कौशाम्बी04अक्टूबर*पिपरी थानाध्यक्ष ने भारी पुलिसबल के साथ मनौरी में फलैग मार्च निकाला*
*मनौरी कौशांबी* पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना के कुशल निर्देशन में आज दशहरा के मद्देनजर मनौरी बाजार में पिपरी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार की अगुवाई में चायल चौकी इंचार्ज अयोध्या कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस जवानों के साथ पूरे नगर में फ्लैगमार्च निकाला और नगर के लोगो से कुशलक्षेम पूछा आम जनता को भरोसा दिलाया कि इस वर्ष दशहरा शान्ति पूर्वक संपन्न कराएंगे
मनौरी भ्रमण के दौरान थानेदार ने मनौरी श्री रामलीला समिति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया जिसमे मेला संरक्षक गण शंभू लाल केसरवानी,राधेश्याम केसरवानी, रवि केसरवानी शरद गुप्ता उर्फ रिंकू सेठ, सुधीर कुमार केसरवानी (व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष) ,संजीव कुमार केसरवानी ( मेला मंत्री),मेला अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी,उमेश कुमार दीपू ( प्रबंधक),राकेश कुमार केसरवानी(वरिष्ट उपाध्यक्ष), सुनील साहू (मेला उपाध्यक्ष), बलराम साहू,धीरेंद्र कुमार पप्पू भैया,अवधेश कुमार केशवानी सहित नगर के तमाम व्यापारी मेला पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है