कौशाम्बी03सितम्बर24*तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला*
*मनौरी कौशाम्बी*: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व0 हरिश्चंद्र पासी अपने घर के नजदीक नरईया तालाब में सोमवार को 3 बजे मछली मारने गया था ,इसी दरमियान तालाब में नहाते वक्त वह तालाब में डूब गया , प्रत्यक्ष दर्शियो ने तालाब में खोजने का बहुत प्रयास किया लेकिन नही खोज पाए तब जाकर पुलिस को सूचना दिए ,चायल चौकी इंचार्ज प्रमेश कुमार और सैयद सरावा चौकी इंचार्ज विपलेश कुमार अपने हमराहियो के साथ मौके पर बराबर मौजूद रहे ,एसडीआरएफ की टीम तालाब में युवक को खोजती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी अंततः कड़ा धाम और कुरई के गोताखोरो ने ।मंगलवार को 3 बजे दिन में युवक को खोज निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी, पुलिस लिखापढ़ी करके पी एम के लिए भेज दिया
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं