July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी03फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[03/02, 8:28 PM] +91 99193 97657: *ब्रेकिंग न्यूज़ – कौशाम्बी*

?? *बहुजन समाज पार्टी का हो सकता है बड़ा फायदा।*

?? *सपा के हाथ से मंझनपुर सीट निकल न जाए रूठने मनाने में।*

?? *समाज वादी पार्टी में एक बार फिर से आपसी बगावत शुरू हो गई है।जिस तरह से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हुआ था।*

?? *वायरल वीडियो को देखकर हाल ही में हुए सदर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव याद आ जायेगा ।*

?? *252 विधानसभा सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सपा कार्यालय में आधा दर्जन वरिष्ठ जुझारू कद्दावर नेता कहे जाने वाले नदारद रहे।*

[03/02, 8:49 PM] +91 99191 96696: *महिला वन स्टाप सेंटर से बालिका गायब*

*सुरक्षा के नाम पर महिला सिपाही पीआरडी के जवान सेंटर मैनेजर सहित तमाम लोगों की सरकार ने लगाई है कड़ी ड्यूटी*

*बालिका के गायब होने के मामले में दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पीड़ित बालिकाओं को सुरक्षा और संरक्षण देने उन्हें आश्रित करने खाना-पीना भोजन आदि की व्यवस्था के नाम पर सरकार ने महिला वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की है कौशांबी जिले का महिला वन स्टॉप सेंटर संयुक्त जिला चिकित्सालय की दूसरी मंजिल पर संचालित हो रहा है महिला वन स्टॉप सेंटर के संचालन की व्यवस्था के लिए महिला सिपाहियों पीआरडी के जवान ऑफिस स्टाफ चपरासी मैनेजर सहित भारी भरकम सरकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है लेकिन गजब तो तब हो गया जब महिला वन स्टाफ सेंटर के कार्यालय में चार दिन पहले पहुंची एक बालिका रहस्यमय हालत से गायब हो गई है इस संबंध में जब जिला प्रोवेशन अधिकारी राजनाथ राम से बात की गई तो उनका कहना है कि महिला खिड़की की सरिया तोड़कर दो मंजिल ऊपर छत से कूद कर फरार हो गई है लेकिन उनकी यह बात हजम नहीं हो रही है खिड़की जमीन से 20 फुट ऊपर लगी है और किसी संसाधन के बगैर बालिका का सरिया को तोड़ देना और 20 फुट नीचे कूदकर फरार हो जाना यह कतई संभव नहीं लगता है बालिका के फरार होने के मामले में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजनाथ राम महिला पुलिस कर्मियों पीआरडी के जवान सेंटर मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को दोषी मानते हैं लेकिन अभी तक किसी दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई है

बताते चलें कि करारी थाना क्षेत्र के बराई बंधवा गांव की प्रियंका देवी महिला वन स्टॉप सेंटर जिला अस्पताल मंझनपुर में चार दिन से आश्रित थी लेकिन महिला वन स्टॉप सेंटर की अव्यवस्था लापरवाही के चलते या किसी अन्य कारण से बालिका वहां से गायब हो गई है बालिका जिस युवक से प्रेम करती थी वह युवक लंबे समय से जेल के सलाखों के पीछे बंद है जिससे अपने प्रेमी के साथ बालिका के भाग जाने की भी आशंका पूरी तरह से खत्म हो गई है लेकिन उसके बाद भी लापरवाह महिला पुलिसकर्मियों के दबाव में करारी पुलिस ने बालिका के प्रेमी के घर में दबिश देकर परिजनों से अभद्रता कर गायब बालिका को हाजिर करने के निर्देश दे डाला है सवाल उठता है कि जिसका बेटा बालिका के प्रेम में जेल में बंद हो वह उस बालिका को कैसे खोज पाएगा इस सवाल के उत्तर पर अधिकारी निरुत्तर हो जाते हैं

[03/02, 8:49 PM] +91 99191 96696: *पूर्व चेयरमैन ने थामा भाजपा का दामन*

*कौशाम्बी* कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अझुवा नगर पंचायत से कई बार चेयरमैन निर्वाचित ओमप्रकाश कुशवाहा बीते चुनाव में कुछ दिनों के लिए उन्होंने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का दामन थाम लिया था लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी और राजा भैया की जनसत्ता पार्टी की नीतियों से नफरत होने लगी और उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं ओमप्रकाश कुशवाहा के भाजपा में शामिल होते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं को चिढ़ होने लगी है ओमप्रकाश कुशवाहा के भाजपा में जाने के बाद उन्हें अपना बड़ा जनाधार खिसकता दिखाई पड़ रहा है क़द्दावर सपा नेता व पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत अझुवा ओमप्रकाश कुशवाहा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है और अबकी बार 300 के पार बीजेपी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी

[03/02, 8:49 PM] +91 99191 96696: *12 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र*

*कौशाम्बी!* सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2022 नामांकन के तीसरे दिन सपा सहित 12 लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है! जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी सहित 12 अन्य लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है! इससे नामांकन पत्रो की संख्या अब तक 63 हो गई है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.