह बाद भी रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है खबर लिखे जाने तक बालिका का सुराग नहीं लग सका है

[04/10, 19:22] +91 99191 96696: *बिना रजिस्ट्रेशन के हजारों ट्रैक्टर ट्रालियों का गलत संचालन बन चुकी प्रथा*

*बालू मिट्टी ईट व अन्य कार्यों के परिवहन में लगे बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रॉलियों की जांच के नाम पर होता है ढकोसला*

*कौशाम्बी* जिले की सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रॉलियों बीते कई वर्षो से बेखौफ तरीके से फर्राटा भर रहे हैं बालू मिट्टी ईट सहित विभिन्न वस्तुओं के परिवहन में हजारों ट्रॉलियों बेखौफ सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे ट्रैक्टर की ट्रॉलियों के अवैध संचालन की गवाही दे रहे हैं अवैध वाहनों के संचालन में जिम्मेदार बेखौफ तरीके से धन की वसूली कर अवैध वाहनों के संचालन को बढ़ावा दे रहे हैं बीते दिन कानपुर में ट्रैक्टर की ट्राली के पलट जाने से एक बड़े हादसे के बाद योगी सरकार ने ट्रॉलियों पर सवारियों के सवार होने पर रोक लगा दी है लेकिन सवाल उठता है कि अवैध संचालन पर क्यों नहीं रोक लगाई जा रही है

अवैध तरीके से ट्रॉलियों जे संचालन के मामले में एआरटीओ यातायात पुलिस और थाना पुलिस की भूमिका हमेशा सवालों के घेरे में रही है पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारी दोषियों को दंडित करने के बजाए उनके बचाव में उर्जा लगाते दिखाई पड़ते हैं आखिर इसके पीछे माजरा क्या है आम जनता सब कुछ जानती है जिले की सड़कों पर बगैर परमिट बगैर लाइसेंस के हजारों ट्रैक्टरों में ट्रालियां लगाकर अवैध कार्यों बालू परिवहन ईटा परिवहन मिट्टी परिवहन में ट्रैक्टर की ट्रालियां बेखौफ होकर कई वर्षों से सड़कों पर फर्राटा भर रही है जिनसे आए दिन हादसे होते हैं 6 महीने पहले सराय अकिल क्षेत्र में ट्राली के धक्के से तीन युवकों की मौत हो चुकी है इसके अलावा भी जिले में कई बड़े हादसे हो चुके हैं एआरटीओ विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इन ट्रैक्टर की ट्रालियों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है लेकिन फिर भी सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही है वाहनों के पास वैध चालक नहीं होते हैं लेकिन फिर भी सांठगांठ के चलते इन पर कार्यवाही नहीं होती है आखिर अवैध तरीकों से सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर की ट्रालियों को रोकने की जवाबदेही किसकी है

एआरटीओ की अवैध वाहनों को रोकने की क्या जवाबदेही है लेकिन वह भी व्यवस्था से हटकर अपनी व्यवस्था चलाने में मशगूल है यातायात की व्यवस्था सुचारू चले इसके लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गई है सैकड़ों सिपाही होमगार्ड के जवान व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं लेकिन सड़कों पर दौड़ रहे हजारों ट्रैक्टर की बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रालियां किसी को नहीं दिखाई पड़ रही हैं आखिर किसके संरक्षण में अवैध ट्रैक्टर की ट्रालियां बेखौफ सड़कों पर दौड़ रही हैं थाना पुलिस भी अवैध वाहनों पर कार्यवाही और वाहनों की चेकिंग का बराबर दम भरती है लेकिन सड़कों पर अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रही हजारों ट्रैक्टर की ट्रालिया थाना पुलिस को भी नहीं दिखाई पड़ रही है अवैध वाहनों के संचालन में क्या स्वार्थ छिपा है धीरे धीरे शुरू हुआ संचालन अब अवैध वाहनों का संचालन जिले की प्रथा बन गई है जांच के नाम पर केवल ढकोसले बाजी होती है अवैध संचालन को योगी सरकार को गंभीरता से लेना होगा और इस पर कड़े कानून बनाए जाने की जरूरत है तभी बेकसूर लोगों की मौत पर रोक लगाई जा सकती है

[04/10, 19:22] +91 99191 96696: *सामुदायिक शौचालयों में जमकर हो रही धांधली बाजी*

*सिराथू विकासखंड के उलाचूपुर सहित दर्जनों गांव के सामुदायिक शौचालयों सहित दर्जनों सामुदायिक शौचालय में हेरा फेरी*

*कौशाम्बी* सामुदायिक शौचालयों के नाम पर बीते 2 वर्षों से जिले में जमकर धांधली हो रही है धांधली को रोकने के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कार्यों को सही ठहराने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं जिससे सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा में सुधार नहीं हो सका है इतना ही नहीं चौपट हो चुके सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के दोषियों पर वर्षो बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी है तमाम सामुदायिक शौचालय बनते ही खंडहर में तब्दील हो गए हैं समय पूरा होने के पूर्व ही इन सामुदायिक शौचालयों के पुनःनिर्माण के लिए दोबारा बजट स्वीकृत कर मरम्मत करा दिया गया है सब कुछ मनमानी चल रहा है जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं

सिराथू विकासखंड क्षेत्र के उलाचू पुर सहित दर्जनों गांव में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में जमकर धांधली हुई है शिकायत के बाद भी जांच कर कार्यवाही किए जाने का प्रयास जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों की लागत से पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने कराया था लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी तमाम सामुदायिक शौचालय उपयोग में नहीं आ सका आखिर इस तरह के सामुदायिक शौचालय के निर्माण का क्या उद्देश्य है जो आम जनता के उपयोग में ना आ सके सामुदायिक शौचालय के उपयोग में ना आने से स्वच्छ भारत और स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नहीं पूरा हो सका है खुले में शौच मुक्त गांव नहीं हो सके हैं लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में किए गए घोटाले के मामले में आला अधिकारी उदासीन दिखाई पड़ रहे हैं मानक के विपरीत सामुदायिक शौचालय बनाए जा रहे हैं पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान बेखौफ तरीके से धांधली में लिप्त हैं एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी अपनी पूरी ऊर्जा भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाने में लगा रहे हैं जिले स्तर पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती दिख रही है जिससे उनकी मंशा भी साफ नहीं झलक रही है

पूरे जिले में सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर बीते 2 वर्षों से करोड़ों का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लगातार उदासीन है जिले में दर्जनों सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद भी उपयोग लायक नहीं है अभी तक जिम्मेदारों से निर्माण की रकम वसूली करने की योजना नहीं बनाई गई है इलाके के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक शौचालय में धांधली की जांच कराए जाने और दोषियों को दंडित करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों से सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने की मांग की है

[04/10, 19:22] +91 99191 96696: *यज्ञ हवन के साथ देवी मंदिरों में हुआ विशाल भंडारा*

*कौशांबी* नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिनों तक लगातार देवी पंडाल और देवी मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चन आरती प्रसाद वितरण कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है पूरे जिले के कस्बे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित देवी पांडाल में माता की प्रतिमाएं भक्तों ने स्थापित कर पूजा अर्चना किया देवी मंदिरों में भी भक्तों ने 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मां का जयकारा लगाते रहे मां के जयकारे से पूरा जनपद गुंजायमान हो रहा है नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को देवी पंडाल और देवी मंदिरों में यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विश्व के कल्याण के लिए भक्तों ने प्रभु को प्रसन्न किया देवी पंडाल और देवी मंदिरों में भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया मंझनपुर के दुर्गा मंदिर के यज्ञ में हजारों भक्तों ने आहुति देकर विश्व के कल्याण की कामना की इसी तरह कड़ा धाम स्थित माता शीतला के धाम में लाखों भक्तों ने माता का दर्शन पूजन किया है पूरा जनपद मां दुर्गा की आराधना में लीन रहा महिला पुरुष छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े भी मां का दर्शन पाने को आतुर दिखाई पड़ रहे थे

नवरात्रि के 9 दिन तक पूरे जिले में मां के जयकारे गूंजते रहे सुबह 5:00 बजे से देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुंचने लगती थी और भक्त मां के पूजा अर्चन मे मगन दिखाई पड़ते थे देर रात तक मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ हवन कीर्तन भजन का आयोजन जिले के प्रत्येक देवी मंदिरों और देवी पंडालों में भक्तों द्वारा किया गया है भरवारी मंझनपुर करारी मूरतगंज पुरामुफ्ती मनौरी काजीपुर सराय अकिल अझुवा सैनी पश्चिम सरीरा टेढ़ी मोड़ कोखराज टेवा समदा ओसा नारा चरवा काजू चायल हररायपुर इमामगंज गुलामी पुर सिराथू सैनी कड़ा देवीगंज दारानगर आदि क्षेत्रों में भक्तों द्वारा देवी प्रतिमाएं स्थापित कर 9 दिनों तक लगातार कीर्तन भजन पूजन आरती प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किय गया है

[04/10, 19:22] +91 99191 96696: *प्रभु श्रीराम के चरित्र के बजाय रामलीला मंच पर परोसी जा रही अश्लीलता*

*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* हिंदू धर्म के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृत सभ्यता से जागृत करने के उद्देश्य से रामलीला मंच पर प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र का वर्णन किए जाने के लिए रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन बदलते परिवेश में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी प्रभु श्री राम के चरित्र को देखने के बजाय फूहड़ता पूर्ण डांस को देखने में अधिक उतावले दिखाई पड़ते हैं पश्चिम शरीरा स्थित रामलीला मंच पर आधी रात को कलाकारों द्वारा अश्लील गाने और नृत्य परोसे जा रहे हैं जिसका लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा करना शुरू कर दिया है रामलीला मंच पर अश्लीलता परोसे जाने के समय मौके पर कमेटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद है पश्चिम शरीरा के रामलीला मंच पर मंचन कर रहे कलाकारों की फूहड़ता का कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध नहीं किया है बल्कि अश्लील नृत्य का लुफ्त वह भी उठा रहे हैं आखिर प्रभु श्रीराम के चरित्र के बजाय अश्लीलता पूर्ण नृत्य परोस कर धर्म संस्कृति और सभ्यता को क्यों बर्बाद करने में कमेटी के पदाधिकारी लगे हैं क्षेत्र के लोगों ने अश्लीलता परोसने वाले मंच के कलाकारों और रामलीला पदाधिकारियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इन्हें मंच से बाहर करने की मांग की है लोगों ने कहा कि युवा पीढ़ी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा और रामलीला मंच पर अश्लीलता का प्रोग्राम तत्काल बंद किया जाना चाहिए

[04/10, 20:12] +91 6392 177 313: *पवारा गांव में दो दिवसीय मेला संपन्न*

*करारी कौशाम्बी* करारी क्षेत्र के पवारा गांव में दो दिवसीय मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ है ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला पुरुषों ने मेले का लुफ्त उठाया है मेले के आकर्षण साज-सज्जा और खाने पीने की दुकान मेले की शोभा बढ़ा रहे थे

बताते चलें कि कुवार नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष अष्टमी और नवमी के पर्व पर पवारा गांव के मंदिर पर मेले का भब्य आयोजन किया जाता है परंपरा के अनुसार नवरात्र के अष्टमी और नवमी को मंदिर में मेले का आयोजन इस वर्ष भी किया गया जिसमें हजारों महिला पुरुष बच्चे मेले में शामिल हुए और मेले का लुफ्त उठाया मेला आयोजन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव कक्कू बाबा की अहम भूमिका थी मेला को सकुशल संपन्न कराने में संदीपन घाट के अध्यक्ष शिव बाबू चौरासिया मामा जी आलोक श्रीवास्तव,महेश भारत लवकुश कुशवाहा अरविंद कुशवाहा पूजेरी आदि लोग मेले की व्यवस्था को देखकर मेला को सकुशल संपन्न कराया मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.